Weekly Horoscope: साप्ताहिक राशिफल 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2020

Weekly Horoscope 19 October to 25 October 2020 Saptahik Rashifal

साप्ताहिक राशिफल 12 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2020, जानिए कैसा रहेगा आपका यह आने वाला सप्ताह।

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के समक्ष इस पूरे सप्ताह अनेकानेक तरह के भिन्न-भिन्न प्रकार की समस्याएं आएंगी। आप स्वयं ही अपने भले से मुकरते रहेंगे। वहीं कारोबारियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। सप्ताह के आरंभ के दिनों में आपके समक्ष अनेकानेक तरह से आर्थिक समस्याएं उत्पन्न होंगी। धन निवेश करने से संबंधित अथवा शेयर बाजार, कमीशन आदि से जुड़े मसलों में आपको कुछ उटपटांग स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। 20 अक्टूबर की तिथि को आप महत्वपूर्ण कार्य की दृष्टि से देख रहे होंगे किंतु कार्य आपके अनुकूल नहीं हो पाएगा। आप जिन लोगों से सहयोग की उम्मीद जताये बैठे हैं, उनका आपको सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातक भावनाओं में बहकर कोई उल्टा सीधा कदम उठा सकते हैं। घर परिवार का माहौल भी संवेदनशील रहेगा।

शुभ अंक - 6
शुभ दिन - सोमवार
शुभ रंग - गुलाबी
सफलता का सूत्र - धैर्य रखें और संयम से कार्य करें।

उपाय -

  • इस सप्ताह अपने पास हर हमेशा एक लाल रंग का कपड़ा अथवा लाल रुमाल अपनी जेब में रखें।
  • ‘ॐ हं हनुमते नम:’का जाप करें।

वृषभ राशि

कोशिश करें कि इस सप्ताह कम से कम आप दूसरों के भरोसे ना बैठे रहे, दूसरों के भरोसे रहना आपके लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है। अन्ततः  स्थितियां कुछ ऐसी हो जाएंगी कि जो आपने अपनी ओर से प्रयत्न कर अर्जित करने का विचार आया था, आप वह भी हासिल नहीं कर पाएगें, और ना ही दूसरों के सहयोग से कुछ भी आपको प्राप्त हो पाया। अर्थात ना आप घर के रहेंगे ना ही बाहर के। स्वयं पर भरोसा रखें, स्वयं को क्रियाशील रखें और स्वयं से कार्यों को हाथ में लेकर जिम्मेदारी पूर्वक पूर्ण करने का कार्य करें। अपनी हर परेशानियों हर समस्याओं का समाधान स्वयं ढूंढने की चेष्टा करें। इस सप्ताह की 24 अक्टूबर की तिथि को आपको अपने कार्यक्षेत्र में अथवा कारोबारियों को अपने कारोबार में मन मुताबिक लाभ की प्राप्ति होगी। छात्र व युवा वर्ग के लोगों को अपने करियर में सफलता की प्राप्ति होगी। जो लोग नौकरी हेतु प्रयासरत हैं, उनके नौकरी प्राप्त होने के भी आसार हैं। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के रिश्ते प्रगाढ़ होंगे। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के जीवन में खुशहाली बरकरार रहेगी। इस सप्ताह के अंत में आपके जीवनसाथी की सेहत की स्थिति बिगड़ सकती है, अतः उनका अधिक से अधिक ख्याल रखें।

शुभ अंक - 4
शुभ दिन - बुधवार
शुभ रंग - बसंती

सफलता का सूत्र - दूसरों की बातों में ना आए स्वयं पर भरोसा रख कर क्रियाशील रहे

उपाय -

  • भूखे व गरीबों की मध्यम भोजन बांटे। अपने आराध्य देवी-देवताओं की पूजा आराधना करें।

मिथुन राशि

इस सप्ताह पर्व त्यौहार आदि के अवसर पर आपके सभी पारिवारिक जन एक साथ नजर आएंगे। आप सभी पारिवारिक जनों के साथ खुशनुमा बेहतरीन लमहे व्यतीत करेंगे। घर परिवार में हंसी-ठिठोली और खुशियों से भरा वातावरण बना रहेगा। अपने सभी कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से करने हेतु तत्पर नजर आएंगे। आपके कार्यक्षेत्र में स्थितियां बेहतर होंगी। कारोबार गतिशील रहेगा। नौकरी पेशा महिला वर्ग की जातकों के लिए यह समय अत्यंत ही लाभकारी साबित होने वाला है। आपके कारोबार में खूब तरक्की होने के आसार नजर आ रहे हैं। यह सप्ताह आपके लिए पहले हुए लाभ की अपेक्षा अधिक लाभकारी सभी हो सकता है। सप्ताह की 24 तारीख को आपका मन थोड़ा अशांत रहेगा, आप स्वयं को परेशान महसूस करेंगे। इस सप्ताह के दौरान व्यापारी वर्ग को अपने मनोनुकूल लाभ की प्राप्ति नहीं हो पाएगी, बावजूद इसके समय लाभकारी ही रहेगा ।

शुभ अंक - 2
शुभ दिन - शनिवार
शुभ रंग - बैंगनी
सफलता का सूत्र - अपनी क्षमता व आवश्यकता के अनुरूप ही चुनौतीपूर्ण स्थितियों की ओर अपने कदम बढ़ाए।

उपाय -

  • किन्नरों को दान दें, उन्हें भोजन कराएं और उन को खुश करने का प्रयत्न करें मंत्र।
  • ‘ॐ बुं बुधाय नम:’ मंत्र का जप करें।

आगे पढ़ें बाकी राशियों का साप्ताहिक राशिफल...