आज दिनांक 24 नवम्बर 2020 कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि और दिन मंगलवार का है। 2077 प्रमादी विक्रम सम्वत है। सूर्य दक्षिणायण की स्थिति में उत्तर गोलार्द्ध में मौजूद है। शरद ऋतु है। दशमी तिथि देर रात्रि 02 बजकर 45 मिनट (25 नवंबर 02:45am) तक चलायमान रहेगी, तत्पश्चात एकादशी तिथि का आरम्भ होगा।
आज सूर्य अनुराधा नक्षत्र में रहते हुए वृश्चिक राशि मे संचार करेगा, वहीं चंद्रमा सुबह 08 बजकर 55 मिनट तक कुंभ राशि, तत्पश्चात मीन राशि में संचार करेगा।
सूर्योदय: सुबह 06 बजकर 50 मिनट पर।
सूर्यास्त: शाम 05 बजकर 26 मिनट पर।
चंद्रोदय: दोपहर 02 बजकर 18 मिनट पर।
चन्द्रास्त: देर रात्रि 02 बजकर 17 मिनट (25 नवंबर 02:17am) पर।
ये भी पढ़ें: मांगलिक दोष से मुक्ति दिलाएंगे ये सरल उपाय
नक्षत्र: पूर्व भाद्रपद नक्षत्र दोपहर 03 बजकर 36 मिनट तक चलायमान रहेगा, जिसके बाद उत्तर भाद्रपद नक्षत्र प्रारम्भ होगा।
योग: वज्र योग 25 नवंबर प्रातः 06 बजकर 49 मिनट तक बना रहेगा, इसके बाद सिद्धि योग की शुरुआत होगी।
करण: तैतिल करण दोपहर 01 बजकर 36 मिनट तक, फिर गर देर रात्रि 02 बजकर 44 मिनट (25 नवंबर 02:44am) तक बना रहेगा, तत्पश्चात वणिज करण शुरू होगा।
ये भी पढ़ें: संकटमोचन हनुमान की करें इस प्रकार आराधना, होंगी सभी मनोकामनाएं पूर्ण
आज के शुभ मुहूर्त
आज के अशुभ मुहूर्त