आज का पंचांग 18 अगस्त 2020, जानिए मंगलवार के शुभ-अशुभ मुहूर्त
आज दिनांक 18 अगस्त 2020 भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि और दिन मंगलवार का है। विक्रम संवत् 2077 है। सूर्य उत्तरायण की स्थिति में उत्तर गोलार्द्ध में मौजूद है। वर्षा ऋतु है। चतुर्दशी तिथि सुबह 10 बजकर 41 मिनट तक चलायमान रहेगी, इसके पश्चात अमावस्या (भाद्रपद अमावस्या) तिथि का आरम्भ होगा।
आज सूर्य मघा नक्षत्र में रहते हुए सिंह राशि में संचार करेगा, वहीं चंद्रमा 19 अगस्त प्रातः 04 बजकर 07 मिनट तक कर्क, तत्पश्चात सिंह राशि मे संचार करेगा।
सूर्योदय: सुबह 05 बजकर 51 मिनट पर।
सूर्यास्त: शाम 06 बजकर 55 मिनट पर।
चंद्रोदय: 19 अगस्त प्रातः 05 बजकर 49 मिनट पर।
चन्द्रास्त: संध्या 06 बजकर 43 मिनट पर।
ये भी पढ़ें: जानिए दशहरा तिथि और इसका मुहूर्त
नक्षत्र: अश्लेशा नक्षत्र 19 अगस्त 2020 की प्रातः 04 बजकर 06 मिनट तक चलायमान रहेगा, जिसके बाद मघा नक्षत्र शुरू होगा।
योग: वरीयान् योग मध्यरात्रि 12 बजकर 37 मिनट (19 अगस्त 00:37am) तक रहेगा, इसके बाद परिघ योग की शुरुआत होगी।
करण: शकुनि करण सुबह 10 बजकर 41 मिनट तक, फिर इसके बाद चतुष्पाद करण रात 09 बजकर 30 मिनट तक बना रहेगा, तत्पश्चात नाग करण शुरू होगा।
ये भी पढ़ें: वास्तु उपाय जो करेंगे स्वास्थ्य को बेहतर
आज के शुभ मुहूर्त
- सर्वार्थ सिद्धि योग प्रातः 05 बजकर 54 मिनट से 19 अगस्त प्रातः 04 बजकर 05 मिनट तक रहेगा।
- अभिजीत मुहूर्त प्रातः 11 बजकर 59 मिनट से दोपहर 12 बजकर 49 मिनट तक बना रहेगा।
- विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 38 मिनट से दोपहर 03 बजकर 26 मिनट तक रहेगा।
- गोधूलि मुहूर्त शाम 06 बजकर 45 मिनट से शाम 07 बजकर 06 मिनट तक है।
- निशिता मुहूर्त मध्यरात्रि 12 बजकर 05 मिनट (19 अगस्त 00:05 am) से लेकर मध्यरात्रि 12 बजकर 45 मिनट (19 अगस्त 00:45 am) तक रहेगा।
- अमृत काल अर्धरात्रोत्तर 02 बजकर 40 मिनट (19 अगस्त 02:40am) से 19 अगस्त प्रातः 04 बजकर 05 मिनट तक रहेगा।
- ब्रह्म मुहूर्त 19 अगस्त 2020 प्रातः 04 बजकर 27 मिनट से 19 अगस्त प्रातः 05 बजकर 07 मिनट तक बना रहेगा।
आज के अशुभ मुहूर्त
- गण्ड मूल पूरे दिन बना रहेगा।
- दुर्मुहूर्त काल का प्रभाव पहले सुबह 08 बजकर 27 मिनट से सुबह 09 बजकर 20 मिनट तक, फिर इसके बाद दूसरी बार रात्रि 11 बजकर 17 मिनट से अर्धरात्रि 12 बजकर 05 मिनट (19 अगस्त 00:05 am) तक बना रहेगा।
- यमगण्ड प्रातः 09 बजकर 06 मिनट से प्रातः 10 बजकर 48 मिनट तक है।
- गुलिक काल दोपहर 12 बजकर 23 मिनट से दोपहर 02 बजकर 04 मिनट तक रहेगा।
- राहुकाल दोपहर 03 बजकर 39 मिनट से शाम 05 बजकर 21 मिनट तक बना रहेगा।
- वर्ज्य काल शाम 05 बजकर 39 मिनट से शाम 07 बजकर 09 मिनट तक रहेगा।