Weekly Horoscope: 22 से 28 फरवरी 2021 साप्ताहिक राशिफल, इन जातकों को कार्यक्षेत्र में मिल सकती है पदोन्नति

Weekly Horoscope 22 February to 28 February 2021 Saptahik Rashifal

जानिए कैसा रहेगा आपका आने वाला यह सप्ताह 22 फरवरी से 28 फरवरी 2021 आपके साप्ताहिक राशिफल के द्वारा केवल एस्ट्रोकाका पर।

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए वैसे तो यह सप्ताह अत्यंत ही शुभकारी रहने वाला है, किंतु इस सप्ताह आपको अपनी मानसिक उथल-पुथल पर नियंत्रण स्थापित करने की आवश्यकता है। किसी भी तथ्य को लेकर ना अधीर हों और न ही अधिक उतावलापन दर्शाए अन्यथा आपके बेहतर हो रहे कार्य भी बिगड़ जाने के आसार हैं। जब परिस्थितियां अनुकूल हो तो ऐसे हालात में कोशिश रखें कि धैर्य धरकर खुश मन से कार्य करते रहें और अपने लक्ष्य पर अपना ध्यान केंद्रित रखें।

इस सप्ताह आप अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होते हुए नजर आएंगे, संभवतः आपको सफलता की प्राप्ति होगी। नौकरी-पेशा जातकों के पदोन्नति होने के आसार नजर आ रहे हैं। छोटे कारोबारियों के लिए समय अत्यंत लाभकारी साबित होने वाला है।

अचल संपत्ति से जुड़े मसलों में आप वरिष्ठ व विशेषज्ञों की सलाह लेकर ही सूझबूझ के साथ अपने कदम आगे बढ़ाए। इस दौरान आपको पारिवारिक जनों का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के रिश्ते बेहतर होंगे, आपके रिश्ते में प्रगाढ़ता आएगी। आपको अपने प्रियजन के साथ समय व्यतीत करने का भी बढ़िया अवसर प्राप्त होगा। इस दौरान अपनी सेहत का भी ख्याल रखिए, मौसमी परिवर्तन आप पर अपना असर दिखा सकता है।

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने आवेश पर नियंत्रण स्थापित करने की आवश्यकता है। आपका क्रोध व आपकी कर्कश वाणी आपकी छवि को बिगाड़ सकती है, साथ ही आपके लिए अनेकानेक प्रकार की समस्याएं भी उत्पन्न कर सकती है।

संभावना है कि सप्ताह के शुरुआत में ही आपकी अपने स्वजनों अथवा सगे-संबंधियों या मित्रों से मनमुटाव हो जाए, अथवा वाद विवाद छिड़ जाए। अतः कोशिश करें कि अपने आपको अधिक से अधिक खुश रखें और अपने मन की चिड़चिड़ाहट को समाप्त करने हेतु अपने आपको शांत रखने का प्रयास करें। आपके मानसिक तनाव और बेचैनी का प्रभाव आपके कारोबार व कार्य क्षेत्र आदि पर भी परिलक्षित होगा।

नौकरी पेशा जातकों के इस सप्ताह स्थानांतरण होने के योग बन रहे हैं। इस सप्ताह संभावना है कि आपके कारोबार व कार्य क्षेत्र आदि से किसी बड़े सौदे आदि के आपके हाथों से चले जाने के आसार हैं। अतः कोशिश करें कि अपने कार्य क्षेत्र को लेकर काफी योजनाबद्ध तरीके से सोच समझकर अपने कदम आगे बढ़ाए।

इस दौरान अपने स्वास्थ्य का भी पूर्ण ख्याल रखें। आपके मानसिक तनाव का असर आपके शारीरिक स्वास्थ्य पर भी परिलक्षित हो सकता है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को सोच समझकर अपने कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह लाभकारी रहने वाला है। इस सप्ताह आपके घर-परिवार के जनों की ओर से, अथवा आपके कार्यक्षेत्र की ओर से किसी बड़ी जिम्मेदारी की प्राप्ति हो जाए जिसे आप अपनी मेहनत व लगन से पूर्णरूपेण बेहतरीन तरीके से निभाने का प्रयास करेंगे।

इस सप्ताह आपके पूर्व में किए गए कार्यों के बलबूते पर आपको सामाजिक तौर पर पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। कारोबार में भी आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होने के आसार नजर आ रहे है।

इस सप्ताह आपको विशिष्ट व श्रेष्ठ जनों से मुलाकात करने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा। आपके लंबे अरसे से अटके हुए सभी कार्य पूर्ण होते चले जाएंगे। आप की उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा। आपके मनो नियोजित सभी योजनाओं का क्रियान्वयन हो सकता है।

शादीशुदा जातकों के रिश्ते में खुशहाली बनी रहेगी, जीवनसाथी हर मोड़ पर आपका साथ निभाएंगे। वहीं जो जातक प्रेम जीवन की शुरुआत करना चाहते हैं, उनके लिए भी समय अनुकूल रहने वाला है। आपको सफलता की प्राप्ति होगी। अन्य प्रेम संबंध व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी यह सप्ताह बढ़िया रहेगा, आपके रिश्ते में खुशहाली व प्रगाढ़ता आएगी।

जो जातक प्रतियोगिता परीक्षा आदि की तैयारी में है अथवा अन्य लक्ष्य की ओर केंद्रित है, उन विद्यार्थियों के लिए समय फायदेमंद है।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के सभी प्रयासों के सफल एवं सार्थक होने के आसार नजर आ रहे हैं। इस सप्ताह आपकी मेहनत का आपको सम्पूर्ण लाभ प्राप्त होगा। संभावना है कि आपको अपने कार्यों में किसी महिला मित्र व सहयोगी आदि के सहयोग से बहुत बड़े अटके कार्य पूर्ण हो जाएंगे।

आपके स्वजनों के साथ संबंध बेहतर होंगे और जो भी गलतफ़हमी या क्लेश थे, उन सभी के समाप्त होने के आसार नजर आ रहे हैं। इस सप्ताह आपको आपके वरिष्ठ जनों की ओर से भी सहयोग स्नेह व सदा की प्राप्ति होगी। वरिष्ठ जनों के सहयोग व सलाह आपके लिए काफी लाभकारी साबित होगा।

आर्थिक तौर पर आप मजबूत होंगे। कारोबार व कार्यक्षेत्र आदि में आप अपनी ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे, आपके प्रति सभी सहयोगी बने रहेंगे। हालांकि बावजूद इन सभी के संभावना है कि किसी को लेकर आपके मन में चिंता व तनाव की स्थिति बनी रहेगी। कोशिश करें कि ऐसे मानसिक तनाव आदि को दूर रखें और अपने आपको अधिक से अधिक खुश रखें। इस सप्ताह संभावना है कि संतान की ओर से आपको कोई समस्या को लेकर तनाव मुक्त हो जाएंगे और उनकी ओर से प्रसन्न रहेंगे।

आगे पढ़ें बाकी राशियों का साप्ताहिक राशिफल...