विवाह, स्वास्थ्य, नौकरी, व्यापार, धन-सम्पत्ति, मकान, वास्तु, कोर्ट-कचहरी, संतान, शिक्षा, उन्नति, पारिवारिक दिक्कतें, कुंडली मिलान, विदेश निवास या यात्रा, करियर आदि से जुड़ी सभी समस्याओं के सटीक उपाय जानें लाल किताब गुरु आचार्य पंकज धमीजा जी से।
संपर्क करें - +91 8384874114 / 9258758166

कन्या विवाह हेतु उपाय

astrology solutions for girls' wedding kanya ki shadi ke liye upay

बेटी की किलकारी गूंजते ही घर में खुशहाली के साथ पराये धन के आगमन का भी ख्याल आता है। हर माँ-बाप अपनी लाडली का खूब ख्याल रखते हैं और उसे बहुत सारा प्यार भी देते हैं। वे अपनी बेटी को पराया धन मान संजोकर महफूज रखते हैं और एक दिन उसका अपने हाथों से कन्यादान कर खुशी के नम आंखों से विदा करने की चाहत रखते हैं। अपनी लाडली के विवाह हेतु वे अनेकानेक सपने भी संजोते हैं, उसकी झोली में दुनिया भर की खुशियों को भर देना चाहते हैं।

जब उनकी लाडली विवाह के योग्य हो जाती है, तो उसके मन में भी विवाह का ख्याल आने लगता है और वो किसी मनचाहे राजकुमार के आंगन में डोली चढ़कर जाना चाहती हैं। वो हर रोज अपने राजकुमार से ख्वाबों में अपनी पूरी जिंदगी उसके बिताना चाहती हैं। पर कई बार हालात साथ नहीं देते ना चाहते हुए भी परिस्थितियां प्रतिकूल होने लगती है, ख्वाब टूटने लगता है और जज्बात बिखर जाते हैं। ऐसे में हमारा मन विचलित होने लगता है, हम धैर्य खो बैठते हैं।

माता-पिता पुत्री के भविष्य को लेकर चिंता में डूबे रहते हैं, तो वहीं पुत्री भी अपने भाग्य को कोस स्वयं को बोझ मानने लगती हैं। ऐसी परिस्थितियों में आपको हिम्मत एवं बुद्धिमत्ता से कार्य लेने की आवश्यकता है। आप भाग्य को कोसने की जगह परिस्थितियों को संभालने की चेष्टा करें। भौतिकवादी जगत में वैचारिक परिवर्तन लाने के साथ-साथ आध्यात्मिकता को अपनाने की चेष्टा करें। अपनी जन्म कुंडली को किसी श्रेष्ठ ज्योतिषी से दिखाकर ग्रहों की स्थिति को समझें एवं परखने की चेष्टा करें। साथ ही उसके अनुरूप ज्योतिषीय परामर्श को नियमतः अपनाने का प्रयत्न करें।

हालांकि आज हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे अचूक उपाय जिसे सभी राशि के जातक निःसंकोच अपना कर अपने जीवन के खुशियों का द्वार खोल सकते हैं। ये कुछ ऐसे सरल उपाय हैं जिसे हर पीड़ित अपनाकर अपने जीवन को खुशहाल बना सकता है। फिर देर किस बात की है, आइये जानते हैं कुछ ऐसे अचूक उपाय जिसे अपनाकर आप विवाह संबंधित समस्याओं का निवारण कर सकते हैं।

