चेहरा साफ करने के उचित उपाय

Chehra Saaf Karne Ke Upay

खूबसूरत कौन नहीं दिखना चाहता। हमारे चेहरे की खूबसूरती हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं और चेहरे का निखार हमारी आंतरिक चमक को दर्शाता है। हमारा चेहरा हमारी आंतरिक शक्ति का प्रदर्शक होता है। ऐसे में चेहरे के निखार को बनाए रखने के लिए हम अनेकों उपाय अक्सर अपनाते रहते हैं। धूल, मिट्टी एवं गंदगी से बचाने के लिए चेहरे की सफाई करते रहते हैं, पानी की कुछ बूंदों को छिड़ककर खुद को तरोताजा करते हैं, जिससे हमारा चेहरा खिल उठता है।

चूँकि हमारी शक्ल बहुत कुछ कहती हैं, इसकी चंचलता, रंग-रूप और हावभाव बिना शब्दों के ही पूरी वार्तालाप कर लेते हैं। ऐसे में इसका ख्याल रखना बहुत ही आवश्यक होता है। तो आइए आज हम आपको बताएंगे, चेहरे की चमक को बरकरार रखने के कुछ आसान उपाय, जिन्हे अपनाकर आपकी नूर की छटा में चार चांद लग जाएगा और आप लोगों में आकर्षण का केंद्र बने रहेंगे। तो आइये जानते हैं खूबसूरत निखरती रूप पाने के सरल उपाय।

चेहरे की सफाई से जुड़े ज्योतिषीय उपाय

जन्मकुंडली में लग्न अर्थात प्रथम भाव को शारीरिक सरंचना का आधार माना जाता है, जिसे शारीरिक भाव भी कहा जाता है। प्रत्येक व्यक्ति के शारीरिक बनावट की जानकारी इस भाव के आधार पर सरलता से ज्ञात हो जाती है तथा इस भाव का अधिपति व्यक्ति के शरीर की सतह, आकर्षण एवं रंग का भी सूचक होता है। साथ ही इस भाव पर अन्य किसी ग्रह का असर पड़ने अन्यथा प्रथम भाव के अधिपति का किसी दूसरे भाव में विराजमान होना अथवा दोबारा से इसी भाव पर किसी दूसरे ग्रह की प्रधानता होने की वजह से शारीरिक त्वचा पर इसका असर पड़ता है।

अपने चेहरे एवं व्यक्तित्व के सौंदर्य को बढ़ाने हेतु आप अपने प्रथम भाव के अधिपति को प्रबल बनाने के लिए शास्त्रों में मौजूद कुछ खास प्रयोग जैसे पूजा-हवन, मंत्र-जाप, यंत्र-पूजा इत्यादि कर सकते हैं। इससे लग्न अधिपति एवं जुड़े सभी ग्रहों के द्वारा पड़ने वाले असर से आपकी शारीरिक सुंदरता एवं आकर्षण में वृद्धि होती है।

ज्योतिष शास्त्रानुसार शुक्र अथवा चंद्र से जुड़े हुए दान-पुण्य के काम इंसान के सौंदर्य को बढ़ाते हैं और उसका व्यक्तित्व भी प्रभावी बनाते हैं। दान के तौर पर दूध अथवा दूध से बनी वस्तुएं जैसे मिष्ठान, या फिर सफेद रंग का कपड़ा, चावल इत्यादि स्त्रियों, बालिकाओं और गरीबों को देना आपके आकर्षण को चार चाँद लगाता है। इसके फलस्वरूप हमारी कुंडली में चंद्र और शुक्र का सकारात्मक प्रभाव बढ़ता है जिससे हमें जीवनयापन हेतु एक अच्छा और आरामदायक वातावरण मिलता है और साथ ही हमारे शरीर की त्वचा भी चमकदार बनती है।

इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र में चेहरे की सफाई में हल्दी का प्रयोग भी बेहद प्रभावी माना जाता है। हल्दी की सहायता से कई प्रकार के ग्रह से जुड़े विकारों अथवा दोषों से सरलता से मुक्ति प्राप्त की जा सकती है। बृहस्पति ग्रह को असरदार बनाने एवं चेहरे की चमक पाने के लिए हल्दी का इस्तेमाल एक अचूक हल है।

