विवाह, स्वास्थ्य, नौकरी, व्यापार, धन-सम्पत्ति, मकान, वास्तु, कोर्ट-कचहरी, संतान, शिक्षा, उन्नति, पारिवारिक दिक्कतें, कुंडली मिलान, विदेश निवास या यात्रा, करियर आदि से जुड़ी सभी समस्याओं के सटीक उपाय जानें लाल किताब गुरु आचार्य पंकज धमीजा जी से।
संपर्क करें - +91 8384874114 / 9258758166

मूलांक 3 अंक ज्योतिष वार्षिक भविष्यफल 2021

Ank Jyotish Yearly 2021 Prediction for Moolank Number 3

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आपके जन्म की तारीख 3, 12, 21 या 30 है, तब आपका मूल अंक 3 है। गुरु ग्रह मूल अंक 3 का स्वामी है।

वर्ष 2021, जिसका जोड़ 5 अंक है, मूल अंक 3 वालों के लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक साबित होगा। चूँकि मूल अंक 3 ज्ञान के गुरु अर्थात गुरु ग्रह का है, इसलिए इसे ज्ञानवर्धक कहा गया है। इसी कारणवश जिन जातकों का मूल अंक 3 है, उनके मस्तिष्क में हमेशा नवीन विचारों का भंवर उठता रहेगा और वे नई से नई खोज कर पाएंगे तथा दुनिया के सामने खुद को एक नए रूप में प्रस्तुत कर सकेंगे।

मूल अंक 3 वाले व्यक्तियों में कुछ खास विशेषताएं भी होती हैं, जैसे इन्हे खेल-कूद बहुत पसंद होता है, मनोरंजन वाली चीजें या वस्तुएं इन्हे अधिक आकर्षित करती हैं आदि। ये बहुत ही खुशनुमा स्वभाव के जातक होते हैं जिससे ये खुद को तथा दूसरों को भी हमेशा खुश रखा करते हैं। इनके अंदर किसी भी व्यक्ति से बात करने की बहुत ही अच्छी कला होती है, और ये सामने वाले व्यक्ति को अपनी बातों और संवाद कला से अपनी ओर अतिशीघ्र ही आकर्षित कर लेते हैं।

यह लोग अपने हर कार्य को पूरी निष्ठा व लगन से करते हैं और हर कार्य में अपनी पूरी मेहनत अवश्य लगाते हैं। अतः इन्हें इसी प्रकार का अच्छा फल भी मिलता है।

ये भी देखें: आज का मेष राशिफल जानें

साल 2021 आपके लिए बहुत ही शुभ रहने वाला है। ये साल आपके अंदर बहुत ही जोश व उमंग भर देगा जिससे आपके अंदर कुछ हटकर या नया करने का साहस आएगा और आप अपने जीवन में नई-नई ऊंचाइयों को छू सकेंगे।

करियर / व्यवसाय

ये साल 2021 आपके व्यापार अथवा कार्य को बढ़ावा देने के लिए मददगार साबित होगा, साथ ही यह आपके भविष्य के सभी कार्यों को अति शीघ्र ही पूरा करने में मदद करेगा। इसलिए आपको अपने व्यापार अथवा करियर संबंधी तथ्यों को लेकर अधिक चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

यह साल आपको आपके कार्य से संबंधित कई अलग व सभी से हटकर तकनीकों, योजनाओं तथा साधनों को खोजने में आपकी सहायता करेगा, साथ ही आपके लिए ऐसे मौके भी लाएगा जो आपके करियर को बढ़ाने तथा आपको उन्नति के शिखर तक पहुंचाने में सहायक होंगे। अप्रैल के महीने में आपकी बौद्धिक क्षमता और ज्ञान आपका पूरा सहयोग करेंगे और आपके लिए इस महीने के पश्चात ही नए-नए प्रस्ताव आएंगे। आप अपनी मेहनत, लगन तथा तीव्र बुद्धि द्वारा उनको अवश्य हासिल कर सकते हैं।

यदि आप अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और आपके पास कोई भी रोजगार या काम नहीं है, तो यह वर्ष आपके लिए नए-नए कार्यों अथवा नौकरी के लिए बहुत ही अच्छे अवसर लाएगा जिसे आप अपनी पढ़ाई तथा अपने बौद्धिक ज्ञान द्वारा प्राप्त कर सकते हैं। जो लोग पहले से नौकरी पेशा में कार्य कर रहे हैं, वे लोग और भी अच्छे पद पर नियुक्त हो सकते हैं।

