आर्थिक जीवन
इस वर्ष मिथुन राशि के जातकों का आर्थिक जीवन सामान्य रहेगा। परिजनों की सेहत पर धन खर्च होने की संभावना है। अनावश्यक खर्चों को कम करने की कोशिश करें। वर्ष मध्य तक आपको आर्थिक तंगी आने पर आपके पिता द्वारा आर्थिक सहायता प्राप्त होगी। किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति की मदद से आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। वाहन की देखभाल पर आपका धन व्यय हो सकता है। वर्ष अंत तक आपके पास धन की कमी नहीं होगी एवं आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
करियर-व्यापार
कार्यक्षेत्र में आपके समक्ष आने वाली नई प्रतिस्पर्धा आपको और कुशल बनाएगी। विद्यार्थी विद्या प्राप्ति में कामयाब होंगे। आपका अपने कार्यस्थल में मनोबल बढ़ेगा एवं आप साझेदारी भी कर सकते हैं। इस कारण आप अपने प्रतिद्वंदियों को हराने में सक्षम होंगे। किसी भी विकट परिस्थिति में आपका परिवार सदैव आपके साथ खड़ा रहेगा। व्यापारिक यात्रा करने का योग हैं। अगस्त में काम में शिथिलता आने के बावजूद सकारात्मकता बनी रहेगी। व्यापार में लाभ होगा।
ये भी पढ़ें: आज का मिथुन राशिफल
पारिवारिक जीवन
परिवार में सामंजस्य बना रहेगा एवं वह आपके कार्यक्षेत्र में आपको पूर्ण सहयोग देंगे। घर पर कोई धार्मिक अनुष्ठान होने की सम्भावना है। बुजुर्गों का आशीष प्राप्त करें। सहोदर में प्रेम भाव बढ़ेगा। आप सामाजिक रूप से व्यस्त रहेंगे। बुजुर्गों की सेहत के कारण आप चिंतित रहेंगे। ससुराली पक्ष में मांगलिक कार्य में आप उत्साह पूर्वक हिस्सा लेंगे। छोटे बच्चो के लिए आप मार्गदर्शक बनेंगे।
प्रेम एवं विवाह
वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। नव दंपत्ति को संतान प्राप्ति की ख़ुशखबरी मिल सकती है। अविवाहित व्यक्ति आकर्षक का केंद्र बनेंगे। ऑफिस में कोई शख्स आपको पसंद आ सकता है। दांपत्य जीवन में नवीन ऊर्जा का संचार होगा। जीवनसाथी संग आपका रिश्ता और बेहतर बनेगा। अपमानित होने की साजिश की सम्भावना होने के कारण आप प्रेम संबंधों के प्रति सजग रहें। अपने जीवनसाथी साथ समय व्यतीत करें, यह समय प्रेम के लिए अति उत्तम है।
स्वास्थ्य
यह वर्ष स्वास्थ्य के सन्दर्भ में सामान्य रहेगा। साल के शुरुआती माह में आपको गरिष्ठ भोजन से परहेज करने की आवश्यकता है अन्यथा पेट सम्बंधित बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं। नियमित योग एवं प्राणायाम आपको मानसिक रूप से स्वस्थ रखेगा। उचित मात्रा में जल का सेवन करें। पुरे वर्ष सेहत अच्छी रहेगी परन्तु अक्टूबर माह में आप पर आलस्य हावी हो सकता है जिससे आपको थकान महसूस होगी। अतः सेहत के प्रति लापरवाही ना बरतें एवं खान पान का ध्यान रखें।
मिथुन राशि के राशिफल में आने वाले वर्ष 2020 के महीनों पर एक नजर:
जनवरीः व्यापारी, विद्यार्थी एवं नौकरी पेशा लोगों के लिए इस माह अधिक ध्यान देने की जरूरत है।
फरवरीः स्वयं के बारे में सोचें। नई ऊर्जा के साथ आने वाले लक्ष्यों को प्राप्त करें।
मार्चः किसी बात को लेकर ना बैठे, इसी सोच से आगे बढ़ें।
अप्रैलः कार्यक्षेत्र में किसी प्रकार की प्रतिस्पर्धा आपके लिए लाभकारी होगी।
मईः भावुक और भावनात्मक माह होने के कारन ध्यान करना लाभकारी होगा।
जूनः एक ऊर्जावान महीना है, कुछ नया कार्य शुरू कर सकते है।
जुलाईः भविष्य की योजना बनाने का सही समय है।
अगस्तः कठिन समय का सावधानी पूर्वक सामना करें।
सितंबरः अपने हितैषियों के साथ बात करें एवं प्रगति के नए रस्ते खोजें।
अक्टूबरः भविष्य को लेकर नए एवं महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं।
नवंबरः लोगों की मदद करके मानसिक शांति प्राप्त होगी।
दिसंबरः आपके लिए एक अच्छा महीना है।
संक्षेप में कहें तो मिथुन राशि के जातकों की लव लाइफ में प्यार और भावुकता रहेगी, धन में स्थिरता रहेगी और आपकी नौकरी आपको अच्छे परिणाम देंगी।