आज दिनांक 6 जनवरी 2021 पौष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और दिन बुधवार का है। 2077 प्रमादी विक्रम सम्वत है। सूर्य दक्षिणायण की स्थिति में उत्तर गोलार्द्ध में मौजूद है। हेमंत ऋतु है। अष्टमी तिथि देर रात्रि 02 बजकर 10 मिनट तक चलायमान रहेगी, तत्पश्चात नवमी तिथि का आरम्भ होगा।
आज सूर्य पूर्वाषाढा नक्षत्र में रहते हुए धनु राशि मे संचार करेगा, वहीं चंद्रमा 7 जनवरी प्रातः 04 बजकर 31 मिनट तक कन्या, फिर इसके बाद तुला राशि में संचार करेगा।
सूर्योदय: सुबह 07 बजकर 14 मिनट पर।
सूर्यास्त: शाम 05 बजकर 40 मिनट पर।
चंद्रोदय: मध्यरात्रि 12 बजकर 55 मिनट (07 जनवरी 2021 00:55am) पर।
चन्द्रास्त: दोपहर 12 बजकर 17 मिनट पर।
ये भी पढ़ें: जानिए काले धागे के उपाय एवं लाभ
नक्षत्र: हस्त नक्षत्र शाम 05 बजकर 13 मिनट तक चलायमान रहेगा, फिर चित्रा नक्षत्र आरम्भ होगा।
योग: अतिगण्ड योग मध्यरात्रि 12 बजकर 15 मिनट (07 जनवरी 2021 00:15am) तक बना रहेगा, जिसके बाद सुकर्मा योग शुरू होगा।
करण: बालव करण दोपहर 03 बजकर 05 मिनट तक, फिर कौलव देर रात्रि 02 बजकर 10 मिनट (07 जनवरी 2021 02:10am) तक बना रहेगा, जिसके बाद तैतिल शुरू होगा।
ये भी पढ़ें: बुधवार के खास उपाय जो करेंगे श्री गणपति को प्रसन्न
आज के शुभ मुहूर्त
आज के अशुभ मुहूर्त