विवाह, स्वास्थ्य, नौकरी, व्यापार, धन-सम्पत्ति, मकान, वास्तु, कोर्ट-कचहरी, संतान, शिक्षा, उन्नति, पारिवारिक दिक्कतें, कुंडली मिलान, विदेश निवास या यात्रा, करियर आदि से जुड़ी सभी समस्याओं के सटीक उपाय जानें लाल किताब गुरु आचार्य पंकज धमीजा जी से।
संपर्क करें - +91 8384874114 / 9258758166

सूर्य का मकर राशि मे राशि प्रवेश, जानिए क्या होगा इसका 12 राशियों पर प्रभाव

Makar Sankranti 2021 Astrological Impacts on all Zodiac Signs

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के छठे स्थान पर सूर्य का होने वाला गोचर आपकी जन्म कुंडली के मित्र भाव को प्रदर्शित करता है। इस दौरान आपके व मित्रों के संबंध बेहतर हो जाएंगे। आपके एवं आपके मित्रों के मध्य के पुराने कलह-क्लेश, राग, द्वेष आदि का समापन हो जाएगा। हालांकि आपको अपने मित्रों के साथ संबंध बेहतर बनाने हेतु काफी अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है, संभवत थोड़ी बहुतबहस बाजी भी हो जाए। अतः आवश्यक है कि इन सबसे अधिक बच कर रहें।  आप अपने अगले 30 दिन को शुभकारी बनाने हेतु मंदिर आदि में दान करें।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के पांचवे स्थान पर सूर्य का गोचर होने जा रहा है। इसमे आपकी राशि के पांचवे स्थान के द्वारा आपके विवेक, गुरु, विद्या, संतान व वैवाहिक जीवन आदि को परिलक्षित किया जा रहा है। इस दौरान आपको अपने गुरुओं के तथ्यों को महत्व देने का प्रयत्न करना चाहिए। आप अपने ज्ञान को उनके समक्ष इतना अधिक ना दर्शाए कि वह आपके गुरु को दुखी कर जाए। इस समय आपको विवेक व बौद्धिकता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल रहने वाला है, हालांकि आपको आपके मित्रों के सहयोग की वजह से पढ़ाई-लिखाई में काफी सुविधा अनुभव हो सकती है। इस दौरान आपकी संतान सुख में भी वृद्धि हो सकती है। आप अपने ऊपर ग्रहों के परिणाम को सकारात्मक व बेहतर बनाने हेतु अगले 30 दिनों तक प्रत्येक दिन सुबह पक्षियों को दाना डालें।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के चौथे स्थान पर सूर्य का गोचर होने जा रहा है। यह स्थान आपकी माता, भूमि, भवन, वाहन, सुख आदि को परिलक्षित करता है। इस दौरान आपको सूर्य के गोचर की वजह से माता जी की ओर से खूब सहयोग प्राप्त होगा। माता जी आपकी हर मुसीबत व बाधाओं में आपका साथ निभाएंगी। आपको भूमि, भवन, आदि क्रय-विक्रय में भी लाभ प्राप्त हो सकता है। आप अपने अगले 30 दिनों तक स्वयं हेतु गोचर के प्रभाव को शुभकारी बनाने हेतु जरूरतमंद व दिव्यांग व्यक्तियों को भोजन ग्रहण करवाएं।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के तीसरे स्थान पर सूर्य गोचर करने जा रहा है जो आपकी जन्म कुंडली में आपकी अभिव्यक्ति, आपके भाई-बहनों के साथ संबंध आदि को दर्शाता है। इस दौरान आपको भाई-बहनों की ओर से विशेष सहयोग की प्राप्ति तो नहीं होगी किंतु आप अपनी तरफ से तालमेल बिठाकर बनाए रखने की कोशिश में नजर आएंगे। हालांकि कई बार कई परिस्थितियों के अनुरूप आप अपनी भावनाओं को भी अभिव्यक्त कर पाने में स्वयं को असमर्थ महसूस करने लगेंगे। इस दौरान गोचर के शुभ कार्य परिणाम हेतु आपको अगले 30 दिनों तक लगातार प्रत्येक दिन कम से कम 11 बार ऊँ घृणिः सूर्याय नमः के मंत्र का जप करें।

आगे पढ़ें क्या होगा इसका बाकी राशियों के जातकों पर असर...