विवाह, स्वास्थ्य, नौकरी, व्यापार, धन-सम्पत्ति, मकान, वास्तु, कोर्ट-कचहरी, संतान, शिक्षा, उन्नति, पारिवारिक दिक्कतें, कुंडली मिलान, विदेश निवास या यात्रा, करियर आदि से जुड़ी सभी समस्याओं के सटीक उपाय जानें लाल किताब गुरु आचार्य पंकज धमीजा जी से।
संपर्क करें - +91 8384874114 / 9258758166

तुला राशिफल 2021

Yearly Tula (Libra) Rashifal 2021

वर्ष 2021 तुला राशिफल के अनुसार जातकों के लिए बेहतर जाएगा। वर्ष के आरंभ में आपको कई परेशानियों व समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है किंतु समय की चाल के साथ ये सभी प्रतिकूलताएं, अनुकूलताओं में बदलती नजर आएंगी। प्रेम संबंध, पारिवारिक व शिक्षा क्षेत्र में आपको शुरुआत में  संभल कर चलने की आवश्यकता है, किंतु अंत तक आप सभी प्रेम संबंध में मधुरता, पारिवारिक जीवन में एकता व शिक्षा क्षेत्र में सफलता चरम पर बैठी नजर आएँगी। आपको इस बीच भगवान सूर्य की आराधना करनी होगी व अपनी मेहनत में वृद्धि कर तन्मयता पूर्वक लक्ष्य को भेजने हेतु प्रयासरत रहना होगा।

प्रेम संबंध

तुला राशि के जातकों के लिए प्रेम संबंधों के दृष्टिकोण से यह वर्ष कुछ विपरीत परिस्थितियों को उत्पन्न करता नजर आएगा। जो लोग पहले से अपने पार्टनर से मिल चुके है, उनके बीच इस वर्ष बहुत सी तकरार आ सकती हैं जिसके चलते पूरे वर्ष आप दोनों एक-दूसरे की कई छोटी-छोटी बातों से परेशान रहेंगे। इस वर्ष आप दोनों के बीच अविश्वास की दीवार कठोरता पूर्वक खड़ी हो सकती है जिसको आपको इस वर्ष अपने मध्य से हटाना होगा ताकि आगे भविष्य में यह आपके मध्य अनबन ना पैदा होने दे। इसके लिए आपको एक-दूसरे की छोटे से छोटे कार्यों में सहायता करनी होगी व एक-दूसरे के निर्णयों पर सहमति देकर गलत निर्णयों को सही बताना होगा जिससे आपके मध्य कोई तीसरा जन्म ना ले सके। जो लोग अभी तक अपने प्रेमीजन से नहीं मिले हैं, यह वर्ष उनके लिए निराशा से पूर्ण रहेगा क्यूंकि इस वर्ष उन्हें अपने प्रेमी का इंतज़ार करना होगा। वे इस साल अपने साथी से मिलने में असक्षम रहेंगे।

करियर

तुला राशिफल के अनुसार यह साल आपके लिए बहुत ही उत्तम रहेगा। इस वर्ष जो लोग अपने करियर को बनाने हेतु चिंतित व परेशान रहते हैं, उनके लिए यह वर्ष आशाओं से पूर्ण रहेगा व जो लोग करियर क्षेत्र में अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाना चाहते हैं, उनके लिए भी यह वर्ष अनुकूल परिस्थितियों को उत्पन्न करेगा। करियर क्षेत्र में तुला राशि के सभी जातकों को सफलता प्राप्त होगी जिसके चलते मार्च माह के आरंभ होते ही आपको नौकरी मिल सकती है, साथ ही आपको जल्द ही उसमे पदोन्नति होती भी नजर आएगी जिसके चलते आपको भारी लाभ भी होगा। समाज में मान-सम्मान से लेकर धन अर्जन तक आपको सभी में लाभ होगा। आपकी राशि में गुरु ग्रह का शुभ दृष्टि प्रदान करने से आपके जीवन में करियर क्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा और आपके जीवन और भी कई परिवर्तन हेतु इस वर्ष आपको सफलतम फल प्रदान करेगा।

