विवाह, स्वास्थ्य, नौकरी, व्यापार, धन-सम्पत्ति, मकान, वास्तु, कोर्ट-कचहरी, संतान, शिक्षा, उन्नति, पारिवारिक दिक्कतें, कुंडली मिलान, विदेश निवास या यात्रा, करियर आदि से जुड़ी सभी समस्याओं के सटीक उपाय जानें लाल किताब गुरु आचार्य पंकज धमीजा जी से।
संपर्क करें - +91 8384874114 / 9258758166

मनचाही नौकरी पाने के अचूक ज्योतिषीय उपाय

Astrology remedies for getting favourite jobs

हमारे द्वारा किए गए कर्मों को सफलता की कुंजी कहा गया है किंतु परिस्थिति अनुसार हमें अपनी मेहनत के फलस्वरुप फल की प्राप्ति नहीं होती है। कभी-कभी हम सफलता के द्वार पर पहुंच कर भी उससे अनभिज्ञ रह जाते हैं। इसके पीछे सामान्यता हमारे कर्मों को बताया जाता है, किंतु इसके पीछे कभी-कभी भाग्य का भी हस्तक्षेप होता है। इसलिए ज्योतिष के अनुसार हमें सफलता प्राप्ति व मनचाही नौकरी प्राप्त करने हेतु कर्मों की प्रधानता रखते हुए, ज्योतिष शास्त्र के कुछ अचूक उपाय का जीवन में अनुसरण करना चाहिए। इससे निश्चित ही आपको लाभ मिलेगा। शास्त्रों का मानना है कि हमारे कर्म के साथ हमारी कुंडली मे व्याप्त ग्रह नक्षत्रों की दशा भी कहीं ना कहीं जीवन की परिस्थितियों के लिए उत्तरदायी होती हैं जिस कारण उनकी दशा को परिवर्तित करने हेतू शास्त्रों द्वारा कई उपाय व सुझाव दिये गये है जो की कुछ इस प्रकार हैं।

नौकरी प्राप्ति में आ अड़चनों को दूर करने के उपाय

1) ब्रह्मांड में व्याप्त ग्रहों की चाल व दशा मानव जीवन को प्रभावित करती हैं जिसमें शनि ग्रह हमारे कैरियर को प्रदर्शित करता है। अगर शनि का प्रभाव जातक पर नकारात्मक होता है, तो जातक के जीवन में कैरियर संबंधी अनेक समस्याएं जन्म लेती हैं। इसके विपरीत अगर शनि की दशाएं सकारात्मक होती हैं, तो जातक प्रगतिशील व कैरियर में सफलता प्राप्त करता है। इसलिए शनि को प्रसन्न करने के उपाय में जातक को शनि यंत्र की पूजा-अर्चना करनी चाहिए। सर्वप्रथम शनि यंत्र को पूजा स्थल पर श्रद्धा पूर्वक स्थापित करें व प्रातः काल उठकर नित उसके समक्ष दीपक को प्रज्वलित कर कम से कम इस मन्त्र का "ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः" का 108 बार जाप अवश्य करें। इससे आपको जल्दी नौकरी संबंधी लाभ प्राप्त होंगे।

2) जीवन में सफलता की प्राप्ति हेतु और नौकरी संबंधी परेशानी से छुटकारा पाने हेतु साधक को नित हनुमानजी की पूजा-अर्चना करनी चाहिए। घर में स्थित पूजा स्थल पर हनुमान जी के उड़ते हुए छायाचित्र (तस्वीर) को स्थापित करें व प्रतिदिन उनके चरण वंदन करें। मंगलवार को हनुमान जी की तीन कोने से युक्त त्रिभुज आकृति के झंडे को सहृदय अर्पित करें। इससे सभी अटके कार्यों में आ रही बाधाएं दूर हो जाएंगी और नौकरी में सफलता की प्राप्ति होगी

3) जिन भी लोगों के जीवन में कैरियर संबंधी अनेक समस्याएं आ रही हैं, उन्हें देवधीदेव महादेव की आराधना करनी चाहिए। उन्हें प्रातः काल उठकर अपने इष्ट देव का स्मरण कर, महामृत्युंजय मंत्र का 7 से 11 बार जाप करना चाहिए। तत्पश्चात अपने दैनिक जीवन के क्रियाकलापों को पूर्ण कर भगवान शिव का जलाभिषेक कर अक्षत, पुष्प, रोली, चंदन आदि से पूजन करना चाहिए। इससे देवी माँ लक्ष्मी और भगवान शिव की अनुकंपा उन पर बनी रहती है और जीवन में आ रही अनेकों बाधायें दूर हो जाती हैं। कैरियर के मध्य व नौकरी के मध्य आ रही सभी अड़चनों का निवारण हो जाता है।

