साप्ताहिक राशिफल 12 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2020, जानिए कैसा रहेगा आपका यह आने वाला सप्ताह।
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह आर्थिक पक्ष को लेकर काफी बढ़िया रहने वाला है। इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होने के आसार नजर आ रहे हैं। आपके द्वारा उधार में दिए हुए धन भी वापस प्राप्त हो सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप अपने बजट को भी बढ़ाने में सफल हो पाएंगे। वहीं नौकरी पेशा के मामले में बेरोजगार जातकों के लिए यह सप्ताह काफी लाभकारी साबित होगा। संभवत इस सप्ताह के दौरान आपको आपके मनोनुकूल कार्य, नौकरी आदि की प्राप्ति हो जाए। यदि आप पहले से ही नौकरी कर रहे हैं तो आपके पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि के आसार नजर आ रहे हैं। इस दौरान आपके जीवनसाथी को भी कोई बड़ी सफलता हाथ लग सकती है। कारोबारियों के लिए समय मिश्रित परिणाम प्रदर्शित करने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में आर्थिक स्थिति बेहतर है, किंतु धीरे-धीरे आर्थिक स्थिति में गिरावट आ सकती है। इस सप्ताह आपको बड़े भाई की ओर से कोई बड़ा सहयोग प्राप्त हो सकता है जो आपके जीवन हेतु मददगार रहेगा। वहीं सेहत के मामले में आपको अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है, पेट से संबंधित समस्या आपको परेशान कर सकती हैं।
शुभ रंग - नीला
शुभ अंक - 16
शुभ दिन - सोमवार
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभकारी परिणाम दर्शाने वाला है। अविवाहित विवाह योग जातकों के रिश्ते तय हो सकते हैं। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को पारिवारिक तौर पर सहयोग प्राप्त होगा। कुछ जातकों के इस दौरान नए प्रेम संबंध भी बन सकते हैं। वहीं वैवाहिक जातकों के जीवन में कुछ सकारात्मक परिवर्तन आएगा जिससे आपकी आपके जीवनसंगी के प्रति निष्ठा और भी अधिक प्रगाढ़ हो जाएगी। इस दौरान आपको आपके जीवनसाथी की ओर से कोई शुभ समाचार भी प्राप्त हो सकता है। घर परिवार का माहौल ठीक-ठाक बना रहेगा, पिता के द्वारा दी जा रही सलाह आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है। आर्थिक स्थिति बेहतर होगी, लाभ के योग हैं। नौकरी-पेशा जातकों के लिए सप्ताह सामान्य तौर पर बढ़िया ही रहने वाला है, परन्तु आपको अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है। इस दौरान आपको आपके उच्च अधिकारियों व सहकर्मियों की ओर से भी सहयोग प्राप्त हो सकता है। कारोबारियों के लिए यह सप्ताह लाभकारी साबित होने वाला है। यह सप्ताह आपकी सेहत के दृष्टिकोण से भी बढ़िया ही रहेगा।
शुभ रंग - लाल
शुभ अंक - 26
शुभ दिन - शुक्रवार
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के खर्चों में में असिमित वृद्धि हो सकती है जिससे आपकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो सकती हैं। हालांकि आपके लाभ भी बेहतर बने रहेंगे जिस वजह से इसका बहुत ज्यादा प्रभाव आपकी आर्थिक स्थिति पर नहीं पड़ेगा। इस दौरान आपका मन धार्मिक क्रियाकलापों की ओर अग्रसर होगा, आप पूजा-पाठ आदि जैसे क्रियाकलाप में अपना धन भी व्यय करेंगे। ऐसा करने से आपको आंतरिक तौर पर प्रसन्नता व शांति की अनुभूति भी होगी। सप्ताह के मध्य में आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकती है, आपको कोई बड़ा लाभ प्राप्त हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा जिससे आपकी छवि भी बेहतर हो पाएगी। आपके उच्च अधिकारी भी आपके कार्य विधि व कार्यशैली से काफी प्रसन्न नजर आएंगे, वे आपके कार्य की काफी सराहना करेंगे, संभवत वे आपकी पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि हेतु विचार भी कर ले। व्यापारिक स्तर पर यह समय लाभकारी रहेगा। घर परिवार का माहौल भी खुशियों से भरा पूरा रहने वाला है, इस दौरान आपके घर में कोई मांगलिक शुभ कार्य संपन्न हो सकते हैं। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का समय खुशियों से भरा पूरा रहने वाला है। स्वास्थ्य की दृष्टि से जोड़ों से जुड़े दर्द, घुटने, कमर आदि समस्या उत्पन्न हो सकती है। कोशिश करें कि अपने कार्य क्षेत्र के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें।
शुभ रंग - गुलाबी
शुभ अंक - 30
शुभ दिन - बुधवार
आगे पढ़ें बाकी राशियों का साप्ताहिक राशिफल...