सूर्य का मकर राशि मे राशि प्रवेश, जानिए क्या होगा इसका 12 राशियों पर प्रभाव

Makar Sankranti 2021 Astrological Impacts on all Zodiac Signs

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के दूसरे स्थान पर सूर्य का गोचर होने जा रहा है। सूर्य का गोचर आपके आर्थिक पहलुओं को लेकर काफी लाभकारी व शुभकारी साबित होगा। आपको अचानक धन लाभ हो सकता है। इस दौरान आप के आर्थिक स्थिति के भी सुदृढ़ होने के आसार नजर आ रहे हैं। सूर्य के बेहतरीन व शुभकारी परिणाम हेतु आपको नित्य प्रतिदिन अपने घर के पूजन स्थल में या फिर आसपास के किसी मंदिर में जाकर नित्य प्रतिदिन तिल के तेल का दीपक संध्याकालीन वेला में जलाएं। इससे आपको बेहतरीन परिणाम प्राप्त होंगे।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के प्रथम स्थान पर सूर्य का गोचर होने जा रहा है। आपके प्रथम स्थान द्वारा आपकी कुंडली के मान-सम्मान, आर्थिक हालात, संतान व प्रेम संबंध आदि को प्रदर्शित किया जाता है। इस दौरान आपके मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा आदि में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को अपने प्रियजन का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के जीवन में कुछ सकारात्मक परिवर्तन भी आ सकता है, विवाह आदि के भी योग बन सकते हैं। दाम्पत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों की संतान आपका पूरा-पूरा सहयोग प्रदान करेगी। इस दौरान कानूनी पहलुओं के द्वारा भी आपके कार्य सिद्ध होते चले जाएंगे। आप अपने जीवन सूर्य के इस राशि परिवर्तन के सुखद परिणाम हेतु प्रातकाल उठकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दान करें।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के बारहवें स्थान पर सूर्य का गोचर होने जा रहा है जो आपकी सुख-सुविधा, ऐश्वर्या आदि को दर्शाता है। यह गोचर आपके सुख और ऐश्वर्य में वृद्धि करने का कार्य करेगा। आपके खर्च में भी इस दौरान बढ़ोतरी हो सकती है, अतः अपने आर्थिक पहलुओं को लेकर आपको थोड़ा योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ने की आवश्यकता है। हालाँकि परिस्थितियां संभवत अनुकूल ही रहेगी। आप इस दौरान धार्मिक क्रियाकलापों की ओर भी आकर्षित होंगे। आप अपने घर परिवार में सूर्य की सकारात्मकता बनाए रखने हेतु सूर्य के प्रकाश आने के दौरान अपने घर की खिड़कियां दरवाजे को खोलकर रखें।

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के ग्यारहवें भाव में सूर्य का गोचर होने जा रहा है जो आपकी जन्मकुंडली की आर्थिक स्थिति, आपकी इच्छाओं आदि से संबंधित है। सूर्य के गोचर से आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होने के आसार नजर आ रहे हैं। आपके लिए सूर्य का मकर राशि में होने जा रहा यह गोचर लाभकारी रहेगा। आपको आमदनी हेतु कई नये स्रोत भी मिल जाएंगे, साथ ही आपकी मनो अनुकूल इच्छाओं के पूर्ति हो जाने के आसार हैं। इस गोचर के पूर्णरूपेण परिणाम की प्राप्ति हेतु अगले 30 दिनों तक मंदिर जाकर फलों का दान करें।