आज दिनांक 25 मई 2020 ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि तथा दिन सोमवार का है। विक्रम संवत् 2077 है। सूर्य उत्तरायण की स्थिति में उत्तर गोलार्द्ध में मौजूद है । ग्रीष्म ऋतु है।
आज तृतीया तिथि मध्य रात्रि 01 बजकर 18 मिनट तक बनी रहेगी, इसके बाद चतुर्थी तिथि का आरंभ हो जायेगा। साथ ही मृगशिरा नक्षत्र कल प्रातः 06 बजकर 10 मिनट तक बना रहेगा। उसके बाद आद्रा की शुरुआत होगी। इसके अलावा आज धृति योग प्रातः 05 बजकर 56 मिनट तक बना है। वहीं शूल योग 26 मई की सुबह 5 बजकर 06 मिनट तक है, फिर गंड योग का आरम्भ होगा। आज दोपहर 01 बजकर 13 मिनट तक तैतिल करण बना रहेगा, जबकि गर करण रात्रि 01 बजकर 19 मिनट बना रहेगी। फिर वणिज करण आरम्भ होगा। आज सूर्य, रोहिणी नक्षत्र और वृषभ राशि मे बना है तथा चंद्रमा भी चंद्र नक्षत्र और मिथुन राशि पर संचार करेगा।
सूर्योदय: सुबह 05 बजकर 27 मिनट पर।
सूर्यास्त: शाम 07 बजकर 10 मिनट पर।
चंद्रोदय: प्रातः 07 बजकर 21 मिनट पर।
चन्द्रास्त: संध्या 09 बजकर 42 मिनट पर।
ये भी पढ़ें: आपका आज का राशिफल जानिए
शुभ मुहूर्त
अशुभ मुहूर्त
आज के मंत्र
'ऊँ जयन्ती मङ्गलाकाली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते'।।
आज के उपाय