शिक्षा

शिक्षा के क्षेत्र में यह वर्ष मिले-जुले परिणामों वाला रहने वाला है। इस वर्ष अपने जीवन में सफलता पाने हेतु आप काफी प्रयासरत रहेंगे जिसके चलते आप कई लक्ष्य स्थापित भी करेंगे। किंतु इस वर्ष कुछ प्रतिकूलताओं के कारण आप उनको पाने में सक्षम नहीं होगे, या कह सकते हैं सफल नहीं होंगे।

इस वर्ष आपको अपने द्वारा की गई मेहनत वे परिश्रम के अनुसार फल की प्राप्ति नहीं होगी। इस वर्ष आप बीते कुछ वर्षों से कई जयादा मेहनत तो करेंगे, किंतु इस वर्ष आपकी मेहनत या आपकी किस्मत आपके साथ नहीं होगी जिस कारण आप अपने लक्ष्य को पाने में असफल रहेंगे। किंतु आपको इसकी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्यूंकि आपकी मेहनत इस वर्ष नहीं तो अगले वर्ष जरूर सफल होगी और आप निश्चित ही लक्ष्य पर विराजमान होंगे। कहते है ईश्वर के घर देर है अंधेर नहीं, इसलिए आपको अपनी मेहनत को निरंतर करते रहना है और सफलता खोज में हांथ पैर चलते रहने हैं।

इस वर्ष आपको कुछ अनुकूलताओं को लाने हेतु भगवान सूर्य की आराधना करनी होगी जिसके चलते अपनी शिक्षा संबंधी रूखे भविष्य को सुधारने व सफल होने हेतु आपकी सहायता कर सके।

स्वास्थ्य

स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह साल शरुआत में आपके लिए संकट को बुलावा दे सकता है जिसके चलते आपको बहुत से बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। किंतु मंगल ग्रह के दृष्टि बाधित होने से आपके स्वास्थ्य में निर्मलता आएगी। मंगल ग्रह की कुदृष्टि के कारण जो जातक बहुत दिनों से बीमार हैं, या स्वास्थ्य नरम चल रहा हैं, उन्हें वर्ष के आरंभ माह में सावधानी व सचेत रहने की आवश्यकता है क्यूंकि जनवरी से मार्च माह तक आपकी बीमारी में वृद्धि होने की सम्भावना है। इसके फलस्वरूप आपको चिकित्सालय के भी चक्कर लगाना पड़ सकते है। इसलिए आपको इस वर्ष अपना पूरा ध्यान स्वास्थ्य पर देना होगा। आपको मार्च के बाद स्वयं ही अपनी स्तिथि में सुधार दिखता नजर आएगा और आप उसके उपरांत हष्ट-पुष्ट नजर आएंगे। जीवन में आयी सभी बड़ी-बड़ी बीमारियां बढ़ते समय के साथ समाप्त होती जाएंगी जिससे आपके स्वास्थ्य में भी शिथिलता आएगी।

पारिवारिक

पारिवारिक दृष्टिकोण से आपके लिए वर्ष 2021 अपने परिवार जनों से कुछ दूरियां बनाते नजर आएगा। आप अपने माता-पिता व रिश्तेदारों से दूर हो सकते हैं जिसके चलते आपको अकेलेपन में अपना जीवन यापन करना होगा। यह समय आपको अकेले में अपने जीवन यापन करके के कई शिक्षा प्रदान करेगा, साथ ही आपको अपने लक्ष्य की ओर केंद्रित करेगा। यह सब साल के आरंभ से मध्यांतर तक बना रहेगा। किंतु आपको कोई विशेष चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, चूँकि ये वर्ष अंत तक आप सभी परिवारजनों को एकत्र खुशियों का पात्र बनाएगा। बिछड़ने का गम जहाँ यह साल आपको देगा, तो वहीं यह वर्ष ही आपको अपने सभी निकटतम सदस्यों के समीप लाने का कार्य भी करेगा ।

