विवाह, स्वास्थ्य, नौकरी, व्यापार, धन-सम्पत्ति, मकान, वास्तु, कोर्ट-कचहरी, संतान, शिक्षा, उन्नति, पारिवारिक दिक्कतें, कुंडली मिलान, विदेश निवास या यात्रा, करियर आदि से जुड़ी सभी समस्याओं के सटीक उपाय जानें लाल किताब गुरु आचार्य पंकज धमीजा जी से।
संपर्क करें - +91 8384874114 / 9258758166

Mars Transit 2 June 2021: मंगल कर रहा है कर्क राशि में प्रवेश जो डालेगा इन राशियों पर बेहद नकारात्मक प्रभाव

Mars Transit in Cancer (Kark Rashi) on 2 June 2021 will leave negative impacts on these Zodiac Signs

तुला राशि

मंगल के एकाएक कर्क राशि में प्रवेश कर जाने से कार्यक्षेत्र की दृष्टि से आपका यह समय चुनौतियों से भरा होगा, साथ ही दैनिक असमंजस से होकर गुजरेगा। तुला राशि वाले जातकों के लिए यह समय अमंगलकारी सिद्ध हो सकता है। इस दौरान उचित होगा कि अपने स्वास्थ्य संबंधी विकारों का निवारण जल्द से जल्द कर ले और अपना स्वास्थ्य बिगड़ने ना दें। हिम्मत और भरोसा कायम रखें, खुद को संभालने का प्रयत्न करें, कठिन से कठिन कार्य भी सुचारू रूप से संपादित होते रहेंगे।

कार्यक्षेत्र में अपने साथ वाले उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों से तालमेल बिठाकर रखें, सकुशल विचार एवं व्यवहार से उनका सहयोग प्राप्त करें। आपकी मेहनत का फल हो सकता है कि आपको थोड़ी देर से मिले, परंतु प्रयास से ही सब संभव है।

धनु राशि

यह समय कुछ ऐसा होगा जिसमे आपको अपने मन में खुद के प्रति चिंता का आभास होगा, इसलिए स्वयं के लिए थोड़े सजग हो जाएं और सभी नकारात्मक भावनाओं से ऊपर उठने का प्रयास करें।

स्वास्थ्य की दृष्टि से कोशिश करें कि सेहत की स्तिथि डगमगा ना पाए। अपने खानपान एवं दैनिक जीवनचर्या का विशेष ध्यान रखें। जब तक स्वस्थ्य नहीं होंगे, तब तक हीनता का भाव आपको खुद के करीब ही रखना चाहेगा।

विषाक्त पदार्थों, अग्नि के आवेश एवं चिकित्सकीय रूप से मिलने वाली दवाओं के बुरे परिणामों से बच कर रहे। नकारात्मकता को स्वयं के ऊपर इस कदर बिल्कुल हावी ना होने दें जिसके कारण आपका बहुत बड़ा नुकसान हो जाए।

कार्यस्थल पर साथ काम करने वाले कुछ लोगों से दुश्मनी के आसार बन रहे हैं। घर से बाहर निकलने पर आसपास के लोगों से थोड़ा सतर्क रहें, स्वयं का बचाव करें ताकि किसी षड्यंत्र का शिकार ना हो। घर से बाहर निकलने की स्थिति में यदि संभव हो तो किसी को अपने साथ लेकर जाएं।

कोर्ट-कचहरी एवं पुलिस थानों के मामले को बाहर ही सुलझा लें तो बेहतर होगा, इन सब विवादों में ना ही पड़े तो बेहतर रहेगा। आर्थिक रूप से आपका समय लगभग ठीक होगा, इस अंतराल आर्थिक तंगी का एहसास नहीं होगा। परंतु अपनी संपत्ति का बचाव एवं पैसों का रखरखाव सतर्कता के साथ करें तो बेहतर रहेगा। जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा होगा एवं इस तरह के जायदादी मामलों से मुक्ति मिलेगी।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए यह समय परेशानियों से भरा रहेगा। दांपत्य जीवन में कुछ अड़चने आ सकती हैं। जीवन साथी के साथ कुछ आपसी विवादों के कारण नकारात्मकता एवं अकेलापन का भाव दिन पर दिन महसूस हो सकता है।

यदि आप किसी सरकारी नौकरी की चाहत रखते हैं, तो आपके लिए समय अच्छा गुजरेगा और इस तरह के कार्य में आपको सफलता मिलने के आसार दिख रहे हैं। परंतु इस बात का ध्यान रखें कि आपसी विवादों में ना पड़े, संयम व खुद पर नियंत्रण बनाए रखें, आप अच्छा महसूस करेंगे।

विवाह संबंधित यदि कोई बातचीत चल रही है, तो इसमें अधिक समय लग सकता है।

यदि आप कहीं विदेशी कंपनी में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं या कहीं विदेश जाकर वहां की नागरिकता प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको इन कार्यों में सफलता मिल सकती है।

इस दौरान एक बात का अत्यधिक ध्यान रखें कि कोई भी योजना कार्यान्वित करने से पहले या कोई भी फैसला लेने या निर्णय बनाने से पहले कई बार सोच-विचार करके ही काम करें। अपनी कोई भी निजी योजना के बारे में यदि दूसरों को ना बताएं तो आपके लिए लाभकारी होगा।

इस दौरान खुद के साथ थोड़ा समय बिताएं। शारीरिक कष्टों से दूरी बनाकर रखें, योग, व्यायाम आदि का सहारा ले, इससे मानसिक तनाव से दूर रहेंगे।