आज दिनांक 19 अप्रैल 2021 चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि और दिन सोमवार का है। 2078 विक्रम सम्वत है। सूर्य उत्तरायण की स्थिति में उत्तर गोलार्द्ध में मौजूद है। वसंत ऋतु है। चैत्र नवरात्रि का सातवां दिन है। सप्तमी तिथि मध्यरात्रि 12 बजकर 02 मिनट (20 अप्रैल 00:02am) तक चलायमान रहेगी, तत्पश्चात अष्टमी तिथि का आरम्भ होगा।
आज सूर्य अश्विनी नक्षत्र में रहते हुए मेष राशि मे संचार करेगा, वहीं चंद्रमा मध्य रात्रि 12 बजकर 31 मिनट (20 अप्रैल 00:31am) तक मिथुन राशि, तत्पश्चात कर्क राशि में संचार करेगा।
सूर्योदय: प्रातः 05 बजकर 53 मिनट पर।
सूर्यास्त: शाम 06 बजकर 48 मिनट पर।
ये भी पढ़ें: भगवान शिव की पूजा के लिए तीन पत्तियों वाले बेलपत्र का क्यों है इतना महत्व
नक्षत्र: पुनर्वसु नक्षत्र पूर्ण रात्रि भर चलायमान रहेगा।
योग: सुकर्मा योग रात 08 बजकर 10 मिनट तक बना रहेगा, जिसके बाद धृति योग शुरू होगा।
करण: गर करण सुबह 11 बजकर 25 मिनट तक, फिर वणिज मध्य रात्रि 12 बजकर 02 मिनट 12 बजकर 02 मिनट (20 अप्रैल 00:02am) तक बना रहेगा, जिसके बाद विष्टि शुरू होगा।
ये भी पढ़ें: भगवान् शिव के प्रतीक चिन्हों का रहस्य व किस तरह हुई रुद्राक्ष की उत्पत्ति
आज के शुभ मुहूर्त
आज के अशुभ मुहूर्त