विवाह, स्वास्थ्य, नौकरी, व्यापार, धन-सम्पत्ति, मकान, वास्तु, कोर्ट-कचहरी, संतान, शिक्षा, उन्नति, पारिवारिक दिक्कतें, कुंडली मिलान, विदेश निवास या यात्रा, करियर आदि से जुड़ी सभी समस्याओं के सटीक उपाय जानें लाल किताब गुरु आचार्य पंकज धमीजा जी से।
संपर्क करें - +91 8384874114 / 9258758166

काले धागे के उपाय एवं लाभ

Upay and Benefits of wearing black thread

आपने कई लोगों को पैरों और हाथों में काले धागे बांधते तो जरूर देखा होगा। कई तो गले में भी काला धागा पहनते है। कुछ लोग इसे ढोंग और आडंबर मानते हैं तो कुछ लोग इसे एक काला जादू या टोटके का साधन मानते हैं, वहीं कुछ लोगों की इसमें काफी आस्था भी होती हैं। काले धागे पहनने के हर लोगों के  कारण भी अलग-अलग होते हैं। अक्सर युवा वर्ग इसे फैशन के तौर पर पहनते हैं तो कुछ धार्मिक लोग, जो रीति-रिवाजों को मानते हैं, वे इसे अभिमंत्रित करवा कर अपने जीवन के किसी खास समस्या के समाधान हेतु पहनते हैं, तो कुछ लोग काले धागे का उपयोग खासतौर पर काले जादू टोटके आदि में करते हैं।  

प्रायः घर के बड़े बुजुर्ग घर में जन्मे नवजात शिशु के हाथ-पांव में भी बांधने में काले धागे का प्रयोग करते हैं। दरअसल हर किसी की काले धागे को लेकर अलग-अलग मान्यताएं एवं विधान होते हैं।

पर क्या आपने कभी सोचा है कि यह काला धागा आपके जीवन के कई समस्याओं का समाधान भी दे सकता है, आपके जीवन में आ रही कई बाधाएं संकट आदि को समाप्त कर सकता है। इसके अलावा यह आप के कई फायदे भी करवा सकता है।

अगर नहीं, तो आइए आज हम आपको बताते है काले धागे के प्रयोगों के बारे में, जिससे न सिर्फ आपके कई प्रकार के फायदे होंगे बल्कि जीवन की कई समस्याएं भी समाप्त होंगी।

काले धागे को धारण करने के फायदे

  • विज्ञान के दृष्टिकोण से काला धागा नकारात्मक प्रभावों को अपने अंदर समाहित कर लेता है। यह शरीर की अतिरिक्त ऊर्जा को भी अपने अंदर अवशोषित कर लेता है जिससे शरीर का तापमान संतुलित रहता है।
  • स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से काला धागा अत्यंत ही फायदेमंद माना जाता है। अगर किसी व्यक्ति को आये दिन पेट से संबंधित समस्याएं रहती हैं, पेट में दर्द आदि बना रहता है, तो ऐसे लोगों को अपने पैर के अंगूठे में काला धागा बांधना चाहिए। इससे आपके पेट के दर्द की समस्या में सुधार आता है।
  • काला धागा रोग प्रतिरोधक क्षमता का कार्य करता है। जिस भी व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, उसे अपने पैर अथवा हाथ में काला धागा अवश्य ही बांधना चाहिए। इससे कोई भी रोग आसानी से आप पर अपना प्रभाव नहीं स्थापित कर पाता है।
  • काला धागा बांधने से आप पर किसी व्यक्ति के बुरी नजर का प्रभाव नहीं होता। आप पर आने वाली बुरी शक्तियां इस धागे में अवशोषित हो जाती हैं। यह आपको जादू टोना आदि जैसी काली शक्तियों के दुष्प्रभाव से भी बचाता है। यह बुरी नजर से बचाव करने का एक बेहतरीन तरीका है।
  • काला रंग भगवान शनि का रंग होता है, अतः काला धागा बांधने से आप पर शनि की कुदृष्टि भी नहीं पड़ती है एवं इससे आपकी कुंडली में मौजूद शनि की स्थिति बेहतर होती हैं। शनि दोष से मुक्ति हेतु भी काले धागे को बांधा जाता है।
  • संकट मोचन हनुमान संकट हरने का कार्य करते है और काला धागा भी संकट हरने का कार्य करता है। इसलिए भगवान श्री हनुमान के दिन यानी मंगलवार को भी काला धागा धारण करना शुभकारी माना जाता है। इससे काले धागे में भगवान हनुमान की शक्तियां भी समाहित हो जाती है।
  • मंगलवार के दिन दाहिने पैर में काला धागा बांधने से आपके जीवन में आर्थिक संकट नहीं आते। धन-संपत्ति से जुड़े सारी समस्याओं का समाधान होता है।

काला धागा धारण करने में किन नियमों का रखना चाहिए खास खयाल

  • काला धागा बांधने से पूर्व उसमें सर्वप्रथम 9 गांठे बांध ले, उसके बाद ही विधि विधान से इसे धारण करें।
  • जब भी कोई व्यक्ति काला धागा धारण करता है तो उसे इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उसके बांधने के दौरान बन रहे घेरों की संख्या सम हो। अर्थात 2, 4, 6 या 8 घेरों में ही काले धागे को लपेटे हो।
  • अगर आप काला धागा अपने हाथों की कलाई में बांधने जा रहे हैं तो ध्यान दें काले धागे के साथ अन्य किसी भी रंग के धागे जैसे लाल, गेरुवा आदि को ना बांधे अन्यथा इसके दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
  • काला धागा बांधने हेतु सामान्य तौर पर शनिवार का दिन अत्यंत ही शुभकारी माना जाता है। शनिवार के दिन काले धागे से गठबंधन करने से ग्रहों की दशा अनुकूल बनी रहती हैं। यह प्रतिकूल हो रहे ग्रहों की दशा की स्थिति को भी सामान्य बनाने में लाभकारी होता है।
  • इसे धारण करने हेतु मंत्र से अभिमंत्रित करवाना चाहिए। तत्पश्चात शुभ मुहूर्त जैसे ब्रह्म मुहूर्त अभिजीत मुहूर्त आदि में ही इस धारण करना चाहिए। हालांकि किसी भी तत्व को धारण करने अथवा अपनी जीवन में आध्यात्मिक परिवर्तन लाने के पूर्व ज्योतिषीय सलाह लेना अत्यंत ही आवश्यक माना जाता है क्योंकि ज्योतिष आपकी कुंडली की स्थिति एवं ग्रह गोचरों की दशा के अनुरूप ही आपको मार्ग दर्शाते हैं। अतः संभव हो तो आप ज्योतिष परामर्श अवश्य लें।।
  • कहते हैं कि जब तक आप जीवन में किसी मंत्र को शिरोधार्य नहीं करते, तब तक आपके जीवन में सकारात्मक प्रभाव नहीं टिक पाता है। अतः काले धागे को बांधने के पश्चात आपको अपने जीवन में रूद्र गायत्री मंत्र को धारण करना चाहिए ताकि काले धागे का प्रभाव बना रहे। आप प्रतिदिन किसी निश्चित समय स्थान एवं परिवेश में 108 बार रूद्र गायत्री मंत्र का जप अनिवार्य रूप से करें। इससे आपके जीवन में सकारात्मकता बनी रहेगी।

ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