विवाह, स्वास्थ्य, नौकरी, व्यापार, धन-सम्पत्ति, मकान, वास्तु, कोर्ट-कचहरी, संतान, शिक्षा, उन्नति, पारिवारिक दिक्कतें, कुंडली मिलान, विदेश निवास या यात्रा, करियर आदि से जुड़ी सभी समस्याओं के सटीक उपाय जानें लाल किताब गुरु आचार्य पंकज धमीजा जी से।
संपर्क करें - +91 8384874114 / 9258758166

Navratri 2020: 58 वर्षों बाद बना है दुर्लभ ज्योतिषीय योग, माँ की सवारी से लेकर जानें 12 राशियों पर प्रभाव और उपयुक्त मंत्र

Navratri 2020 coincidence after 58 years, know effects on all zodiac signs and special mantra

राशि के अनुसार नवरात्र के परिलक्षित परिणाम

ज्योतिष शास्त्र की माने तो नवरात्र का सभी राशियों के जातकों के ऊपर अलग-अलग परिणाम परिलक्षित होता है। नवरात्र की वजह से प्रायः जातको के जीवन में सकारात्मकता आती है एवं सब कुछ शुभ होता चला जाता है। हालांकि इस वर्ष नवरात्र कई राशि के जातकों के लिए कुछ-कुछ क्षेत्र में अशुभकारी परिणामी परिलक्षित करेगा। ऐसे में आपके लिए जानना अत्यावश्यक हो जाता है कि आपकी राशि अर्थात आपके लिए नवरात्र का क्या कुछ लाभ व हानि प्रकट होने जा रहा है।

तो आइए जानते हैं आपकी राशि के मुताबिक नवरात्र का आपके ऊपर पड़ने वाला फल।

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के व्यापार संबंधित समस्याओं का निदान होगा। यदि आप व आपके पारिवारिक जन आपके विवाह हेतु लंबे समय से प्रयासरत है, तो इस दौरान आपका विवाह हो सकता है अथवा विवाह से संबंधित वार्ता संपन्न हो सकती है। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी नवरात्र का पर्व शुभकारी परिणाम पर लक्षित करने वाला है।

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के पुराने रोग कष्ट पीड़ा आदि का समापन होगा, आप स्वयं को शारीरिक तौर पर तरोताजा व स्वस्थ महसूस करेंगे। इसके अतिरिक्त आपके गुप्त शत्रुओं के साथ-साथ आसपास के शत्रुओं से भी परास्त होने के आसार नजर आ रहे है। आप अपने शत्रुओं से हर पक्ष में विजय हासिल करेंगे।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों की संतान से जुड़ी समस्याओं का समाधान निकलेगा। दम्पतियों को संतान सुख की प्राप्ति भी हो सकती है। आपकी संतान आपके प्रति अधिक प्रेम का मान सम्मान दर्शा सकते हैं। नौकरी पेशा जातकों के पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि होने के आसार हैं। कारोबारियों के कार्यक्षेत्र की स्थिति बेहतर होगी, आर्थिक लाभ बने रहेंगे।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों को माता की ओर से प्रेम व स्नेह के साथ साथ सहयोग की भी प्राप्ति होगी। घर परिवार का माहौल सुखद व शांतिपूर्ण बनेगा। आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। कारोबार में भी सफलता की प्राप्ति हो जाने के आसार हैं। आप के मान-सम्मान में भी वृद्धि हो सकती है।

सिंह राशि

सिंह राशि के जातक स्वयं को अत्यधिक ऊर्जावान व शक्तिमान महसूस करेंगे, आपके पराक्रम भाव प्रबल होंगे। भाइयों के साथ संबंध बेहतर बनेंगे, उनकी ओर से आपको सहयोग की प्राप्ति होगी। इस दौरान आपको आपकी मेहनत के लाभकारी फल प्राप्त होंगे।

कन्या राशि

आपकी संपत्ति में वृद्धि होगी, लाभ बने रहेंगे। घर परिवार का माहौल खुशियों से भरा पूरा रहेगा और सुख शांति की अनुभूति करेंगे।

आगे पढ़ें बाकी राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव...