विवाह, स्वास्थ्य, नौकरी, व्यापार, धन-सम्पत्ति, मकान, वास्तु, कोर्ट-कचहरी, संतान, शिक्षा, उन्नति, पारिवारिक दिक्कतें, कुंडली मिलान, विदेश निवास या यात्रा, करियर आदि से जुड़ी सभी समस्याओं के सटीक उपाय जानें लाल किताब गुरु आचार्य पंकज धमीजा जी से।
संपर्क करें - +91 8384874114 / 9258758166

Surya Grahan 10 June 2021: जानें साल का पहला सूर्य ग्रहण विभिन्न राशियों पर क्या प्रभाव डालेगा

Surya Grahan (Solar Eclipse) 10 June 2021 Effects on all Rashi

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों में धर्म-कर्म से जुड़े कार्यों को लेकर सूची बढ़ेगी, आपको अकस्मात धन लाभ हो सकता है। परंतु अपना संयम व नियंत्रण खुद पर से ना खोऐं। अपने आसपास मौजूद सभी लोगों से, अपने परिवार जनों एवं सहपाठियों से और अड़ोस-पड़ोस में रहने वाले लोगों से प्रेम पूर्वक व्यवहार रखें एवं दृढ़ता से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास ना करें। इस दौरान आपकी वाणी एवं कर्म पर नियंत्रण ही आपको सफलता दिलाएगी।

कन्या राशि

ग्रहण के प्रभाव से आपके स्वास्थ्य की दशा बिगड़ सकती है, अतः अपने स्वास्थ्य के मामलों में अधिक सजग रहने की आवश्यकता होगी। किसी भी प्रकार की आर्थिक कमजोरी एवं संकट से जुड़े मामलों में की सहायता लेने की आवश्यकता हो सकती है। पर हो सके तो किसी से भी उधार एवं कर्ज के पैसे लेने से बचें। पारिवारिक जीवन में एवं घर-परिवार में किसी प्रकार का तनाव भरा माहौल उत्पन्न ना करें, सुख शांति बनाए रखें, सफलता अवश्य मिलेगी.

तुला राशि

ग्रहण की कालावधि में अपने जीवनसाथी का ध्यान रखें और किसी भी तरह का फैसला हड़बड़ाहट में ना लें। स्वयं को थोड़ा समय दें एवं सोच विचार कर ही कोई कार्य करें। मानसिक तनाव एवं लड़ाई-झगड़े की चीजों से दूर रहने का प्रयास करें, और यदि मन अशांत लग रहा हो तो दान-पुण्य जैसे नेक कार्य अवश्य करें।

वृश्चिक राशि

आपके लिए यह समय थोड़ा कष्टदायक सिद्ध हो सकता है। इस दौरान आपको संतान से सम्बंधित झगड़ों एवं कुछ अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आपके स्वास्थ्य की स्तिथि अगर बिगड़ती है तो अपने आसपास ऐसी व्यवस्था जरूर रखें कि आवश्यकता पड़ने पर अपना ख्याल रख पाए। घर में उत्पन्न होने वाली नकारात्मकता की स्थिति से मन में कुछ बुरे विचार भी आएंगे, परंतु अपने अपनों का अपमान करने से बचें।

आगे पढ़ें बाकी राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव...