राशिफल 21 नवंबर 2020: इन राशियों पर रहेंगे शनिदेव कृपालु

Horoscope Today 21 November 2020 Aaj Ka Rashifal Astrology Prediction in Hindi

आज दिनांक 21 नवंबर 2020, दिन शनिवार सभी 12 राशि के जातकों के लिए क्या समय फल आया है, आइये जानते हैं आज के राशिफल द्वारा, जिसकी गणना चंद्र की स्थिति के आधार पर सटीक खगोलीय स्तिथियों, ग्रह नक्षत्रों के स्थान, दिन, तिथि आदि सभी को देखकर उनके अनुकूल की गई है। इसके माध्यम से हम आप तक आपके दैनिक भविष्य को पहुंचा कर, आपके उज्जवल दिनचर्या एवं सफल जीवन की कामना करते हैं। तो देर किस बात की है, आइये देखते हैं आज 21 नवंबर 2020 का राशिफल।

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। कारोबार पर आपका पूरा-पूरा ध्यान केंद्रित रहेगा, किंतु संभावना है कि कार्य क्षेत्र में आपके व आपके सहकर्मी व किसी अन्य के साथ वाद-विवाद हो जाएंगे। ऐसे में आपको थोड़ा एहतियात बरतने की आवश्यकता है। पारिवारिक माहौल भी कुछ ठीक नहीं रहेगा, घर-परिवार में किसी तत्व को लेकर वाद-विवाद व शांतिपूर्ण वातावरण बना रहेगा। इसके अतिरिक्त आपके पिताजी अथवा घर के किसी अन्य बुजुर्ग व्यक्ति के स्वास्थ्य की स्थिति के बिगड़ जाने के आसार है जिससे माहौल तनावपूर्ण रह सकता है। आज आपके खर्च में भी बढ़ोतरी हो सकती है, जबकि आमदनी की स्थिति सामान्य बनी रहेगी जो आपको दुखी कर सकता है। ऐसे में आपको धैर्य धरकर हिम्मत से कार्य लेने की आवश्यकता है। धैर्य बनाए रखें, परिस्थितियों जल्द ही बेहतर हो जाएँगी। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का आज का दिन प्रेम से भरा पूरा रहेगा। वहीं आपके जीवनसाथी की बुद्धिमता व कार्यकुशलता आपके कई कार्य भी बना देगी और आपके मन को भी खुश कर देगी। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातक आज अपने प्रिय जन के ऊटपटांग बर्ताव से थोड़े से खिन्न नजर आएंगे।

वृषभ राशि

आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आज आपके ऊपर मानसिक तनाव व दबाव बना रहेगा किंतु भाग्य पक्ष के प्रबंल होने की वजह से आपके सभी कार्य बनते चले जाएंगे और आपका दिन काफी अच्छा रहेगा। आज सफलता की प्राप्ति करेंगे जिससे आपका मन संतुष्ट रहेगा। इसके अतिरिक्त आपके अंदर आत्मविश्वास भी देखने को मिलेगा, परन्तु आपको अति आत्मविश्वासी होने से बचने का प्रयास करना चाहिए अन्यथा आपके कार्य बिगड़ सकते हैं और आपकी छवि भी बिगड़ सकती हैं। आज आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी जिस वजह से आपका मन खुश रहेगा। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का आज का दिन तनावपूर्ण रहेगा, आपके रिश्ते में क्रोध की वजह से उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। ऐसे में आवश्यकता है कि शांत रहकर सहजता से परिस्थितियों को बेहतर बनाने का प्रयत्न किया जाए। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातको के मध्य भी कुछ तनावपूर्ण तो कुछ चुनौतीपूर्ण स्तिथियाँ आएँगी। आज आपको अपने प्रियजन से अधिक वार्तालाप करने से बचने का प्रयत्न करना चाहिए अन्यथा रिश्ते प्रभावित हो सकते हैं। हालांकि आपके मध्य मूल रूप से प्रेम बना ही रहेगा। आज के दिन किसी यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन मध्यम सा बना रहेगा। आज आपके ऊपर मानसिक तनाव हावी रहेगा जिस वजह से आप कोई गलत निर्णय भी ले सकते हैं जो आगे चलकर आपके नुकसानदायक साबित हो सकता है। अतः कोशिश करें समझदारी से कार्य करें और बौद्धिकता का इस्तेमाल करें। आज किसी भी बड़ी जिम्मेदारी को अपने ऊपर ना लें अन्यथा आपके कार्य बिगड़ सकते हैं। जो भी जिम्मेदारी आपके ऊपर है, उसे बेहतरीन तरीके से पूर्ण करने का प्रयत्न करें। आज आपकी पदोन्नति में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। आपका आज का दिन आपके अनुकूल रहेगा। विरोधियों से आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है, आपके विरोधी आपका कुछ बिगाड़ तो नहीं पाएंगे किंतु आपको मानसिक रूप से तनावग्रस्त कर जाएंगे जो आपके लिए किसी बड़ी क्षति से कम नहीं। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत करने वाले जातक आज अपने दिल की गहराइयों के साथ प्रेम को जाहिर करेंगे। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातक के गृहस्थ जीवन में ससुराल पक्ष की ओर से हस्तक्षेप हो सकता है।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव से युक्त रहने वाला है। आपका दिन काफी व्यस्तता पूर्ण रहेगा। कारोबार को लेकर आपके लिए भागदौड़ से पूर्ण स्थितियां बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र क्षेत्र में कई प्रकार की सफलताओं की प्राप्ति कर सकते हैं। जबकि साझेदारी में कारोबार करने वाले लोगों के आज अपने साझेदार के साथ संबंध बिगड़ सकते हैं जो आपके कारोबार को भी प्रभावित करेगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का आज का दिन बिल्कुल ठीक नहीं है, आपके संबंध बुरी तरह प्रभावित हो सकते हैं। आज एक-दूसरे के प्रति मन में ईर्ष्या द्वेष क्रोध का होना आपके संबंध को बुरी तरह प्रभावित कर देगा। आपके मध्य काफी झगड़ा हो सकता है जो आपके संबंध को बिगाड़ देगा। कोशिश करें कि अधिक वार्तालाप ही ना करें अन्यथा वाद-विवाद बढ़ेगा। वहीं नौकरी पेशा जातक अपने कार्य क्षेत्र में डटे रहेंगे, आज भाग्य पक्ष का सहयोग प्राप्त होगा। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के जीवन में कुछ परेशानी आ सकती हैं, आज आपके जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते बिगड़ सकते हैं।

आगे पढ़ें बाकी राशियों का दैनिक राशिफल...