4) जो लोग अपनी मनचाही नौकरी की अपेक्षा करते हैं, उन्हें प्रतिदिन एक माह तक शनिदेव की सह्रदय आराधना करनी चाहिए व सरसों का तेल, नारियल व चने की दाल आदि का दान करना चाहिए व सुबह-शाम नित पक्षियों को पानी व दाना चुगने हेतू देना चाहिए और चीटियों को भोजन हेतु कसार रखना चाहिए। इससे मानव को जल्द ही अपने कैरियर संबंधी सभी समस्याओं से मुक्ति प्राप्त होती है, साथ ही मनचाही नौकरी के लिए भी सकारत्मक दिशा मिलती है।

5) ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी आप किसी महत्वपूर्ण कार्य को करने, जैसे किसी परीक्षा को देने हेतु व किसी इंटरव्यू आदि में जा रहे हों, तब आपको घर से निकलने से पूर्व घर में स्थित पूजा स्थल पर एक नींबू को रखना चाहिए। उसमें चार लौन्गों को नीबू की चार दिशाओं में गाड़ देना चाहिए। उसके समक्ष “ओम हनुमते नमः” 108 बार जाप करना चाहिए। तत्पश्चात आप उस नींबू को अपने साथ लेकर जाना चहिये। ऐसा करने से आपको जल्द ही मनचाही नौकरी की प्राप्ति होगी।

ये भी पढ़ें: नीम्बू मिर्ची से किये जाने वाला उपाय

6) जिन लोगों को रोजगार हेतु अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, उन्होंने एक आटे का पेड़ा बनाकर उसमे गुड़ चना मिला लें। उसके पश्चात उस पेड़े को गाय को सेवन करने हेतु देना चाहिए। शुक्रवार को मूंग की दाल की खिचड़ी बनाकर मछलियों को उसका सेवन कराना चाहिए। इन दोनों कार्यों को अपने शुभ हाथों से ही करना चाहिए, बिना किसी की सहायता के। तभी इसका फल पूर्णता आपको प्राप्त होगा व तभी आपकी सभी मनोकामनायें पूर्ण होंगी।

7) अपनी मनचाही नौकरी पाने हेतु व्यक्ति को सोमवार के दिन प्रातः काल उठकर बेल के वृक्ष के नीचे दीपक प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना करनी चाहिए तथा अपनी मनोकामना को सहृदय उनके समक्ष बोलना चाहिए। तत्पश्चात प्रणाम कर वहां से उल्टे पग चले जाना चाहिए। इससे जल्द ही आपको नौकरी की प्राप्ति होगी व बोली गयी मनोकामना जल्दी पूर्ण होती है।

8) नौकरी संबंधी परेशानियों से मुक्ति प्राप्त करने हेतु मानव को सोमवार के दिन सभी दैनिक कार्यों को पूर्ण करने के उपरांत पीपल के वृक्ष से बिना कटा फटा एक पत्ता तोड़कर, उसे गंगाजल से पवित्र करना चाहिए। इस पत्ते को एक थाली में स्थापित कर पूजा स्थल पर उसे स्थान दें। उसके समक्ष साधक को गायत्री मंत्र का नित्य जाप करना चाहिए। ऐसा हर सोमवार को नियम पूर्वक करना चाहिए व प्रत्येक सोमवार को पुराने पत्ते को हटाकर नए पत्ते को विधि अनुसार उसे वहां पर स्थापित करना चाहिए। इससे आपकी सभी बाधाओं का निवारण होगा व जल्दी नौकरी के क्षेत्र में सफलता की प्राप्ति होगी।

9) अगर आपके जीवन में अनेक बाधाएं आ रही है व नौकरी के क्षेत्र में भी असफलता का सामना करना पड़ रहा है, तो आपको नित सायंकाल घी का दिया जला कर, उसमे दो लौन्गें डाले, तत्पश्चात ही आप अपनी नित क्रिया की पूजा आरंभ करें। इससे जीवन की सभी अड़चने समाप्त होंगी और सफलता की चाबी आपके कदमों तले होगी।

10) मनचाही नौकरी की अपेक्षा को पूर्ण करने हेतु आपको बृहस्पति देवता की पूजा अर्चना करनी चाहिए क्योंकि जीवन में खुशहाली व धन सम्पदा आदि को प्रदान करने वाले देवता गुरु को माना जाता है। इसलिए आपको जीवन में सभी मनोकामना को पूर्ण करने हेतु , साधक को गुरुवार के व्रत का विधि पूर्वक अनुसरण करना चाहिए और इस दिन साधक को पीले वस्त्रों का दान भी करना चाहिए। इससे साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है व मनचाही नौकरी की प्राप्ति होती है।