विवाह, स्वास्थ्य, नौकरी, व्यापार, धन-सम्पत्ति, मकान, वास्तु, कोर्ट-कचहरी, संतान, शिक्षा, उन्नति, पारिवारिक दिक्कतें, कुंडली मिलान, विदेश निवास या यात्रा, करियर आदि से जुड़ी सभी समस्याओं के सटीक उपाय जानें लाल किताब गुरु आचार्य पंकज धमीजा जी से।
संपर्क करें - +91 8384874114 / 9258758166

इस दशहरा अपनायें राशि के अनुरूप ये उपाय, मिलेगी आर्थिक समस्याओं व जीवन की अन्य बाधाओं से मुक्ति

Vijayadashmi (Dussehra) 2020 Remedies of Problems for All Zodiac Signs

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों का स्वामी ग्रह बृहस्पति माना जाता है। बृहस्पति को देवगुरु कह कर संबोधित किया जाता है। इस दिन जातकों को अपने आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ करना चाहिए। कर्क राशि के जातकों को इस दिन मंदिर में झाड़ू का दान करना चाहिए और मंदिर की साफ-सफाई आदि की क्रिया अगर संभव हो, तो वह भी कर ले।

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों को दशहरे के पर्व पर गरीबों व जरूरतमंदों के मध्य अन्य वस्त्र का दान करना चाहिए। इस दिन परोपकार के कार्य करें और पुण्य अर्जित करने का कार्य करें ताकि आपके भाग्य का उदय हो और आपके जीवन में सुख-समृद्धि व खुशहाली बरकरार रहे।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों को भगवान भैरव की पूजा आराधना करनी चाहिए। इस दिन भगवान भैरव को गुड़ से बने गुलगुले का भोग लगाएं और भगवान भैरव के मंदिर भी जाएं। इसके अतिरिक्त आप माँ आदि शक्ति जगदम्बा और भगवान श्री हरि विष्णु की भी पूजा आराधना करें।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों को भगवान श्री हनुमान की पूजा आराधना करनी चाहिए। इस दशहरे के पर्व के अवसर पर भगवान श्री हनुमान की विशेष पूजा अर्चना करें और अपने हाथों से बने 5 बेसन के लड्डू को भगवान श्री हनुमान को अर्पित करें। तत्पश्चात गरीबों तथा भूखों में लड्डू भी बांटे।

आगे पढ़ें बाकी राशियों के लिए उपाय...