आज दिनांक 23 फरवरी 2021 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 5 है तो वहीं भाग्यांक 3 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक-
अंक 1
आज के दिन सोच समझकर निर्णय लें अन्यथा आपके लिए आगे चलकर समस्या उत्पन्न कर सकता है। आर्थिक मसलों को लेकर आपका आज का दिन आपके आर्थिक विस्तार हेतु रहेगा, आप अपनी आर्थिक उन्नति हेतु कुछ नए-नए रचनात्मक और सृजनात्मक मार्ग प्रशस्त करेंगे। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन काफी अच्छा रहेगा। आपको आपके मित्रों आदि की ओर से भी सहयोग की प्राप्ति होगी। आज आप अपनी ओर से अपने प्रतिभा को प्रदर्शित करने का बढ़िया अवसर ढूंढ लेंगे और यह आपके मान-सम्मान में वृद्धि करवाएगा।
अंक 2
प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आपके रिश्ते काफी प्रगाढ़ होंगे। सम्भवतः यह काफी लंबे समय तक टिके रहें। आज आप अपनी सभी महत्वपूर्ण वस्तुओं का विशेष ख्याल रखें, आपकी आवश्यक वस्तुओं के खो जाने अथवा चोरी हो जाने का भय बना रहेगा। विवाहित जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए अच्छा रहेगा।
ये भी देखें: आज का मिथुन राशिफल जानिए
अंक 3
अचल संपत्ति से जुड़े मसलों को लेकर आपका आज का दिन काफी शानदार रहेगा। आज यदि आप घर, मकान, वाहन आदि की खरीदारी के संबंध में विचार कर रहे हैं तो संभवत इसमें आपको शीघ्र सफलता की प्राप्ति होगी। सेहत के दृष्टिकोण से दिन बहुत बेहतर नहीं रहेगा, अतः अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें। आज आप पारिवारिक गतिविधियों व पारिवारिक जनों की ओर से अपने किसी खास योजनाओं को क्रियान्वित कर पाने में स्वयं को असहाय महसूस करेंगे, यह आपके मन को काफी दुखी करेगा और आपके अंतःकरण को आघात पहुंचाएगा।
अंक 4
लंबे अरसे के बाद आपको आपके पुराने मित्रों से मुलाकात करने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा। आपका दिन काफी सकारात्मक रहने वाला है। आज आप अपने जीवन में कुछ सकारात्मक परिवर्तन लाएंगे और अपने आपको परिष्कृत करने का प्रयास करेंगे। आज आपको कई प्रकार की चुनौतियों व प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा, इन सभी को लेकर आप अपने आपको तैयार महसूस करेंगे। वहीं सेहत को लेकर दिन कुछ ठीक नहीं रहेगा।
अंक 5
आर्थिक मसलों को लेकर सोच समझकर अपने कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। आज आपके खर्च में काफी बढ़ोतरी हो जाएगी। आज आपके आर्थिक हालात प्रभावित हो सकते हैं। दाम्पत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को जीवनसाथी का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा, उनके साथ समय व्यतीत करने का भी बढ़िया अवसर प्राप्त होगा। आज आपके व्यक्तित्व के परिष्कृत तौर पर परिलक्षित होने के आसार हैं। कुल मिलाकर दिन सकारात्मक रहेगा।
अंक 6
घर के बड़े-बुजुर्गों के स्वास्थ्य की स्थिति थोड़ी बिगड़ सकती है। आज के दिन निवेश करना आपके लिए काफी लाभकारी साबित हो सकता है। आज आपको अपने प्रियजन से मुलाकात करने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा, आपके रिश्ते प्रगाढ़ होंगे। आपका मन काफी प्रफुल्लित रहेगा। आज आप सामाजिक क्रियाकलापों में अग्रणी भूमिका अदा करेंगे, इससे आपकी प्रसिद्धि में भी वृद्धि होगी। आप सोशल साइट पर आज काफी सक्रीय नजर आएंगे।
ये भी देखें: आज का वृश्चिक राशिफल जानें
अंक 7
घर परिवार का वातावरण आपके लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है। आपके समक्ष कई प्रकार की समस्याएं आएंगी। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन खुशियों से पूर्ण रहने वाला है, आपके मध्य खुशहाली बरकरार रहेगी। आज आपको अपने प्रियजन के साथ घूमने-फिरने या समय व्यतीत करने का अवसर प्राप्त होगा। आज आपके स्वभाव में सरलता स्पष्ट रूप से दिखेगी जो आपके व्यक्तित्व को आकर्षक व खुशहाल बनाएगी।
अंक 8
आर्थिक मसलों से जुड़ी पुरानी समस्याओं का समाधान मिल सकता है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन शानदार रहने वाला है। कारोबारियों के लिए दिन काफी लाभकारी रहेगा, आपके कारोबार अथवा कार्य क्षेत्र के खूब उन्नति होने के आसार नजर आ रहे हैं। वहीं शादीशुदा जीवन यापन करने वाले जातको के मध्य किसी तथ्य को लेकर वाद-विवाद छिड़ सकता है।
अंक 9
कुछ अविवाहित विवाह योग्य जातकों की शादी की तिथि के निर्धारित हो जाने के आसार नजर आ रहे हैं। सेहत को लेकर आज आपको अधिक संभलकर रहने की आवश्यकता है। सरकारी नौकरी कर रहे जातकों के लिए दिन अनुकूल रहने वाला है, आपकी सरकारी योजनाओं से जुड़े जो भी महत्वपूर्ण कार्य होंगे, वे भी संपन्न हो जाएंगे। आज वाद-विवाद को लेकर कानूनी सलाह मशवरा अवश्य ही करें।