विवाह, स्वास्थ्य, नौकरी, व्यापार, धन-सम्पत्ति, मकान, वास्तु, कोर्ट-कचहरी, संतान, शिक्षा, उन्नति, पारिवारिक दिक्कतें, कुंडली मिलान, विदेश निवास या यात्रा, करियर आदि से जुड़ी सभी समस्याओं के सटीक उपाय जानें लाल किताब गुरु आचार्य पंकज धमीजा जी से।
संपर्क करें - +91 8384874114 / 9258758166

केतु का वृश्चिक में हो रहा राशि परिवर्तन, जानिये आपकी राशि पर पड़ने वाला प्रभाव

Ketu transit in Scorpio in September 2020 Effects on Zodiac Signs

धनु राशि

धनु राशि के जातक बौद्धिक रूप से काफी मजबूत होंगे। आपकी बौद्धिकता हेतु या गोचर सकारात्मक प्रभाव दर्शायेगा। आप किसी भी तथ्य को लेकर पूर्वानुमान लगाने में सफल होंगे। आपकी कल्पना शक्ति व रचनात्मकता भी इन दिनों प्रखर होगी। कारोबार के मामले में यह गोचर ठीक नहीं रहेगा, आपके समक्ष कुछ ऐसी परिस्थिति आएंगी जिसे आप के लिए संभाल पाना कठिन होगा। पारिवारिक माहौल भी कुछ ठीक नहीं रहेगा, आपसी तनाव बरकरार रहेगा।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों को अपने आर्थिक पक्ष को संभालने की आवश्यकता है। राहु के इस गोचर से आपकी आर्थिक स्थिति काफी प्रभावित हो रही हैं। स्वयं फिजूलखर्ची से बचाएं अन्यथा जल्द ही ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न हो जाएगी कि आप को सर पर हाथ धर कर बैठना पड़ सकता है। आपके धन हानि होने की आशंका बनी हुई है। इस दौरान आपको कहीं लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है, यह यात्रा भी आपके लिए काफी खर्चीली रहने वाली है। आपके विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं। इन सब के मध्य आपको अपने खर्च पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। आर्थिक मसलों को लेकर फूंक-फूंक कर कदम रखना ही आपके लिए ठीक होगा।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के अटके हुए धन कठिनाइयों से प्राप्त हो जाने की संभावना बनी हुई है। इस दौरान आपकी आमदनी में कमी नजर आ रही है। पारिवारिक माहौल भी कुछ ठीक नहीं रहेगा, घर में मतभेद की स्थिति बनी रहेगी। भाई-बहनों के मध्य दरार और भी अधिक बढ़ सकती है। कार्यक्षेत्र में आप काफी प्रयत्नशील नजर आएंगे, आप के परिश्रम के बावजूद भी आप अपनी इच्छा के अनुरूप मान-सम्मान व उपलब्धि की प्राप्ति नहीं कर पाएंगे। यह आप के मानसिक तनाव को बढ़ाने का कार्य करेगा, ऐसे में आप स्वयं को हताश व निराश महसूस करेंगें।

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के समक्ष अनेक प्रकार की समस्याएं आने वाली है। आपको उन समस्याओं से जूझने हेतु पहले से कमर कस लेनी चाहिए। इन चुनौतियों का सामना कर आप सफलता के उच्च सिर्फ तक पहुंच सकते हैं, तो वहीं हिम्मत हार जाना आप को ले डूबेगा। कार्यस्थल पर आपके विरोधी आप के मान-सम्मान पर प्रश्न चिन्ह लगा सकते हैं। इस दौरान आपकी इज्जत पर भी बात बन आ सकती है, ऐसे में आपको धैर्य व संयम से कार्य लेते हुए अपने बौद्धिकता व समझदारी का परिचय देने की आवश्यकता है, तभी आप अपनी प्रभूति पुनः कायम कर पाने में सफल हो पाएंगे। स्वयं को विरोधियों की साजिशों से अधिक से अधिक बचाए रखने की चेष्टा करें, यही आपके लिए बेहतर रहेगा।