आज का पंचांग 5 अप्रैल 2021 शुभ-अशुभ मुहूर्त
आज दिनांक 5 अप्रैल 2021 चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि और दिन सोमवार का है। 2077 प्रमादी विक्रम सम्वत है। सूर्य उत्तरायण की स्थिति में उत्तर गोलार्द्ध में मौजूद है। वसंत ऋतु है। नवमी तिथि देर रात्रि 02 बजकर 20 मिनट (6 अप्रैल 02:20am) तक चलायमान रहेगी, तत्पश्चात दशमी तिथि का आरम्भ होगा।
आज सूर्य रेवती नक्षत्र में रहते हुए मीन राशि मे संचार करेगा, वहीं चंद्रमा प्रातः 08 बजकर 06 मिनट तक धनु राशि, तत्पश्चात मकर राशि में संचार करेगा।
सूर्योदय: प्रातः 06 बजकर 08 मिनट पर।
सूर्यास्त: शाम 06 बजकर 42 मिनट पर।
ये भी पढ़ें: प्रदोष व्रत के लाभ और इसका महत्व
नक्षत्र: उत्तराषाढा नक्षत्र देर रात्रि 02 बजकर 07 मिनट (6 अप्रैल 02:07am) तक चलायमान रहेगा, फिर श्रवण नक्षत्र आरम्भ होगा।
योग: शिव योग शाम 04 बजकर 55 मिनट तक बना रहेगा, जिसके बाद सिद्ध योग शुरू होगा।
करण: तैतिल करण दोपहर 02 बजकर 37 मिनट तक, फिर गर देर रात्रि 02 बजकर 20 मिनट (6 अप्रैल 02:20am) तक बना रहेगा, जिसके बाद वणिज शुरू होगा।
ये भी पढ़ें: भगवान् शिव के प्रतीक चिन्हों का रहस्य व किस तरह हुई रुद्राक्ष की उत्पत्ति
आज के शुभ मुहूर्त
- अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 01 मिनट से दोपहर 12 बजकर 47 मिनट तक है।
- विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 31 मिनट से दोपहर 03 बजकर 19 मिनट तक रहेगा।
- गोधूलि मुहूर्त शाम 06 बजकर 31 मिनट से शाम 06 बजकर 51 मिनट तक रहेगा।
- अमृत काल शाम 07 बजकर 43 मिनट से रात 09 बजकर 15 मिनट तक है।
- निशिता मुहूर्त मध्यरात्रि 12 बजकर 03 मिनट (6 अप्रैल 00:03am) से लेकर देर रात्रि 12 बजकर 44 मिनट (6 अप्रैल 00:44am) तक रहेगा।
- ब्रह्म मुहूर्त 6 अप्रैल प्रातः 04 बजकर 36 मिनट से प्रातः 05 बजकर 18 मिनट तक बना रहेगा।
- सर्वार्थ सिद्धि योग देर रात्रि 02 बजकर 07 मिनट (6 अप्रैल 02:07am) से 6 अप्रैल प्रातः 06 बजकर 02 मिनट तक रहेगा।
आज के अशुभ मुहूर्त
- राहुकाल सुबह 07 बजकर 39 मिनट से सुबह 09 बजकर 16 मिनट तक है।
- यमगण्ड सुबह 10 बजकर 48 मिनट से दोपहर 12 बजकर 26 मिनट तक है।
- वर्ज्य काल सुबह 10 बजकर 04 मिनट से सुबह 11 बजकर 43 मिनट तक बना रहेगा।
- दुर्मुहूर्त काल पहले दोपहर 12 बजकर 47 मिनट से दोपहर 01 बजकर 41 मिनट तक, फिर दूसरी बार दोपहर 03 बजकर 18 मिनट से शाम 04 बजकर 12 मिनट तक बना रहेगा।
- गुलिक काल दोपहर 01 बजकर 56 मिनट से दोपहर 03 बजकर 36 मिनट तक रहेगा।