ये भी देखें: आज का कन्या राशिफल जानें

आर्थिक स्थिति

यह वर्ष 2021 आपको धन संबंधी समस्या को लेकर बिल्कुल भी परेशान नहीं करेगा क्योंकि यह आपकी आर्थिक समस्याओं को दूर करने के लिए, धन की व्यवस्था करने के लिए आपको ऐसे रोजगार प्रदान करेगा, जो आपके जीवन में वरदान की भांति साबित होंगे।

वैसे तो यह साल आपको धन की समस्या नहीं होने देगा परंतु यदि किसी कारणवश ऐसा होता भी है, तो आप स्वयं ही अपनी मेहनत व परिश्रम से इसे अवश्य दूर कर देंगे।

यदि आपके मन में अपने लिए कोई जमीन लेने की इच्छा है, तो वह इस वर्ष पूरी हो सकती है। धन संबंधी लेन-देन भी आप इस वर्ष चिंतामुक्त होकर कर सकते हैं। परंतु अप्रैल से लेकर सितंबर के महीने तक यह कार्य थोड़ी सावधानी से करें। साल के प्रारंभ में यदि आप शेयर मार्केट से जुड़ा कोई बिजनेस या कार्य करते हैं, तो उसमें आपको बहुत ही फायदा होगा।

प्रेम / दाम्पत्य जीवन

अंक ज्योतिष के अनुसार मूल अंक 3 के जातकों के लिए यह साल उनके प्रेमी या साथियों के संग बहुत ही सुखपूर्वक तथा आनंदपूर्वक गुजरेगा। यदि आप कई वर्षों से खुद को अकेला महसूस करते हैं और आपको समझने वाला कोई नहीं है, तो यह साल आपके लिए एक ऐसा साथी लाएगा जो आपकी भावनाओं की अहमियत को समझेगा, आप की कद्र करेगा तथा आपके साथ रहकर आपको बहुत ही प्रसन्न रखेगा। परंतु यदि आपके और आपके साथी के बीच कोई भी समस्या आती है तो उसे किसी भी प्रकार से आपको ही दूर करना पड़ेगा जिससे कि आप अपने रिश्ते को अच्छे से निभा सकें और आप दोनों का संबंध कभी न टूटे।

वे लोग जो पहले से ही अपने साथी के साथ समय बिताते आ रहे हैं, उनके संबंध और भी मजबूत होंगे। परंतु यदि आप अहंकारी स्वभाव के हैं तो आपका यह स्वभाव आपके रिश्ते को तोड़ने की वजह बन सकता है। यह वर्ष आपके लिए थोड़ा मुश्किलों भरा होगा, क्योंकि यह आपके साथी और आपके बीच थोड़ी नोक-झोंक पैदा करेगा। इससे आप असहज हो सकते हैं। परन्तु आपको बिना हताश हुए किसी भी तरीके या सूझ-बूझ द्वारा अपने रिश्ते को टूटने से बचाना होगा, तभी आप अपने साथी के साथ एक सुखी गृहस्थ व दाम्पत्य जीवन बिता सकेंगे।

स्वास्थ्य

यह साल आपके स्वास्थ्य को लेकर प्रारंभ में बिल्कुल ठीक व अच्छा रहेगा। आप अपनी सेहत को लेकर सजग व सावधान भी रहेंगे। परंतु साल के बीच में आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने की संभावना है जिसके लिए आपको बहुत ही चौकन्ना रहना पड़ेगा।

आपको अपने खाने के साथ कोई भी आना-कानी करने से बचना होगा। यदि आप अपना भोजन समय से करेंगे, तो आपको किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी। परंतु यदि फिर भी आपको ऐसा कुछ होता है, जिससे आप खुद को स्वस्थ महसूस नहीं कर पा रहे हैं, तब आपको अपने चिकित्सक से सलाह और दवा लेने की आवश्यकता पड़ सकती है, तभी आप ठीक हो पाएंगे। इसके अतिरिक्त तो यह साल अंत में आपको किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं देगा और आप स्वयं को बिना किसी बीमारी या समस्या के बहुत ही स्वस्थ पाएंगे।