जानिए कैसा रहेगा आपका आने वाला यह सप्ताह 1 से 7 मार्च 2021 आपके साप्ताहिक राशिफल के द्वारा केवल एस्ट्रोकाका पर।
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए सप्ताह काफी शानदार रहने वाला है। इस सप्ताह आपके कई महत्वपूर्ण अटके हुए कार्यों के पूर्ण हो जाने के आसार नजर आ रहे हैं। इस सप्ताह आपकी किसी महत्वपूर्ण डिल व असाइनमेंट आदि के पूर्ण होने के भी योग हैं।
कारोबार व कार्य क्षेत्र में आप कुछ विशेष परिवर्तन कर सकते हैं जो आपके लिए लाभकारी व भविष्य हेतु काफी सुखद एवं शुभ रहने वाला है। इस सप्ताह आप के मान-सम्मान में उन्नति होने के पूरे योग नजर आ रहे हैं। कारोबारियों के लिए समय काफी अनुकूल सा रहेगा। इस दौरान आपके रोजगार व सरकार आदि से जुड़े जो भी कार्य अटके पड़े होंगे, वे सभी पूर्ण हो जाएंगे। इस दौरान आपके अटके हुए धन भी आपको वापस प्राप्त हो सकते हैं।
सरकारी नौकरी कर रहे जातकों के लिए समय काफी अनुकूल रहने वाला है। आप अपनी उन्नति व रोजगार आदि को लेकर कुछ नई योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए समय काफी सुखद एवं शानदार रहने वाला है, आप अपने प्रियजन के साथ समय व्यतीत करने का अवसर प्राप्त होगा।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी भावनाओं पर नियंत्रण स्थापित कर अपने कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। सोच समझकर अपने कार्य करें और जल्दबाजी में कोई ऐसा फैसला न लें जो आपको आगे चलकर मुसीबत में डाल दे। इस सप्ताह हड़बड़ी में किए गए कार्य भी आपके लिए कष्टदायक हो सकते हैं।
आर्थिक मसलों को लेकर यदि आप कोई बड़ा निर्णय लेने जा रहे हैं, तो स्वयं के साथ-साथ अन्य जनों की भावनाओं व विचारों को महत्व प्रदान करें अन्यथा फुट पैदा हो सकती है।
इस सप्ताह के अंत में अपने कार्यक्षेत्र को लेकर आपके मन में दुविधा की स्थिति बनी रहेगी। आप अपने कार्यक्षेत्र को लेकर काफी चिंतित नजर आएंगे, परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण हो सकती हैं।
वैवाहिक जीवन व्यतीत करने वाले जातकों को हर परिस्थिति में इस सप्ताह अपने जीवनसाथी का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। इस सप्ताह के अंत में आप यदि धन निवेश करने के संबंध में विचार कर रहे हैं, तो संभवतः यह आपके लिए लाभकारी साबित होगा। किंतु ऐसे विषय वस्तु को लेकर विशेषज्ञों की सलाह लेना बेहतर होगा। वहीं युवा वर्ग के जातकों के लिए सप्ताह चुनौतीपूर्ण व भागदौड़ से भरा रहेगा, आपको रोजगार व कारोबार आदि को लेकर खूब मेहनत करनी पड़ेगी।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने कारोबार और पारिवारिक स्थिति दोनों के विषय में सोच समझकर अपने फैंसले लेने की आवश्यकता है। आप दोनों में संतुलन बनाकर रखने का प्रयास करें तो बेहतर रहेगा। इस सप्ताह घर परिवार के जनों से उलझने की बजाय उनकी भावनाओं को महत्व दें और उनकी भावनाओं को समझने का प्रयास करें यदि वे आपके हित हेतु आपको सुझाव दे रहे हैं।
इस सप्ताह आपको धैर्य से अपने कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता है अन्यथा अधिक उतावलेपन की वजह से आपके बने-बनाए कार्य बिगड़ जाएंगे। कोशिश करें कि इस दौरान वाद-विवाद से जुड़े मसलों से स्वयं को दूर रखें। यह समय कारोबारियों के लिए थोड़ा व्यवधान उत्पन्न करने वाला रहेगा।
प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को इस सप्ताह सोच समझकर अपने कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता है अन्यथा आगे चलकर आपके लिए विकट परिस्थितियां उत्पन्न हो सकती है। बात आपके मान-सम्मान पर भी आ सकती है। आपकी छवि समाज में धूमिल हो सकती है।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के कारोबार को लेकर कुछ नए-नए मार्ग प्रशस्त हो सकते हैं। आपके लिए यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। हालांकि इस सप्ताह आप स्वयं के ऊपर आलस्य को हावी न होने दें। तथ्यों को समझने का प्रयास करें।
इस दौरान अपने अंदर अहंकार की भावना को प्रभावी ना होने दें अन्यथा आप हाथ में आए अवसर को भी गंवा बैठेंगे और आप पछतावे के सिवा कुछ भी हासिल नहीं कर पाएंगे। वहीं कानूनी मसलों को लेकर जो भी विवादित मामला होगा, इस दौरान निपट सकता है। इस दौरान आपके कानूनी मसलों को लेकर जो भी नई योजनाएं बनाई जाएंगी, उसमें सफलता की प्राप्ति होगी।
इस सप्ताह मनोरंजन, पर्यटन व भोज्य पदार्थ आदि से जुड़े कारोबारियों के लिए समय काफी अधिक चुनौतीपूर्ण कष्टदायक रहने वाला है। नौकरी पेशा जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित परिणाम परिलक्षित करने वाला साबित होगा, आपके उच्च अधिकारी आपसे थोड़े खफा हो सकते हैं। उनके साथ मेल-मिलाप के साथ ही अपने कदम आगे बढ़ाए तो बेहतर रहेगा। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य बना रहेगा।
आगे पढ़ें बाकी राशियों का साप्ताहिक राशिफल...