आज दिनांक 29 जून 2020 आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि और दिन सोमवार का है। विक्रम संवत् 2077 है। सूर्य उत्तरायण की स्थिति में उत्तर गोलार्द्ध में मौजूद है। ग्रीष्म ऋतु है। नवमी तिथि रात 10 बजकर 13 मिनट तक चलायमान रहेगी, इसके पश्चात दशमी तिथि का आरम्भ होगा।
आज सूर्य आर्द्रा नक्षत्र में रहते हुए मिथुन राशि मे संचार करेगा। वहीं चंद्रमा शाम 06 बजकर 28 मिनट तक कन्या राशि, फिर तुला राशि मे संचार करेगा।
सूर्योदय: सुबह 05 बजकर 27 मिनट पर।
सूर्यास्त: शाम 07 बजकर 22 मिनट पर।
चंद्रोदय: दोपहर 01 बजकर 24 मिनट पर।
चन्द्रास्त: अर्धरात्रि 01 बजकर 26 मिनट (30 जून 2020 01:26am) पर।
ये भी पढ़ें: सोमवार के मंत्र एवं उपाय, जानें कैसे करें भोले भंडारी की आराधना
नक्षत्र: हस्त नक्षत्र सुबह 07 बजकर 15 मिनट तक चलायमान रहेगा, जिसके बाद चित्रा नक्षत्र शुरू होगा।
योग: परिघ योग शाम 05 बजकर 16 मिनट तक रहेगा, जिसके बाद शिव योग की शुरुआत होगी।
करण: बालव करण सुबह 11 बजकर 25 मिनट तक, फिर कौलव करण रात 10 बजकर 11 मिनट तक, तत्पश्चात तैतिल करण शुरू होगा।
ये भी पढ़ें: जानिए कैसे करें सोमवार का व्रत
आज के शुभ मुहूर्त
आज के अशुभ मुहूर्त