विवाह, स्वास्थ्य, नौकरी, व्यापार, धन-सम्पत्ति, मकान, वास्तु, कोर्ट-कचहरी, संतान, शिक्षा, उन्नति, पारिवारिक दिक्कतें, कुंडली मिलान, विदेश निवास या यात्रा, करियर आदि से जुड़ी सभी समस्याओं के सटीक उपाय जानें लाल किताब गुरु आचार्य पंकज धमीजा जी से।
संपर्क करें - +91 8384874114 / 9258758166

Mercury Transit 2021: 11 मार्च बुध करेंगे राशि परिवर्तन, 4 राशियों के जातकों के लिए रहेगा समय बेहद कठिन

Mercury Transit in Aquarius (Kumbh) on 11 March 2021, Know its effect on all Zodiac Signs

ज्योतिष शास्त्र संपूर्णतया ग्रह गोचर अथवा ग्रह की चाल परिवर्तन, राशि परिवर्तन आदि पर निर्भर करता है। ग्रहों की चाल में आने वाले परिवर्तन या फिर ग्रहों की गतिविधियों में आने वाले परिवर्तन सीधे-सीधे अपना असर सभी 12 राशियों तथा उनके जातकों पर परिलक्षित करते हैं। ऐसे में ग्रहों की गतिविधियां जातकों के लिए महत्वपूर्ण हो जाती हैं।

ब्रह्मांड में कुल नौ ग्रह हैं जिसमें से बुध को युवराज की संज्ञा दी जाती है। बुध को वाणी, बुद्धि, विवेक, संचार कौशल आदि से जोड़कर देखा जाता है। जिन भी जातकों का बुध ग्रह मजबूत होता है, उन जातकों के अंदर एक बेहतरीन संचार कौशलता देखने को मिलती है, साथ ही ऐसे जातक लोगों के मध्य आकर्षक रहते हैं। इनकी बौद्धिक क्षमता बेहतरीन होती हैं।

बुध ग्रह मिथुन राशि एवं कन्या राशि के अधिपति ग्रह माने जाते हैं जो कि मीन राशि में नीच राशिगत तथा कन्या राशि में उच्च राशिगत माने जाते हैं। हालांकि बुध की गतिविधियों में आने वाले परिवर्तन व अन्य परिवर्तन आदि सभी 12 राशियों पर अपने प्रभाव दर्शाते हैं।

बुध की नियमित काल अवधि के अनुसार चाल परिवर्तन व राशि परिवर्तन आदि के मध्य 11 मार्च यानी आज दोपहर 12 बजकर 28 मिनट पर ग्रहों के राजकुमार बुध अपनी राशि परिवर्तित करने जा रहे हैं। बुध मकर राशि मे अपने गोचर की कालावधि पूर्ण कर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे जिसका प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से प्रभाव सभी 12 राशियों के जातकों के ऊपर परिलक्षित होगा।

तो आइए जानते हैं सभी 12 राशियों पर बुध के परिवर्तन का पड़ने वाला प्रभाव।

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए बुध का राशि परिवर्तन मिले-जुले परिणाम दर्शायेगा। हालांकि कुछ विषय वस्तु को लेकर यह आपके लिए काफी सुखद व शानदार रहने वाला है, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ तथ्यों को लेकर यह आपके लिए चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां उत्पन्न करेगा। किंतु इन सबके मध्य बुध के राशि परिवर्तन के कारण आप स्वयं को साहस और आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे। वहीं कोर्ट कचहरी आदि से जुड़े मसलों को लेकर समय आपके लिए प्रतिकूल स्थिति उत्पन्न कर सकता है। इस दौरान आर्थिक विषय वस्तु को लेकर आपको अधिक सजग रहने की आवश्यकता है, आपके नुकसान होने के आसार नजर आ रहे हैं। आपके गुप्त शत्रु भी इस समय प्रभावी होंगे, अतः उनसे भी संभल कर रहें। इस दौरान आपके ऊपर आलस्य हावी हो सकता है।

ये भी देखें: बुध ग्रह शांति पूजा करवाएं पौराणिक विधि द्वारा (9000 मंत्र जाप सहित)

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध के इस गोचर के दौरान विभिन्न प्रकार के सुखद व शुभकारी परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। कारोबारियों के लिए बुध के इस राशि परिवर्तन का प्रभाव बहुत बेहतर नहीं रहेगा। हालांकि इस दौरान यदि आप किसी नये सौदे, असाइनमेंट आदि हेतु साइन करना चाहते हैं, तो इसके लिए समय आपका अनुकूल रहने वाला है। रोजगार व कार्यक्षेत्र को लेकर आपके द्वारा किए गए सभी प्रयासों के सफल एवं सार्थक होने के आसार नजर आ रहे हैं। विद्यार्थियों के लिए भी समय काफी अनुकूल है। प्रतियोगिता परीक्षा आदि में यदि आप बैठ रहे हैं, तो आपको कामयाबी की प्राप्ति होगी। आप अपनी मेहनत में कमी ना आने दें। इस दौरान आपके द्वारा लिए गए निर्णय की सराहना करेंगे। आपको आपके उच्च अधिकारियों की ओर से सहयोग भाव देखने को मिल सकता है।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए यह गोचर अत्यंत ही शुभकारी व सुखमय परिणाम लाने वाला है। इस दौरान आपका धार्मिक क्रियाकलापों के प्रति काफी रुझान बढ़ेगा, आप पूजा-पाठ जैसे कार्य में अपना काफी समय व्यतीत करेंगे। आप जिन भी कार्यों की शुरुआत करेंगे, उन कार्यों के कामयाब होने के आसार नजर आ रहे हैं। यदि आप किसी नए कारोबार आदि की शुरुआत के संबंध में विचार कर रहे हैं, तो उसमें भी आपको सफलता एवं लाभ की प्राप्ति होगी। कुछ जातक को संतान प्राप्ति अथवा प्रादुर्भाव आदि के योग हैं। यदि इस दौरान आपके विदेश से जुड़े कोई कार्य अटके पड़े हैं, तो वे बन जाएंगे। विदेशी नागरिकता आदि हेतु भी समय काफी अनुकूल व बेहतरीन रहने वाला है।

कर्क राशि

बुध के राशि परिवर्तन का प्रभाव कर्क राशि के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल परिणाम दर्शा सकता है, अतः इस दौरान आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी सजग रहने की आवश्यकता है। हालांकि इन सबके अतिरिक्त आप अपने अंदर जोश, उत्साह व अदम्य साहस महसूस करेंगे जिस वजह से आप हर प्रकार के संकटों और बाधाओं से लड़कर सफलता की प्राप्ति करने में सक्षम रहेंगे। वहीं इस दौरान पेट से संबंधित तकलीफ बढ़ सकती है, इसलिए अपने खान-पान में स्वास्थ्यवर्धक तथ्यों को शामिल करें। आर्थिक विषय वस्तु को लेकर समय मध्य रहने वाला है। घर परिवार के वरिष्ठ जनों के साथ नोकझोंक हो सकती हैं। न्यायालय से सम्बंधित तथ्यों को लेकर समय बहुत बेहतर नहीं रहेगा।।

आगे पढ़ें बाकी राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में...