कुंभ वार्षिक राशिफल 2020

yearly kumbh (aquarius) rashifal 2020

आर्थिक जीवन

वर्ष 2020, कुंभ राशि के जातकों के लिए शुभ संकेत लेकर आया है। इस वर्ष आपके वेतन में वृद्धि होने की पूर्ण सम्भावना है। आय के एक से अधिक मार्ग आपके सामने खुलेंगे जो सफल भी होंगे। आपको आर्थिक निर्णयों को लेने में कोई कठिनाई नहीं आएगी। इस वर्ष आपको आर्थिक रूप से अत्यधिक सफलता प्राप्त होगी।

करियर-व्यापार

यह वर्ष आपके करियर के लिए अच्छा नहीं है। आपको कार्यक्षेत्र में असफलता मिल सकती है। आपको निराशा के कारण स्वयं से घृणा हो सकती है, अतः सुझाव है कि मन में हीन भावना ना लायें। ऐसे क्षण में स्वयं को असहाय न महसूस होने दें, स्वयं को संभालें एवं धैर्य से काम करें। इस वर्ष साझेदारी में शुरू किये गए व्यापार में लाभ मिलेगा। अतः अप्रैल से जून माह के मध्य साझेदारी की शुरुआत कर सकते है।

ये भी पढ़ें: आज का कुंभ राशिफल

पारिवारिक जीवन

यह वर्ष आपके लिए अच्छा साबित होगा। शुरूआती माह में अपने दोस्तों से मिलकर आपको आनंद की प्राप्ति होगी तथा आपका कहीं घूमने जाने का भी प्रोग्राम बन सकता है। अपने परिजनों से मिलने का मौका मिलेगा। किसी रिश्तेदार के घर विवाह समारोह में जाने की सम्भावना हो सकती है। मार्च माह में अपनी माता की सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है। अपने परिजनों से समय≤ पर बातचीत करते रहें। इस वर्ष आपको समाज में प्रतिष्ठित एवं सम्माननीय व्यक्तियों से भेट करने का अवसर मिलेगा, इससे आपके भी वृद्धि होगी। परिवार में संतुलन बनाये रखें तथा अपने माता-पिता की सेवा करें, मन को शांति मिलेगी।

प्रेम-विवाह

यह वर्ष 2020 कुंभ राशि के जातकों के प्रेम सम्बन्धों में मिश्रित परिणाम लाया है। इस वर्ष दांपत्य जीवन में कई कठिनाईयां आएंगी, परन्तु आपके रिश्ते पर कोई संकट नहीं आएगा। आपके जीवनसाथी को आपकी कई बातें एवं व्यवहार बुरे लग सकते है, अतः उन्हें बदलने का प्रयास करें। प्रेम सम्बन्ध की शुरुआत में स्वयं पर काबू रखें।

स्वास्थ्य जीवन

यह वर्ष आपके स्वास्थ्य को लेकर अच्छा नहीं है। आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है। इस वर्ष आपको स्वास्थ्य सम्बंधित कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। बाहर के खाने के सेवन का परहेज करें। अपनी दिनचर्या में कुछ सुधार करने से आपके स्वास्थ्य में कई लाभ मिलेगें।

कुम्भ राशि के राशिफल में आने वाले वर्ष 2020 के महीनों पर एक नजरः

जनवरीः कोई भी बड़े फैसले लेने से बचे एवं खुश रहने की कोशिश करें।

फरवरीः इस महीने आप अपने लिए सोचें ना की दूसरों के विषय में नहीं। प्रतिदिन ध्यान करें।

मार्चः इस माह जीवनसाथी से सहयोग मिलने की सम्भावना है।

अप्रैलः अपनी ऊर्जा को सही जगह केंद्रित करने की आवश्यकता है।

मईः किसी संक्रमण से ग्रसित होने की सम्भावना है, स्वास्थ्य पर ध्यान दें।

जूनः अपने विचारों को सिद्ध करने का सही समय है।

जुलाईः यह माह थोड़ा सुस्त शुरू होगा परन्तु समय के साथ नए अवसरों के मिलने की सम्भावना है।

अगस्तः अपने सभी सपनों को सिद्ध करने के लिए सर्वोत्तम माह है। 

सितंबरः नव दांपत्य जीवन की शुरुआत करने के लिए बहुत ही अच्छा समय है।

अक्टूबरः कठिनाइयों का सामना करें एवं उनको प्रगति के पथ की सीढ़ी बना कर आगे बढ़ें।

नवंबरः निजी संबंधों में आई परेशानियों अथवा कठिनाइयों को दूर करने के लिए उपयुक्त समय है। 

दिसंबरः यह माह आपके लिए आनंद एवं खुशियों से भरा हुआ है।

संक्षेप में कहें तो आपको स्वयं पर काबू रखने एवं अनुशासन में रहने की आवश्यकता है।