मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुल मिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।
आज दिनांक 11 नवंबर 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 02 है तो वही भाग्यांक 8 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।
अंक - 1
आपका आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। आपके मान-सम्मान व प्रतिष्ठा में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। आपके सामाजिक जनों के साथ संपर्क बनेंगे। कार्यक्षेत्र में कार्यों के आज पूर्ण होने के आसार नजर आ रहे हैं। आज आप दूसरों के प्रति प्रेम, सौहार्द व सहानुभूति की भावना रखेंगे और दूसरों के सहयोग हेतु तत्पर नजर आएंगे। किसी जरूरतमंद मित्र की सहायता भी करेंगे। आज आपको आपके घर परिवार के जनों का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा।
ये भी देखें: अपनी राशि के अनुसार जानिए कौन सा कारोबार है आपके लिए सर्वोत्तम
अंक - 2
आप अपने कार्यक्षेत्र को लेकर कुछ नए-नए मार्ग को अपनाने हेतु प्रयासरत नजर आएंगे, दिमाग में नई नई संभावनाएं जगेंगी। आज स्वयं को नकारात्मक लोगों से दूर रखने का प्रयास करें और बुरी संगत से बचाएं। घर परिवार की ओर से सुख-शांति व खुशहाली की प्राप्ति होगी। पारिवारिक सुख में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। आपका आज का दिन बढ़िया ही रहने वाला है। आप अपने कारोबार से जुड़ी योजनाओं पर कार्य कर सकते हैं व उनका विस्तार भी करेंगे। सेहत के मामले में आज का कुछ ठीक नहीं है, आपको अपने स्वास्थ्य व स्वास्थ्य से संबंधित दैनिक दिनचर्या, खान-पान, योग, व्यायाम आदि पर ध्यान देने की आवश्यकता है, साथ ही इसमें नियमितता लाएं।
अंक - 3
आप अपने कारोबार की स्थिति की सुधार हेतु काफी प्रयत्नशील नजर आएंगे। आपका आज का दिन काफी रोमांचक व यादगार रहने वाला है। आप हंसी-खुशी के साथ अपने स्वजनों के मध्य अपना आज का दिन व्यतीत करेंगे। कुछ मनोरंजन के कार्यों में भी भाग लेंगे जो आपके मन को खुश कर देगा। आज आपको आपके किसी स्वजन की ओर से कोई सुंदर उपहार भी प्राप्त हो सकता है। नौकरी-पेशा जातको को अनजान व्यक्तियों पर भरोसा करने से बचने का प्रयत्न करना चाहिए। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के मध्य आपसी सहयोग व प्रेम की भावना बनी रहेगी।
अंक - 4
संपत्ति व अचल संपत्ति से जुड़े मसलों को लेकर आप तथ्यों को सुलझाने हेतु प्रयासरत नज़र आएंगे। आप हर मसले को बातचीत व समझदारी द्वारा संभालने का प्रयास करेंगे। आज आपके व आपके भाइयों के मध्य किसी तथ्य को लेकर वाद-विवाद बढ़ सकता है जिससे पारिवारिक संबंध बिगड़ जाएंगे। पारिवारिक माहौल भी ठीक नहीं रहेगा। कारोबार के विस्तार हेतु आज आप कार्य करेंगे, कारोबार में कुछ नयी योजनाओं का क्रियान्वयन भी कर सकते हैं। कोर्ट कचहरी आदि से जुड़े लंबित मसलों के आज सफल हो जाने के आसार नजर आ रहे हैं, हालांकि कुछ कार्य अटक भी सकते हैं। लंबे अरसे के बाद स्वजनों व मित्रों के साथ मुलाकात का अवसर प्राप्त होगा, आज आपको मित्रों व स्वजनों की ओर से सहयोग भी प्राप्त हो सकता है।
ये भी देखें: इस दीपावली करें ये उपाय, महालक्ष्मी रहेंगी साल भर प्रसन्न