धन

धन के दृष्टिकोण से यह वर्ष आपके लिए बहुत ही उत्तम साबित हो सकता है। इस वर्ष आपको व्यापार व कार्यक्षेत्र में अनंत धन की प्राप्ति हो सकती है। जो लोग बहुत दिनों से अपने व्यापार व कार्य क्षेत्र को बढ़ाना चाहते हैं, उनके लिए यह वर्ष नए अवसर प्रदान करेगा जो बहुत ही शुभ व मंगलकारी सिद्ध होंगे। इस वर्ष आपको आपका अटका हुआ धन भी स्वयं ही बिना किसी मशक्कत के आसानी पूर्वक मिल मिल सकता है।

जो लोग कई वर्षों से अपने धन को अर्जन हेतु प्रयासरत है और उसमें निरंतर असफल हो रहे हैं, उनके लिए ये वर्ष अति उत्तम है। वे इस वर्ष अपने द्वारा किए गए परिश्रम से कई जायदा धन अर्जित करेंगे व जो कार्य धन के कारण रुके हुए थे अथवा जिनमे परेशानियां आ रही थी, इस वर्ष सभी कार्य सरलता पूर्वक निपट जाएंगे। कुल मिलाकर यह वर्ष आपके ऊपर धन की वर्षा करेगा। बस आपको अपने धन को बहुत ही सावधानी पूर्वक सही दिशा में लगाना होगा, तभी आपके द्वारा कमाए गए धन का महत्व आपके जीवन में प्राप्त होगा, वरना वह जल्द ही आपके हाथो से दूर जाता दिखेगा।

घर

इस वर्ष आप घर व मकान बनाने हेतु प्रायसरत रहेंगे। इस वर्ष मार्च माह के उपरांत घर की ओर रुख बनाएंगे और उसको खरीदकर व बनवाकर अपने घर वालों को रहने हेतु नया स्थान प्रदान भी कर सकते हैं। वर्ष 2021 में सूर्य के मेश राशि में जाने से तुला राशि के जातकों के लिए घर बनाने व खरीदने की दृष्टिकोण से बहुत ही उत्तम रहेगा। किंतु आपको इस बीच ध्यान देना होगा कि आपकी प्रमुख कामनाएं व इच्छाएं व जरूरतें क्या है, आपको इन सब में से निर्णय लेना है कि घर बनवाना हमारी प्राथमिकता है या नहीं, क्यूंकि इस कारण आपकी कई और इच्छाएं अपूर्ण हो सकती हैं। इसलिए आपको बहुत ही सोच-समझकर अपने भविष्य के लिए निर्णय लेना होगा। इस वर्ष आपको फिजूलखर्ची व अधिक खर्च से बचना होगा, नहीं तो आपको आने वाले दिनों में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इन सभी परेशानियों से निजात पाने हेतु प्रातः काल उठकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दें, इससे आपकी परेशानियां स्वतः ही समाप्त हो जाएंगी।

संतान

संतान पक्ष की ओर से वर्ष 2021 बहुत ही सुखद रहेगा, क्यूंकि इस वर्ष आपके जीवन में खुशहाली स्वरूप दिव्य रत्न की प्राप्ति हो सकती है। आप इस वर्ष अपनी संतान के बारे बहुत अधिक सोचेंगे जिसके चलते वह भी उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होगी। जो लोग पहले से ही माता पिता बन चुके है व जो लोग अभी अभी नए बंधन में बंधे है, वे भी इस वर्ष अपनी संतान को जन्म देने के बारे में विचार कर सकते हैं।