लड़की की शादी में आ रही बाधाओं को दूर करने के उपाय

  • अगर आपके विवाह में अनेकानेक अड़चनें आ रही हैं तो कन्या के पिता विवाह संबंधी वार्ता में अपनी पुत्री को नया वस्त्र प्रदान करें एवं उसी नए वस्त्र में विवाह संबंधी वार्ता को आगे बढ़ाएं।
  • शीघ्र विवाह हेतु आप अधिक से अधिक पीले रंग के वस्त्र ही पहने।
  • कन्या द्वारा नित्य प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती से अर्गलास्तोत्रम् का पाठ करने से उस पर देवियों की अनुकंपा बरसती है एवं शीघ्र विवाह के योग बन जाते हैं।
  • कई बार ग्रह-गोचर एवं अन्य सभी परिस्थितियां बेहतर होने के बावजूद भी वास्तु दोष के कारण विवाह संबंधी मसलों में अटकलें आती रहती है। इसके लिए कन्या प्रतिदिन वास्तु यंत्र की पूजा करें, साथ ही वास्तु दोष के सभी उपायों को अपनाये।
  • अगर विवाह संबंधी प्रस्ताव आने में रुकावट आ रही है तो कन्या को चाहिए कि वह हर बृहस्पतिवार को पीलें एवं शुक्रवार को सफेद रंग के वस्त्र का धारण करें।
  • कन्या शीघ्र विवाह हेतु हर गुरुवार को अपने नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर नहायें।
  • आप ग्रह-गोचरों की परिस्थितियों को अपने अनुकूल करने हेतु घर के पूजन स्थल पर नवग्रह यंत्र की स्थापना करें एवं कन्या उसका विधिवत कन्या पूजन करें।
  • शीघ्र विवाह हेतु कन्या हर बृहस्पतिवार को व्रत रखें एवं केले के वृक्ष की आगे घी का दिया जलाएं, साथ ही बृहस्पति के मंत्रों का जप करना आपके विवाह के लिए दशा-दिशाओं को अनुकूल बनाता है।
  • यदि आपके साथ विवाह संबंधी संपूर्ण मसले पूर्ण होने के पश्चात जैसे सगाई आदि हो जाने के पश्चात रिश्ते टूट जाते हैं, तो ध्यान रखें, जिस कक्ष में सगाई अथवा शादी संबंधी वार्ता हुई है, उस कक्ष में कोई भी चप्पल जूते लेकर प्रवेश ना करें। चप्पल जूते आदि जैसी वस्तुओं को कक्ष के बाहर बाई दिशा में ही उतार ले।
  • अगर कन्या किसी के विवाह आदि में सम्मिलित होती हैं, तो उसमें वे अवश्य ही हल्दी, मेहंदी आदि स्वयं भी लगाए माना जाता है। इससे कन्या के विवाह में शीघ्रता आती हैं।
  • सुशील एवं सुयोग्य वर की प्राप्ति हेतु कन्या को सोलह सोमवार का व्रत करना चाहिए। इससे माता पार्वती की कृपा उन पर बरसती है एवं भगवान शंकर समान योग्य वर की प्राप्ति होती है।
  • ऐसा माना जाता है कि सावन मास के प्रत्येक सोमवार को कन्या द्वारा व्रत करने से सुयोग्य वर की अवश्य ही प्राप्ति होती है। सावन मास का प्रत्येक सोमवार विवाहितों के सुखी जीवन एवं अविवाहितों के गुणवान वर की प्राप्ति हेतु अत्यंत लाभकारी होता है।
  • अगर कन्या मांगलिक हो तो उसे हर मंगलवार को मंगल-चंडिका स्त्रोत्र का पाठ करना चाहिए। इससे मांगलिक दोष दूर होते हैं एवं विवाह में शीघ्रता आती हैं, साथ ही हर शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करना आपके लिए सोने पर सुहागा के समान है।
  • विवाह संबंधी सभी प्रकार की समस्याओं के निवारण हेतु भगवान शिव एवं पार्वती की पूजा आराधना एवं अभिषेक को सर्वोत्तम उपाय माना जाता है। इसके लिये आप हर सोमवार को शिवलिंग पर दूध से अभिषेक करें। इससे जल्द ही विवाह से संबंधित सभी परेशानियां समाप्त होगी।
  • सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा आराधना एवं उपवास के साथ जरूरतमंदों में चावल दाल आदि का दान करना अत्यंत ही लाभकारी सिद्ध होता है।

उपरोक्त सरल उपायों को अपनाकर आप अपने जीवन में आ रहे विवाह संबंधी सभी समस्याओं का निवारण कर सकते हैं, किंतु उपरोक्त उपायों से अधिक आवश्यक यह है कि आप स्वयं पर आत्मविश्वास बनाए रखें एवं परिस्थिति अनुकूल वैचारिक परिवर्तन लाने की चेष्टा करें। चूँकि समझदारी एवं बौद्धिकता का प्रयोग ही सारे संकटों का मुख्य हल है।