विवाह, स्वास्थ्य, नौकरी, व्यापार, धन-सम्पत्ति, मकान, वास्तु, कोर्ट-कचहरी, संतान, शिक्षा, उन्नति, पारिवारिक दिक्कतें, कुंडली मिलान, विदेश निवास या यात्रा, करियर आदि से जुड़ी सभी समस्याओं के सटीक उपाय जानें लाल किताब गुरु आचार्य पंकज धमीजा जी से।
संपर्क करें - +91 8384874114 / 9258758166

आज का पंचांग 31 मार्च 2021 शुभ-अशुभ मुहूर्त

Aaj Ka Dainik Panchang 31 March 2021

आज दिनांक 31 मार्च 2021 चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि और दिन बुधवार का है। 2077 प्रमादी विक्रम सम्वत है। सूर्य उत्तरायण की स्थिति में उत्तर गोलार्द्ध में मौजूद है। वसंत ऋतु है। तृतीया तिथि दोपहर 02 बजकर 10 मिनट तक चलायमान रहेगी, तत्पश्चात चतुर्थी तिथि का आरम्भ होगा।

आज सूर्य उत्तर भाद्रपद नक्षत्र तक दोपहर 01 बजकर 31 मिनट तक, फिर रेवती नक्षत्र में रहते हुए मीन राशि मे संचार करेगा, वहीं चंद्रमा देर रात्रि 01 बजकर 58 मिनट (01 अप्रैल 01:58am) तक तुला राशि, तत्पश्चात वृश्चिक राशि में संचार करेगा।

सूर्योदय: प्रातः 06 बजकर 13 मिनट पर।
सूर्यास्त: शाम 06 बजकर 37 मिनट पर।

ये भी पढ़ें: बुधवार के मंत्र और उपाय, बरपेगी श्री गणपति की कृपा

नक्षत्र: स्वाती नक्षत्र सुबह 09 बजकर 47 मिनट तक चलायमान रहेगा, फिर विशाखा नक्षत्र आरम्भ होगा।

योग: हर्षण योग सुबह 10 बजकर 01 मिनट तक बना रहेगा, जिसके बाद वज्र योग शुरू होगा।

करण: विष्टि करण दोपहर 02 बजकर 08 मिनट तक, फिर बव मध्यरात्रि 12 बजकर 32 मिनट (01 अप्रैल 00:32am) तक बना रहेगा, जिसके बाद बालव शुरू होगा।

ये भी पढ़ें: नौकरी-कारोबार में सफलता पाने के लिए धारण करें ये रत्न

आज के शुभ मुहूर्त

  • विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 32 मिनट से दोपहर 03 बजकर 18 मिनट तक रहेगा।
  • गोधूलि मुहूर्त शाम 06 बजकर 28 मिनट से शाम 06 बजकर 49 मिनट तक रहेगा।
  • अमृत काल रात 11 बजकर 28 मिनट से मध्यरात्रि 12 बजकर 51 मिनट (01 अप्रैल 00:51am) तक है।
  • निशिता मुहूर्त मध्यरात्रि 12 बजकर 04 मिनट (01 अप्रैल 00:02am) से लेकर देर रात्रि 12 बजकर 46 मिनट (01 अप्रैल 00:46am) तक रहेगा।
  • ब्रह्म मुहूर्त 01 अप्रैल प्रातः 04 बजकर 41 मिनट से प्रातः 05 बजकर 23 मिनट तक बना रहेगा।

आज के अशुभ मुहूर्त

  • भद्रा काल सुबह 06 बजकर 10 मिनट से दोपहर 02 बजकर 08 मिनट तक है।
  • यमगण्ड सुबह 07 बजकर 44 मिनट से सुबह 09 बजकर 21 मिनट तक है।
  • गुलिक काल सुबह 10 बजकर 50 मिनट से दोपहर 12 बजकर 27 मिनट तक रहेगा।
  • दुर्मुहूर्त काल दोपहर 12 बजे से दोपहर 12 बजकर 52 मिनट तक बना रहेगा।
  • राहुकाल दोपहर 12 बजकर 23 मिनट से दोपहर 02 बजकर 01 मिनट तक है।
  • वर्ज्य काल दोपहर 02 बजकर 46 मिनट से शाम 04 बजकर 16 मिनट तक बना रहेगा।