आज दिनांक 09 जून 2020 ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि और दिन मंगलवार का है। विक्रम संवत् 2077 है। सूर्य उत्तरायण की स्थिति में उत्तर गोलार्द्ध में मौजूद है। ग्रीष्म ऋतु है।
आज चतुर्थी तिथि शाम 07 बजकर 36 मिनट तक बनी रहेगी, इसके पश्चात पञ्चमी तिथि का आरंभ हो जायेगा। नक्षत्रों में उत्तराषाढ़ा नक्षत्र है जो दोपहर 01 बजकर 59 मिनट तक बना रहेगा, उसके बाद श्रवण नक्षत्र की शुरुआत होगी। इसके अलावा आज ब्रह्म योग प्रातः 11 बजकर 26 मिनट तक बना है, फिर इंद्र योग का आरम्भ होगा। आज सुबह 07 बजकर 42 मिनट तक बव करण बना रहेगा, जिसके बाद आज बालव करण शाम 07 बजकर 37 मिनट बना रहेगा। इसके बाद कौलव करण आरंभ होगा। आज सूर्य मृगशिरा नक्षत्र में है जो वृषभ राशि मे संचार करेगा, वहीं आज चंद्रमा मकर राशि मे संचार करेगा।
सूर्योदय: सुबह 05 बजकर 22 मिनट पर।
सूर्यास्त: शाम 07 बजकर 17 मिनट पर।
चंद्रोदय: रात्रि 10 बजकर 44 मिनट पर।
चन्द्रास्त: 10 जून 2020 सुबह 08 बजकर 34 मिनट पर।
ये भी पढ़ें: मंगलवार के उपाय जो करेंगे सभी संकट दूर
आज के शुभ मुहूर्त
आज के अशुभ मुहूर्त
आज के मंत्र
आज सूर्योदय के पश्चात मूंगे की माला से निम्नलिखित मंत्र का 251 बार जप करें, आपके सभी संकट दूर होंगे एवं घर-परिवार में सुख-शांति समृद्धि व सिद्धि आएगी।
।। ॐ मारकाय नमः ।।
आज के दिन संध्याकालीन बेला में दीपक जलाकर भगवान हनुमान के समक्ष उक्त मंत्र का कम से कम 108 बार जप करें। इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी एवं सारे क्रियाकलाप आपके अनुरूप होने लगेंगे।
ॐ महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते।
हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये।।
मंगलवार के दिन निम्नलिखित मंत्र का जप करने से घर के सभी बुरे साये, कलह-क्लेश आदि समाप्त होते हैं। घर पर भूत-पिशाच, पैतृक कष्ट आदि की समस्याएं समाप्त होती हैं एवं सुख शांति समृद्धि पूर्ण सकारात्मक परिवेश उत्पन्न होता है।
ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय।
नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः।।
प्रनवउं पवनकुमार खल बन पावक ग्यानधन।
जासु हृदय आगार बसिंह राम सर चाप घर।।
आज के उपाय