आज दिनांक 14 नवम्बर 2020 कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि और दिन शनिवार का है। 2077 प्रमादी विक्रम सम्वत है। सूर्य दक्षिणायण की स्थिति में उत्तर गोलार्द्ध में मौजूद है। शरद ऋतु है। दीपावली का पवन त्यौहार है। चतुर्दशी तिथि दोपहर 02 बजकर 16 मिनट तक चलायमान रहेगी, तत्पश्चात अमावस्या तिथि का आरम्भ होगा।
आज सूर्य विशाखा नक्षत्र में रहते हुए तुला राशि मे संचार करेगा, वहीं चंद्रमा दिन-रात भी तुला राशि में संचार करेगा।
सूर्योदय: सुबह 06 बजकर 45 मिनट पर।
सूर्यास्त: शाम 05 बजकर 29 मिनट पर।
चंद्रोदय: 15 नवंबर प्रातः 06 बजकर 36 मिनट पर।
चन्द्रास्त: शाम 05 बजकर 02 मिनट पर।
ये भी पढ़ें: नवंबर माह में जन्मे लोग होते हैं अत्यंत प्रभावशाली, जानिए इनके अन्य कुछ खास गुण
नक्षत्र: स्वाती नक्षत्र रात्रि 08 बजकर 11 मिनट तक चलायमान रहेगा, जिसके बाद विशाखा नक्षत्र प्रारम्भ होगा।
योग: आयुष्मान् योग सुबह 07 बजकर 34 मिनट तक, फिर इसके बाद सौभाग्य योग 15 नवम्बर सुबह तड़के 03 बजकर 18 मिनट तक बना रहेगा, इसके बाद शोभन योग की शुरुआत होगी।
करण: शकुनि करण दोपहर 02 बजकर 18 मिनट तक, फिर चतुष्पाद करण मध्यरात्रि 12 बजकर 30 मिनट (15 नवंबर 00:30am) तक बना रहेगा, तत्पश्चात नाग करण शुरू होगा।
ये भी पढ़ें: वार्षिक मिथुन राशिफल 2021
आज के शुभ मुहूर्त
आज के अशुभ मुहूर्त