विवाह, स्वास्थ्य, नौकरी, व्यापार, धन-सम्पत्ति, मकान, वास्तु, कोर्ट-कचहरी, संतान, शिक्षा, उन्नति, पारिवारिक दिक्कतें, कुंडली मिलान, विदेश निवास या यात्रा, करियर आदि से जुड़ी सभी समस्याओं के सटीक उपाय जानें लाल किताब गुरु आचार्य पंकज धमीजा जी से।
संपर्क करें - +91 8384874114 / 9258758166

आज का पंचांग 26 मई 2020

Aaj Ka Panchang 26 May 2020

आज दिनांक 26 मई 2020 ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि और दिन मंगलवार का है। विक्रम संवत् 2077 है। सूर्य उत्तरायण की स्थिति में उत्तर गोलार्द्ध में मौजूद है। ग्रीष्म ऋतु है। आज विनायक चतुर्थी है।

आज चतुर्थी तिथि मध्य रात्रि 01 बजकर 08 तक बनी रहेगी जिसके पश्चात पंचमी तिथि आरम्भ होगी। आज आद्रा नक्षत्र प्रातः 07 बजकर 02 मिनट पर बना रहेगा जिसके बाद पुनर्वसु नक्षत्र की शुरुआत होगी। इसके अलावा गण्ड योग 27 मई 2020 की प्रातः 03 बजकर 54 मिनट तक बना है, फिर वृद्धि योग का आरम्भ होगा। आज दोपहर 01 बजकर 16 मिनट तक वणिज करण बना रहेगा, जबकि विष्टि करण अर्धरात्रि 01 बजकर 08 मिनट तक बना रहेगा। फिर बव करण आरम्भ होगा। आज सूर्य, सूर्य नक्षत्र और वृषभ राशि मे बना है तथा चंद्रमा भी चंद्र नक्षत्र और मिथुन राशि रात्रि में संचार करते हुए मध्य रात्रि 01 बजकर 24 मिनट तक संचार करेगा।

सूर्योदय: सुबह 05 बजकर 27 मिनट पर।
सूर्यास्त: शाम 07 बजकर 12 मिनट पर।

ये भी पढ़ें: आपका आज का राशिफल जानिए

चंद्रोदय: प्रातः 08 बजकर 12 मिनट पर।
चन्द्रास्त: संध्या 10 बजकर 38 मिनट पर।

शुभ मुहूर्त

  • अभिजीत मुहूर्त प्रातः 11 बजकर 52 मिनट से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक है।
  • विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 37 मिनट से 03 बजकर 30 मिनट तक रहेगा।
  • गोधूलि मुहूर्त शाम 06 बजकर 59 मिनट से 07 बजकर 21 मिनट तक है।
  • विशेष शुभ मुहूर्त मे अमृत काल 27 मई 2020 की प्रातः  05 बजकर 02 मिनट से प्रातः 06 बजकर 39 मिनट तक रहेगा।
  • निशिता मुहूर्त मध्य रात्रि 11 बजकर 59 मिनट से लेकर अर्धरात्रोत्तर 12 बजकर 37 मिनट  तक है।

अशुभ मुहूर्त

  • राहुकाल दोपहर 03 बजकर 44 मिनट से सांय 05 बजकर 30 मिनट तक बना रहेगा।
  • प्रातः 08 बजकर 50 मिनट से 10 बजकर 37 मिनट तक यमगंड रहेगा।
  • दोपहर के 12 बजकर 18 मिनट से 02 बजकर 03 मिनट तक गुलिक काल रहेगा।
  • दुर्मुहूर्त आज दो बार प्रभावी होगा। सर्वप्रथम यह प्रातः 08 बजकर 09 मिनट से 09 बजकर 07 मिनट तक रहेगा। वहीं दूसरी बार यह प्रातः 11 बजकर 15 मिनट से 11 बजकर 57 मिनट तक बना है।
  • सांय काल में 07 बजकर 14 मिनट से 08 बजकर 54 मिनट तक वर्ज्य काल है।

आज के मंत्र

आज सूर्योदय के पश्चात मूंगे की माला से उक्त मंत्र का 251 बार जप करें, आपके सभी संकट दूर होंगे एवं घर परिवार में सुख-शांति समृद्धि व सिद्धि आएगी।

।। ॐ मारकाय नमः ।।

आज के दिन संध्याकालीन वेला में दीपक जलाकर भगवान हनुमान के समक्ष उक्त मंत्र का कम से कम 108 बार जप करें। इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी और सारे क्रियाकलाप आपकी अनुरूप होने लगेंगे।

ॐ महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते।
हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये।।

मंगलवार के दिन उक्त मंत्र का जप करने से घर के सभी बुरे साए, कलह-क्लेश आदि समाप्त होते हैं। घर पर भूत-पिशाच, पैतृक कष्ट आदि की समस्याएं समाप्त होती हैं एवं सुख-शांति, समृद्धि पूर्ण सकारात्मक परिवेश उत्पन्न होता है।

ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय।
नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः।।
प्रनवउं पवनकुमार खल बन पावक ग्यानधन।
जासु हृदय आगार बसिंह राम सर चाप घर।।

आज के उपाय

  • आज प्रातः काल ताजी रोटी और गुड़ का गाय को सेवन कराएं।
  • ये भी पढ़ें: मंगलवार के उपाय जो करेंगे सभी संकट दूर
  • भगवान हनुमान के मंदिर जाकर उनकी पूजा आराधना करें।
  • हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें।
  • आज के दिन सुंदरकांड का पाठ विशेष फलदाई होता है।
  • बच्चों में हनुमानजी को चढ़ाएं प्रसाद का लड्डू बांटे।