अंक - 5
आपका आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आज का दिन आपके जीवन में कुछ विशेष परिवर्तन लाएगा, आप स्वयं को व्यवहारिक रूप से प्रस्तुत करने हेतु प्रयासरत नजर आएंगे। हालांकि आज आपके समक्ष कई प्रकार की चुनौतियां भी आ सकती हैं जिनसे आप डटकर सामना करेंगे। आज आपकी यात्रा के योग बन रहे हैं, यह यात्रा संभवतः आपके लिए लाभकारी साबित हो सकती है। दांपत्य जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के मध्य प्रेम बना रहेगा। आज आपके किसी वरिष्ठ व विशिष्ट जन से संपर्क बन सकते हैं।
अंक - 6
आज आप अपनी संवेदना और भावनाओं के स्तर पर आकर कुछ मूलभूत परिवर्तन कर सकते हैं जो आपके निजी जीवन व अन्य रिश्तों को भी प्रभावित करेगा। नौकरी पेशा जातकों के क्षेत्र में कुछ विशेष परिवर्तन आ सकता है, कोई बड़े प्रस्ताव भी पारित हो सकते हैं। आज आपको थोड़ा अधिक संभलकर रहने की भी आवश्यकता है, आज आपके द्वारा की गई छोटी सी गलती कोई बड़ा कार्य बिगाड़ सकती है, अतः संभल कर रहे। खेलकूद से जुड़े जातकों के लिए आज का दिन काफी लाभकारी रहने वाला है। आज आपको पारिवारिक जनों का सहयोग प्राप्त होगा।
ये भी देखें: बुरी नज़र के उपाय, नजरदोष के लक्षण एवं इसे उतारने के टोटके
अंक - 7
आज आपको अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। कुछ ऐसे लोभी लालची व्यक्ति आपको मिलेंगे जो आपका किसी न किसी प्रकार से नुकसान कर देंगे जिससे आपको बड़ा घाटा हो सकता है। अतः संभल कर रहे हैं। आज आपके कार्यक्षेत्र में आपकी काबिलियत की बदौलत से सफलता की प्राप्ति होगी। आप कार्य को बेहतरीन तरीके से समझ व परख कर करेंगे। हालांकि आज का दिन आपके लिए थोड़ा बहुत संघर्षपूर्ण भी रहने वाला है, किंतु इन संघर्षों के पश्चात आपके समक्ष नई-नई संभावनाएं उदय होंगी। घर परिवार वालों के साथ संबंध गहरे होंगे। आपके व्यवहार कुशलता की वजह से पारिवारिक जनों के साथ व्यवहार प्रेमवत होंगे। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा।
अंक - 8
आज आपको थोड़ा समझदारी दर्शाने की आवश्यकता है। किसी से भी यूं ही ना उलझ जाएं और किसी के प्रति सरेआम विरोध जताने की बजाय चतुराई के साथ कार्य ले और अपनी बौद्धिकता के साथ दूसरों को पराजित करें, ना कि सरेआम किसी का विरोध करके। आप आज कार्यों को लेकर काफी उत्साहित व जोशीले अंदाज में नजर आएंगे। आज आपके विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं, किसी लंबी यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है। घर परिवार के जनों के साथ घूमने फिरने की योजनाएं निर्धारित कर सकते हैं।
अंक - 9
कारोबार में आज आप कुछ अमूलभूत परिवर्तन कर अपने कारोबार के हालात को उन्नत व बेहतर करने हेतु प्रयास करेंगे। आज आपके अटके हुए कार्यों में शीघ्रता आएगी और अटके हुए कार्यों के पूर्ण होने के आसार नजर आ रहे हैं। घर परिवार में आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। आज आपको स्वास्थ्य से संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो सकती है, सेहत की स्थिति बिगड़ सकती है, अतः सतर्क रहें। सामाजिक कार्यों को लेकर आपके मन में संतुष्टि की भावना बनी रहेगी।