जो लोग अपनी संतान से बहुत दूर रहते है व उनके प्रति बहुत ही चिंतित रहते है, इस वर्ष आपकी सभी परेशानियां समाप्त हो जाएंगी। इस वर्ष गर्भवती महिलाओं को ज्यादा क्रोधित एवं ज्यादा सोचने से बचना चाहिए। जिस भी स्तिथि में आप अपना जीवन यापन कर रहे है, आपको सामान्यतः अपने को बनाए रखना है, नहीं तो आपके व्यवहार का परिदृश्य आपके नवजात शिशु में दिखाई देगा। इसलिए आपको अपने व्यवहार, अपनी प्रतिक्रिया व स्वभाव पर नियंत्रण करने की आवश्यकता है।

दांपत्य जीवन

इस वर्ष जातकों के लिए दांपत्य जीवन की बात करे तो यह वर्ष अनुकूल पूर्वक गुजरता नजर आएगा क्यूंकि इस वर्ष आपके बीच स्नेह, प्रेम,सद्भाव व पूर्ण विश्वास की दीवार मजबूती से ढाल बनकर खड़ी रहेगी जिसके चलते आपके जीवन में आने वाले सभी अराजक तत्व, गलतफहमी व दिक्कतें पैदा करने में असफल रहेंगे जिस कारण आप दोनों ही एक-दूसरे के साथ मस्त मग्न होकर ही जीवन यापन करेंगे। इस बीच छोटे-मोटे झगड़े आपके मध्य बने रहेंगे किंतु आपको यह एक-दूसरे के साथ बातचीत करके समाप्त करने का प्रयास करना है। किसी दूसरे व्यक्ति का विश्वास किए बिना अपने साथी पर विश्वास बनाये रखना है और उनसे सुनी हुई सभी बातों को साझा करना है जिससे आपके बीच मधुर संबंध स्थापित हो सके।

आपको एक-दूसरे के प्रति अपनी जिम्मेदारी के साथ प्रत्येक व्यवहार को साझा करना होगा, तभी आप एक-दूसरे को बहुत ही अच्छी तरह से समझ सकते हैं।

निष्कर्ष

कुल मिलाकर वर्ष 2021 तुला राशि के जातकों के लिए काफी बेहतर जाने वाला है। व्यापार व कार्य क्षेत्र की बात करें तो यह बहुत ही उत्तम वर्ष रहेगा। ये वर्ष आपको करियर व शिक्षा क्षेत्र में नए-नए अवसर प्रदान करेगा। आपको इस वर्ष अपने द्वारा की गई मेहनत का बेहतर फल प्राप्त होगा, साथ ही करियर क्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा जिसके चलते जल्द ही कहीं नौकरी मिलेगी और उसमे भी आपको पदोन्नति के अवसर मिलेंगे। किंतु यह वर्ष परिवार के सुख से आपको वंचित रख सकता है। आपको अपने परिवारजनों से दूर रहकर एकाकीपन में अपने जीवन के कुछ कठिन पलों को गुजारना गुजरना होगा। यह वर्ष आपको जीवन के बहुत ही मूल महत्व तत्वों व शिक्षाओं से अवगत कराएगा। इस वर्ष आप एकाकीपन में जीना सीखकर लक्ष्य को पूर्ण करने में सक्षम होंगे व इसी वर्ष के अंत में आप पूर्णतः लक्ष्य भी प्राप्त करेंगे और जीवन के शिखर पर विराजमान होंगे।


बाकी राशियों का वार्षिक राशिफल जानें


मेष 2021
Mar 21 - Apr 20

वृषभ 2021
Apr 21 - May 21

मिथुन 2021
May 22 - Jun 21

कर्क 2021
Jun 22 - Jul 22

सिंह 2021
Jul 23 - Aug 21

कन्या 2021
Aug 22 - Sep 23

तुला 2021
Sep 24 - Oct 23

धनु 2021
Nov 23- Dec 22

मकर 2021
Dec 23- Jan 20

कुंभ 2021
Jan 21 - Feb 19

मीन 2021
Feb 20 - Mar 20