Sun Transit 2021: 14 अप्रैल से सूर्य कर चुके हैं मेष राशि में प्रवेश, जानिये इसका सभी 12 राशियों पर क्या होगा प्रभाव

Sun Transit in Aries on 14 April 2021, Know its effects on All Zodiac Signs

ब्रह्मांड में अनेकानेक प्रकार की गतिविधियां होती रहती है जिन्हे खगोलीय गतिविधियों में गिना जाता है। वहीं धार्मिक अनेकानेक प्रकार के शास्त्रों में से ज्योतिष शास्त्र को ही खगोलीय गतिविधियों की गणना हेतु श्रेष्ठ माना जाता है।

ज्योतिष शास्त्रों में सभी 12 राशियों एवं नौ ग्रहों की गतिविधियों की गणना व उनमें होने वाले परिवर्तन आदि को अंकित किया जाता है। इन्हीं भिन्न-भिन्न प्रकार के होने वाले परिवर्तनों में सूर्य के परिवर्तन व गतिविधियों को काफी अधिक महत्वकारी माना जाता है।

दरअसल सूर्य नौ ग्रहों के मध्य ग्रहों के अधिपति व राजा के रूप में जाने जाते है। सूर्य अपने गोचर की काल अवधि व खगोलीय घटनाओं के आधार पर राशि परिवर्तन व अपनी गतिविधियों में परिवर्तन करता रहता है।

इसी दौरान सूर्य व अन्य ग्रहों व राशियों में होने वाले अनेकानेक प्रकार के परिवर्तन के मध्य 14 अप्रैल 2021 की तिथि को सूर्य अपनी राशि में परिवर्तन कर चुके हैं जो काफी महत्वकारी होगा। सूर्य इस दौरान अपनी राशि परिवर्तित कर मेष राशि में प्रवेश कर चुके हैं जिस वजह से इसे मेष संक्रांति भी कहा जाता है।

सूर्य मेष राशि में गोचर करने के पश्चात अपने कालावधी पूर्ण होते ही अगली राशि में प्रवेश कर जाएगा। वर्तमान समय में सूर्य अपनी उच्च राशि मेष राशि में है। दरअसल मेष राशि को सूर्य का उच्च राशि गत माना जाता है, इस वजह से भी यह संक्रांति काफी अधिक महत्वकारी हो जाता है।

तो आइए जानते हैं सूर्य के इस राशि परिवर्तन का सभी 12 राशियों के जातकों के ऊपर क्या कुछ प्रभाव परिलक्षित होता है-

मेष राशि

चूँकि सूर्य अपनी उच्च राशि यानि मेष राशि मे ही गोचर कर रहा है, इसलिए सूर्य के राशि परिवर्तन के पश्चात आपके अंदर कुछ अमूलभूत परिवर्तन आएंगे। आप स्वयं को काफी अधिक जोश, उत्साह व ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे।

आप सभी कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से करना पसंद करेंगे, साथ ही आपकी सभी योजनाओं के क्रियान्वित होने के आसार नजर आ रहे हैं।

इस दौरान आपकी प्रसिद्धि में वृद्धि होने के योग नजर आ रहे हैं। इस दौरान अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें।

कारोबार व कार्यक्षेत्र को लेकर समय अनुकूल बना रहेगा। आप यदि नए कारोबार के संबंध में विचार कर रहे हैं, तो ऐसे विषय वस्तु को लेकर भी यह गोचर की कालावधी काफी लाभकारी रहने वाली है।

विद्यार्थियों के लिए भी समय काफी अनुकूल बना रहेगा, आप बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति करेंगे।

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए सूर्य के गोचर की कालावधी थोड़ी परेशानियों एवं उलझन से भरी रहने वाली है। इस दौरान आपको काफी अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। आपके समक्ष व्यस्ततापूर्ण स्थिति उत्पन्न हो जाएगी।

आर्थिक तथ्यों को लेकर भी चुनौतीपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो जाने के आसार नजर आ रहे हैं, आपको आर्थिक तंगी जैसे हालातों का भी सामना करना पड़ सकता है।

इस दौरान अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, आपके सेहत की स्थिति बिगड़ सकती है। इस दौरान आपको कोई दुखद समाचार प्राप्त हो सकता है जिससे आपका मन उदास हो जाएगा।

वहीं कोशिश करें कि विवादित मसलों को अधिक तूल न दें अन्यथा वे कानूनी मसले में भी परिवर्तित हो सकते हैं। कोर्ट-कचहरी के भी आपको चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए यह कालावधी काफी शानदार रहेगी। यह गोचर आपके लिए काफी लाभकारी साबित होने वाला है।

इस दौरान आपकी सभी मनोनुकूल इच्छाओं की पूर्ति होने के आसार नजर आ रहे हैं। आपके लिए यह परिवर्तन काफी लाभकारी साबित होगा। हालांकि इस दौरान कोशिश रखें कि आप अपने स्वजनों से संबंध बेहतर बनाए रखें।

संतान आपके प्रति काफी जिम्मेदार नजर आएँगी, वे अपनी सभी जिम्मेदारियों को भी बेहतरीन तरीके से पूर्ण करेंगे। विद्यार्थियों के लिए समय काफी अनुकूल रहेगा, आप कामयाबी की प्राप्ति करेंगे।

प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए समय थोड़ा उदासियों से भरा हो सकता है। इस दौरान आप अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने से पूर्व तक गोपनीय बनाए रखने का प्रयास करें।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए समय काफी अनुकूल रहने वाला है। आपके मान-सम्मान में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं।

नौकरी-पेशा जातकों के लिए भी समय काफी अनुकूल रहेगा। इस दौरान आपको कुछ अधिकारियों की ओर से विशेष सहयोग की प्राप्ति हो सकती हैं।

राजनीति से जुड़े जातक यदि सूर्य के राशि परिवर्तन की इस काल अवधि के दौरान कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना चाह रहे हैं, तो ऐसे विषय वस्तु को लेकर ही आपके लिए समय अनुकूल बना रहेगा।

संतान चिंताओं से स्वयं को मुक्त महसूस करेंगी। इस दौरान अपने माता पिता के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें, उनकी सेहत की स्थिति में गिरावट आ सकती है।

आपके विदेश से संबंधित सभी कार्यों के सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाने के आसार नजर आ रहे हैं।

आगे पढ़ें अन्य राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में