Monthly Horoscope May 2021: धन, नौकरी एवं कारोबारी दृष्टि से जानिए कैसा गुजरेगा मई का माह

Monthly May 2021 Rashifal Horoscope in Hindi

Monthly Horoscope in Hindi for मई 2021: वर्ष 2021 का पांचवा माह मई सभी 12 राशि वालों के लिए कैसा रहेगा, जानिए मई 2021 के मासिक राशिफल द्वारा।

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए मई 2021 के इस महीने के आरंभ का समय थोड़ा अधिक चुनौतीपूर्ण एवं कष्टदायक रहने वाला है। कारोबार में अनेकानेक प्रकार की समस्याओं और चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। किंतु संभावना है कि जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ते जाएंगे, परिस्थितियां आपके प्रति अनुकूल होती जाएंगी।

माह का अंत आते-आते आपके लिए समय बेहतर हो जाएगा। हालांकि इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति के बेहतर होने के आसार नजर आ रहे हैं। आपके मान-सम्मान के लिए यह महीना वृद्धि कारक है। नौकरी पेशा जातकों के लिए संभवत यह महीना अनुकूल ही बना रहे।

इस महीने आपके घर परिवार का वातावरण मांगलिक कार्यक्रमों की वजह से थोड़ा सुखद व शानदार हो सकता है। संभावना है कि आपके घर परिवार में भी किसी प्रकार के मांगलिक कार्यक्रम समारोह आदि हो जिससे घर परिवार में रौनक एवं चहल-पहल मची रहेगी। घर परिवार के जन थोड़ा व्यस्त भी रहेंगे।

हालांकि कोशिश रखें कि इस महीने अपनी सेहत के प्रति अधिक सजग रहें। ना सिर्फ अपने स्वास्थ्य का, बल्कि अपने सभी स्वजनों एवं घर परिवार के जनों के स्वास्थ्य का भी अधिक से अधिक ख्याल रखें वहीं यदि आप इस माह निवेश करने के संबंध में विचार कर रहे हैं, ऐसे विषय वस्तु को लेकर संभवत आपके लिए परिस्थितियां हितकारी हैं, आप इसमें लाभ की प्राप्ति कर सकते हैं।

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए महीना मिले-जुले परिणाम दर्शायेगा। कुछ तथ्यों को लेकर आपके लिए परिस्थितियां काफी अनुकूल व बेहतरीन बनी रहेंगी, तो कुछ में आपको कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ेगा।

इस माह नौकरी-पेशा जातकों के लिए समय थोड़ा अधिक कष्टकारी व चुनौतीपूर्ण बना रहेगा, आपके कार्यों में अधिकता हो जाएगी जिससे वक्त व्यस्ततापूर्ण बना रहेगा।

आपको इस महीने संतान की ओर से अधिक सहयोग देखने को मिलेगा, वे आपकी सेवा हेतु तत्पर नजर आएंगे। इस माह आपके फिजूल के विषय वस्तु पर काफी अधिक धन खर्च होने के भी आसार नजर आ रहे हैं। आप कई जगह यात्राओं हेतु भी जा सकते हैं, किसी आसपास के क्षेत्र में पर्यटन के कई योग बन सकते हैं। हालांकि कोशिश रखें कि आप अपनी फिजूलखर्ची पर थोड़ा नियंत्रण रखें ताकि आर्थिक स्थिति पर इसका घातक प्रभाव ना पड़े।

इस दौरान आपका मन थोड़ा अधिक चिंतित बना रहेगा। आपके मन में किसी न किसी मसलें को लेकर तनाव की स्थिति बरकरार ही रहेगी।

कारोबारियों को इस दौरान बेहद सोच-समझकर ही किसी कार्य पर आगे बढ़ने की आवश्यकता है। विद्यार्थियों के लिए समय मिले जुले परिणाम दर्शाने वाला है, हालांकि इस दौरान आपका शिक्षा-दीक्षा से जुड़े कार्यों के प्रति रुझान अधिक बढ़ेगा।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के महीना अनुकूलित रहेगा, इस माह आप खूब उन्नति करेंगे।

नौकरी पेशा जातकों के लिए समय काफी शानदार रहेगा। कारोबार व कार्य से जुड़े मसलों को लेकर यह महीना योग्य बना रहेगा, आप उन्नति करेंगे। आपके लिए स्थिति लाभदायक बनी रहेगी।

इस दौरान आप अपने माता-पिता के प्रति सम्मानजनक दृष्टि का भाव दर्शाएंगे जिससे आपके माता-पिता भी काफी खुश रहेंगे। वे भी आप के प्रति प्रेम एवं सद्भाव रखेंगे। आपको अपने घर परिवार के जनों की ओर से भी सहयोग का भाव देखने को मिलेगा जिसकी वजह से आपके कई महत्वपूर्ण कार्य आसानी से बन जाएंगे। इससे आपका मन काफी प्रफुल्लित हो उठेगा।

आपको संतान की ओर से किसी प्रकार का सुखद सन्देश प्राप्त हो सकता है। संतान सुख में भी वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं।

इस महीने आप अपनी दैनिक दिनचर्या को बेहतर करने का प्रयास करेंगे, आप अपने जीवन में कुछ अमूलभूत परिवर्तन ला खुद को परिष्कृत करने का प्रयास रखेंगे। आप कुछ खास विषय वस्तु पर महत्वपूर्ण निर्णय भी ले सकते हैं।

इस माह आपका धार्मिक क्रियाकलापों के प्रति अधिक रुझान बढ़ेगा। आप पूजा-पाठ जैसे कार्यक्रम में अपना समय भी गुजारेंगे जो आपके मन को सुकून, शांति व सकारात्मकता प्रदान करेगा। इस माह आप दूसरों के सहयोग व परोपकार हेतु तत्पर भी रहेंगे।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए मई 2021 यह महीना काफी शानदार रहेगा। इस माह आपको अपनी सभी स्वजनों की ओर से सहयोग व स्नेह भाव देखने को मिलेगा, खास तौर पर आपको आपके भाई बहनों की ओर से कोई महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग प्राप्त हो सकता है।

इस महीने आपका धार्मिक क्रियाकलापों के प्रति झुकाव बना रहेगा, आप ऐसे कार्य में समय देंगे और अपने मन को सकारात्मक बनाए रखने का प्रयास करेंगे। ऐसा करना आप को सुकून व शांति भी प्रदान करेगा। वहीं गृहस्थ माहौल लगभग सामान्य तौर पर अनुकूल ही बना रहेगा।

इस माह कार्यक्षेत्र में आपके उच्च अधिकारियों के साथ मतभेद हो सकते हैं। संभावना है कि किसी खास मसलें पर आप दोनों के अलग-अलग विचार होंगे जिससे विवादास्पद स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। ऐसे स्थान पर समझदारी दर्शाए और अपने बातों को सभी के समक्ष प्रस्तुत करने का कोई बेहतरीन और समझदारी व सौम्यता से भरा मार्ग निकालें ताकि परिस्थितियां उत्तम भी बनी रहे और आपका कार्य भी आसानी से निकल पाए।

विद्यार्थियों को इस महीने अधिक सक्रिय होने की आवश्यकता है। आपको खूब मेहनत करनी पड़ेगी, तभी आप सफल परिणाम पा सकेंगे।

कारोबारियों के लिए समय अनुकूल बना रहेगा। यदि आप किसी प्रकार के निवेश करने के संबंध में विचार कर रहे हैं, तो ऐसे मसलों को लेकर समय बढ़िया रहेगा।

आगे पढ़ें बाकी राशियों के मासिक राशिफल के बारे में ...