दैनिक राशिफल 20 जून 2020

Dainik Rashifal 20 June 2020 Horoscope

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आपका मन प्रसन्न रहेगा। आज सभी कार्य आपके अनुसार ही संपन्न होंगे। आपको बढ़िया भोजन करने का अवसर प्राप्त होगा। दोस्तों के साथ कुछ बेहतरीन लम्हे बिता सकते हैं। शाम को आपका कोई लैपटॉप या मोबाइल वगैरह खराब हो सकता है जिस वजह से कुछ देर के परेशानी उत्पन्न हो सकती है।

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए दिन बढ़िया रहेगा, किंतु घर-परिवार को लेकर थोड़ा तनावग्रस्त रह सकता है। हालांकि कारोबार की स्थिति बेहतर होने की वजह से आपका मन खुश होगा। आज आप अपने कार्यक्षेत्र में लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहेंगे। पारिवारिक कलह-क्लेश के मामले में जीवनसाथी का हस्तक्षेप सकारात्मक प्रभाव दर्शायेगा, वहीं प्रेम जीवन हेतु दिन खुशनुमा बना रहेगा।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए दिन थोड़ा उतार-चढ़ाव से युक्त हो सकता है। किसी बात को लेकर आप गहन चिंतन की स्थिति में हैं जो मानसिक तनाव का रूप ले सकता है। यह आपके स्वास्थ्य को भी प्रभावित करेगा। कार्यक्षेत्र हेतु धन बढ़िया है, आप लगन से कार्य करेंगे। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के लिए समय खुशनुमा रहेगा, किसी बात को लेकर थोड़ी प्रेम से भरी नोकझोंक हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें: राशि अनुसार रत्न जो खोलेंगे आपकी बंद किस्मत

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए आर्थिक मामलों में दिनमान कुछ ठीक नहीं है। एक तरफ आपकी आमदनी में वृद्धि होगी, तो वहीं दूसरी तरफ आपके व्यय में भी बढ़ोतरी होगी। हालांकि आज आप अपने ऊपर मानसिक दबाव नहीं डालेंगे जिस वजह से आपका मन खुशमिजाज रहेगा। कारोबार में बेहतरीन परिणाम प्राप्त होंगे।

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए दिन उतार-चढ़ाव से युक्त रहेगा। हालांकि आज आपके कोई पुराने मानसिक तनाव समाप्त हो सकते हैं जिस वजह से आप अपना कार्यक्षेत्र में ध्यान बेहतरीन तरीके से केंद्रित कर पाएंगे। वैवाहिक जीवन व्यतीत करने वालों के समय कुछ ठीक नहीं है, जीवनसाथी की कोई बात आपको अत्यधिक बुरी लग सकती हैं।

कन्या राशि

आज आपका भाग्य मजबूत है, इस वजह से आपके सभी कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होंगे। आपका कार्यक्षेत्र में मन लगा रहेगा। हालांकि आप कार्यक्षेत्र के साथ-साथ अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों का भी विशेष ख्याल रखेंगे। किसी कार्य को लेकर आपको घर के बाहर अधिक समय व्यतीत करना पड़ेगा जिस वजह से आपको स्वास्थ्य समस्या उत्पन्न हो सकती है, इसलिए सेहत का ख्याल रखें। प्रेम जीवन में मन खुश रहेगा।

ये भी पढ़ें: शनिवार के विशेष मन्त्र और उपाय

तुला राशि

तुला राशि के जातकों को अपने खान-पान पर ध्यान देने की आवश्यकता है। आपके उल्टे-सीधे खान-पान से आपकी स्वास्थ्य की स्थिति प्रभावित हो सकती है। सामान्यतः दिन लाभकारी रहेगा। आज आपके शत्रु आप पर हावी होने का प्रयत्न करेंगे किंतु आपकी सूझबूझ एवं समझदारी उन्हें परास्त करने में सक्षम है। वैवाहिक जीवन में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। वहीं प्रेम जीवन में दिनमान बढ़िया रहेगा।

वृश्चिक राशि

ससुराल पक्ष से किसी बात को लेकर स्थिति तनावपूर्ण हो सकती है। वहीं कार्यक्षेत्र में दिनमान अन्य दिन की भांति ही रहेगा। बैंक से जुड़े कोई अटके मामले बन सकते हैं। वैवाहिक जीवन में दिन प्रेम से युक्त रहेगा। वहीं प्रेम जीवन में स्थिति पहले की अपेक्षा बेहतर रहेगी जिससे मन खुश रहेगा। आप खुलकर अपने मन मुताबिक कार्य करेंगे।

धनु राशि

कार्यक्षेत्र में दिनमान लाभदायक रहेगा। वहीं आर्थिक मामले में स्थिति कुछ ठीक नहीं है, आपके खर्च में बढ़ोतरी हो सकती हैं। वैवाहिक जीवन में किसी बात को लेकर तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो जाएगी, जबकि प्रेम जीवन में खुशनुमा बना रहेगा। आज आपकी आमदनी में वृद्धि होगी, आर्थिक लाभ होने के भी योग हैं। वैवाहिक जीवन में कोई तनावयुक्त स्थिति उत्पन्न हो सकती है जिसके लिए आपको कोई ठोस निर्णय लेने की जरुरत पड़ सकती है।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों की सेहत की स्थिति कुछ ठीक नहीं है, आज आपको अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। कारोबार में आपके लाभ के योग बने हुए हैं।  छात्रों के लिए आज का दिन कुछ ठीक नहीं है, आपका निरंतर अध्ययन में ध्यान ना देना आपको लक्ष्य से दूर कर सकता है। आप किसी बात को लेकर थोड़े चिंतित हो सकते हैं। संतान को लेकर आप परिवार में कोई विचार-विमर्श कर सकते हैं।

कुंभ राशि

आज आपके उच्च अधिकारी आपसे प्रसन्न हैं, वे आपके कार्य की सराहना करेंगे एवं आपकी पदोन्नति व वेतन वृद्धि हेतु विचार भी कर सकते हैं। आप अपने कार्यक्षेत्र पर खूब ध्यान देंगे जिसके आपको लाभदायक परिणाम भी प्राप्त होंगे। आपकी संतान भटकाव में पड़ सकती है, उन पर ध्यान देने की आवश्यकता है। मन में संतुष्टि का भाव बना रहेगा।

मीन राशि

आज आप के यात्रा पर जाने के योग है, हो सके तो इस यात्रा को टालने का प्रयास ना करें अन्यथा आप लाभ से वंचित रह सकते हैं। आज आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें, आपका जिद्दी स्वभाव आपके कार्य की स्तिथि को बिगाड़ सकता है। दिनमान मध्यम है। वैवाहिक जीवन में दिन बढ़िया व्यतीत होगा। अपने आलस्य को दूर करने का प्रयत्न करें।