अंक ज्योतिष

Numerology Ank Jyotish


Numerology in Hindi

अंक ज्योतिष ज्योतिष शास्त्र का एक अहम भाग है जिसके माध्यम से जातक स्वयं से जुड़ी अनेको जानकारियां हासिल कर सकता है। ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष का महत्व जातकों की राशि के स्वरूप है।

जिस प्रकार हम जातकों की राशि के द्वारा उनसे जुड़े अनेकों तथ्यों को जानकर समझ पाते हैं एवं समस्याओं के निदान भी निकाल पाते हैं, उसी प्रकार अंक ज्योतिष के माध्यम से भी जातक के जीवन से जुड़ी अनेकों तथ्यों की जानकारियां मिलती है जिससे उनके जीवन में घटित होने वाली घटनाओं, आने वाली परेशानियों व समस्याओं आदि का निदान भी निकाला जाता है।

यहां हम आपके अंक ज्योतिष के माध्यम से व्यक्ति के मूलांक भाग्यांक की बात करेंगे। जिसमें हम 1 से लेकर 9 तक अर्थात सभी अंकों के मूलांक व भाग्यंक वाले जातकों के दैनिक जीवन के संबंध में बताएंगे जिससे कि आप अपने मूलांक व भाग्य के अनुसार आप अपने दिन की बारे में जानकर उचित तौर तरीके से अपने दिन को शुभ बना सकेंगे।