ये भी पढ़ें :-

चेहरे की सुंदरता के लिए अन्य प्रभावशाली टोटके

रसोई की दही बढ़ायेगी आपका कुदरती निखार

आपके घर की रसोई में मौजूद दही केवल भोज्य पदार्थ ही नहीं, अपितु इसके और भी कई फायदे हैं। इसका इस्तेमाल आप अपने रूप को निखारने में भी कर सकते हैं।  इसके लिए आप दो चम्मच दही ले और उसमें डेढ़ चम्मच बेसन मिला कर आधे घंटे रख दें। उसके बाद उस मिश्रण को लेप की तरह अपने चेहरे पर लगाये और इस लेप के सूखने तक इंतजार करें। जब यह पूरी तरह सुख जाये तो अपना चेहरा ठन्डे पानी से धो लें और चेहरे पर गुलाब जल लगायें। इससे आपके चेहरे में गजब का निखार आ जायेगा। हफ्ते में एक बार इसका जरूर प्रयोग करें।

भाप लेना है फायदेमंद

हफ्ते में दो से तीन बार चेहरे पर भाप लेने से आपका चेहरा पहले से काफी निखर जाता है। भाप लेने से चेहरे की ‘डेड स्किन’ आसानी से खत्म हो जाती है  जिससे आपका चेहरा साफ हो जाता है। भाप लेने के बाद चेहरे को कोमल कपड़े से पोछ कर साफ करें और उस पर कोई ब्रांडेड लोशन लगा लें।

नींबू बढ़ायेगा अंधुरनी चमक

रसोई में मौजूद नींबू का एक चम्मच रस लेकर चेहरे पर  लगाएं और 5 मिनट तक इसे लगा रहने दें। इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धोलें। ऐसा करने से त्वचा के कील मुंहासे तो दूर होंगे ही, साथ ही अंदरूनी निखार भी उभर कर आएगा। इसे आप नियमित अपनाएं।

एलोवेरा भी है उपयोगी

एलोवेरा की पत्ती को काटकर उसका जैल निकाल ले। उसके बाद उस जैल को लेप की तरह चेहरे पर लगाएं और लगभग 15 मिनट उसे लगा रहने दें। ज्यादा देर भी रख सकते हैं। उसके बाद चेहरे को सामान्य पानी से धोले। एलोवेरा चेहरे को नमी प्रदान करता है साथ ही चेहरे की गंदगी को अपने अंदर सोख लेता है। तैलीय त्वचा के लिए यह अत्यंत ही लाभकारी है।

संतरे का छिलका लाएगा निखार

हम संतरे के छिलके को यूँही फेंक दिया करते हैं जबकि यह हमारे लिए एक बहुत ही गुणकारी और उपयोगी वस्तु है। इसके प्रयोग से चेहरे की प्राकृतिक चमक बरकरार रहती है और सारी गंदगी दूर होती हैं। इसके लिए आप संतरे के छिलके को धूप में सुखाकर उसका पाउडर बना लें। इसके बाद इस पाउडर में पानी डालकर इसका लेप बना लें। अब नियमित इस लेप द्वारा द्वारा अपने चेहरे की सफाई करें। यह चेहरे के अवांछित बालों को भी प्राकृतिक तरीके से हटाने में मददगार है।

गुलाब जल का गुलाबी निखार

गुलाब जल आपके चेहरे पर गुलाबी चमक लाता है। इसके लिए आप पहले गुलाब जल की बोतल को फ्रिज में कुछ देर रख दें। फिर इसे निकालकर रुई के साथ हल्के हाथों चेहरे से गर्दन तक लगाएं। थोड़ी देर बाद मॉइस्चराइज़र लगा ले।

पपीता करेगा चेहरा साफ

पपीते में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन ए होता है जो आपके शरीर  के लिए अत्यंत लाभकारी है। इसका स्क्रब आपकी त्वचा के निखार को बढ़ाता है। इसके लिए पपीते के 1 टुकड़े का गाढ़ा पेस्ट बना लें। फिर उस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और लगभग 1 घंटे तक यूं ही रहने दें। फिर चेहरे को पानी से धो लें। आपके चेहरे पर एक अच्छी चमक दिखने लगेगी।

ऊपर आपको चेहरा साफ करने के सरल उपाय बताए गए हैं। यह सारे आजमाए हुए नुस्खे हैं जिनका कोई दुष्प्रभाव नहीं होता। इन्हे अपनाकर आप कुदरती निखार पा सकते हैं  लेकिन इसके लिए नियमितता आवश्यक है। साथ ही इसके परिणाम धीरे धीरे दिखने शुरू होंगे, पर स्थाई रहेंगे। आशा करते हैं कि आपको इन उपायों से जरूर लाभ मिलेगा।