विवाह, स्वास्थ्य, नौकरी, व्यापार, धन-सम्पत्ति, मकान, वास्तु, कोर्ट-कचहरी, संतान, शिक्षा, उन्नति, पारिवारिक दिक्कतें, कुंडली मिलान, विदेश निवास या यात्रा, करियर आदि से जुड़ी सभी समस्याओं के सटीक उपाय जानें लाल किताब गुरु आचार्य पंकज धमीजा जी से।
संपर्क करें - +91 8384874114 / 9258758166

16 अगस्त 2020 से मंगल करेगा मेष राशि में प्रवेश, जानिए क्या होगा इसका सभी राशियों पर प्रभाव

Mars Transit in Aries on 16 August 2020 Know Effects on All Zodiac Signs and Prediction

कन्या राशि

इस राशि के लिए मंगल के गोचर का अच्छा प्रभाव नहीं पड़ेगा। कोर्ट कचहरी के मामले को जल्दी निपटाना ही ठीक रहेगा अन्यथा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र या ऑफिस में षडयंत्र का शिकार होने से बचें। अपनी सेहत का ध्यान रखें और वाहनों को चलाते समय स्वयं को चौकन्ना व सावधान रखें। ससुराल पक्ष से संबंध अच्छे बनाकर रखें। इस दौरान आपके लिए घर या मकान खरीदने तथा अचानक ही धन-दौलत में वृद्धि का अच्छा योग रहेगा।

तुला राशि

तुला राशि में मंगल का गोचर कार्य या व्यापार की दृष्टि से लाभदायक साबित होगा। दिनभर व्यापार के कार्य में व्यस्त रहने वालों के लिए यह गोचर भगवान के आशीर्वाद समान है, परंतु ऐसे में आपको अपने व्यापार या कार्य को किसी से साझा करने या बांटने से बचना चाहिए। इस राशि के लोगों की शादी-विवाह की चर्चाओं में देरी हो सकती है। इस राशि के विद्यार्थियों के लिए परीक्षाओं में सफल होने की पूरी संभावना है और इस राशि के कई व्यक्तियों को यात्रा करने का शुभ अवसर मिलेगा।

वृश्चिक राशि

इस राशि के लिए कई मामलों में मंगल का गोचर सही और अच्छा साबित होने की पूर्ण संभावना है। परन्तु इस दौरान वृश्चिक राशि के लोगों को पैसे के लेन-देन, उधार या कर्ज से सावधान रहना चाहिए, नहीं तो आपका गया हुआ पैसा वापस आने की संभावना नहीं होती है। शासन और सत्ता का सही और अच्छा उपयोग करें। अपने स्वास्थ्य का विशेषतः ख्याल रखें और अपने पैरों को चोटिल होने से बचाएं। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।

आगे पढ़ें अन्य राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में