मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए सप्ताह के आरंभ का समय अत्यंत ही शुभकारी रहने वाला है। सभी कार्य आपके अनुकूल संपन्न होते चले जाएंगे एवं आपको बढ़िया परिणाम की प्राप्ति होगी। कार्य क्षेत्र में निरंतर मेहनत करते रहेंगे तो आपके कारोबार की स्थिति में लगातार प्रगति होती रहेगी। यदि आप किसी नए कारोबार, नई नौकरी आदि हेतू आवेदन कर रहे हैं, या फिर किसी नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करने जा रहे हैं तो आपके लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभकारी साबित होने वाला है। आपके चंद्रमा अभी कर्म भाव में रहने वाले हैं जिस वजह से आप के मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा आदि में भी वृद्धि होगी। सामाजिक तौर पर आप अपनी बेहतर एवं सकारात्मक छवि बना पाएंगे। इस दौरान कारोबार में आपके वर्चस्व में बढ़ोतरी होगी। आप के उच्च अधिकारी आपके कार्य की सराहना करेंगे। यदि राजनीति से जुड़े जातक चुनाव आदि से संबंधित कोई बड़ा फैसला लेने जा रहे हैं, तो आपके लिए समय लाभकारी साबित होगा। आपके फैसले आप का लाभ कराएंगे। किसी प्रकार के प्रोत्साहन उपहार पुरस्कार आदि की प्राप्ति के भी आसार नजर आ रहे हैं। इस सप्ताह की 18 तारीख को आपको अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, अतः इस आप को संभाल कर रहने की आवश्यकता है।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के बर्ताव में शालीनता रहेगी। आपके सौम्य व सकारात्मक मधुर बर्ताव की वजह से आपके सभी कार्य बेहतर होंगे। जिस भी कार्य में अनेकानेक प्रकार की अड़चन आ रही थी, उन सभी कार्य के बन जाने के आसार नजर आ रहे हैं। इस सप्ताह अपने कार्य के प्रति आप अधिक समर्पित व ऊर्जा शील दिखेंगे। अपने कार्य को संपन्न करने हेतु काफी तत्पर नजर आ रहे हैं, आपके सभी कार्यों में सफलता प्राप्ति की भी संभावना है। घर परिवार के जनों की ओर से पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। विद्यार्थियों के लिए भी यह समय अत्यंत शुभकारी रहने वाला है। यदि आप किसी प्रतियोगिता, परीक्षा, इंटरव्यू आदि हेतु प्रयासरत हैं, तो इस सप्ताह आपको सफलता की प्राप्ति हो सकती हैं। वैदेशिक सभी कार्यों के शीघ्रता पूर्वक बन जाने के योग बन रहे हैं। यदि आप विदेशी नागरिकता अथवा विदेश यात्रा हेतु इच्छुक हैं, तो इससे संबंधित कार्य का इस सप्ताह में करना आपके लिए सफलता प्रदायक साबित होगा। इस सप्ताह की 20 तारीख को आपको अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है, यह तिथि आपके लिए कष्टकारी साबित हो सकती हैं।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह किसी सुनहरे पल से कम नहीं रहेगा। आपके सभी कार्य स्वयं ही बनते चले जाएंगे। ऐसे-ऐसे मसलों में भी आपको सफलता की प्राप्ति होगी, जिसके बारे में अपने विचार नहीं किया होगा। अप्रत्याशित लाभ की प्राप्ति कर आपका मन भी चकाचौंध व प्रफुल्लित रहेगा। आपके अटके हुए सभी धन भी आपको वापस प्राप्त हो जाएंगे। इस दौरान आप किसी कीमती वस्तु की खरीदारी कर सकते हैं। अचल संपत्ति से जुड़े मसलों में भी समस्याओं का समाधान मिलेगा। आपको अपनी वाणी में मधुरता एवं शालीनता बनाए रखने की आवश्यकता है, तभी आपके कार्य बेहतरीन तरीके से हो पाएंगे। कोशिश करें कि अपने से जुड़े किसी भी राज को दूसरों के समक्ष प्रकट ना करें। हर तथ्यों को गोपनीय बनाकर रखने का प्रयास करें, तभी आप सफलता की प्राप्ति कर पाएंगे एवं आपके द्वारा निर्धारित लक्ष्य पूर्ण होंगे। हालांकि इस सप्ताह में आपके घर परिवार का माहौल बहुत बेहतर नहीं रहेगा, स्थिति उतार-चढ़ाव से युक्त देखने को मिलेगी जो आपके लिए मानसिक रूप से तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न करेगा। इस परिस्थिति का कारण ग्रह गोचर के दोष का प्रभाव नहीं अपितु व्यवहारिकता का अभाव है, अतः पारिवारिक माहौल को बेहतर बनाने हेतु प्रयास करें। इस सप्ताह की 17 तारीख आपके लिए कुछ खास ठीक नहीं रहेगी, इस दिन आप को संभलकर रहने की आवश्यकता है।
आगे पढ़ें बाकी राशियों का साप्ताहिक राशिफल...