4 जुलाई 2021 राशिफल, आर्थिक मामलों में कुछ जातकों की समस्याएं आज होंगी खत्म

Horoscope Today Dainik Rashifal 4 July 2021 Astrology Prediction in Hindi

किन राशियों के जातकों की आर्थिक समस्याएं आज होंगी खत्म, आइये जानते हैं 4 जुलाई 2021 के दैनिक राशिफल द्वारा।

मेष राशि

कारोबार व कार्यक्षेत्र से जुड़े मसलों को लेकर आपका आज का दिन बढ़िया बना रहेगा। आर्थिक मामलों में भी आपका दिन बेहतर रहेगा। आज आप बेहतरीन लाभ की प्राप्ति करेंगे। वहीं आज कुछ विषय वस्तु को लेकर आपको कहीं यात्राओं पर भी जाना पड़ सकता है जो आपके लिए लाभकारी रहेगी।

वैवाहिक जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के लिए दिन कुछ ठीक नहीं है, आज आपके व आपके जीवनसाथी के मध्य मनमुटाव बना रहेगा। किसी बात पर झगड़ा हो सकता है। आप अपने जीवनसाथी को समझने की कोशिश करें, ना कि उसे ही हर हमेशा समझाते रहे। इससे रिश्ते और भी अधिक बिगड़ सकते हैं।

विद्यार्थियों के लिए दिन बेहतर रहेगा। आज आपकी शिक्षा-दीक्षा की बाधाओं का समापन होगा। आपको इसमें आपके माता-पिता की ओर से महत्वपूर्ण सहयोग की प्राप्ति होगी जिससे आप अपने लक्ष्य की ओर केंद्रित होकर सफलता की प्राप्ति करने में सफल हो पाएंगे।

आज आपके कुछ पुराने लंबे अरसे से अटके हुए कार्यों को पूर्ण करने हेतु आप अपनी तरफ से सक्रिय नजर आएंगे और इसके लिए अपनी ओर से प्रयास करेंगे। कुछ प्रयास आपके सफल व सार्थक भी हो सकते हैं।

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन ठीक नहीं रहेगा, आज आपका मन उदास रहेगा। आज आप अपनी इच्छाओं को कार्यभार व जिम्मेदारियों की वजह से परित्याग कर देंगे जिससे आपका मन आपके अंतः करण को कचोटता रहेगा।

दांपत्य जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के लिए भी आज का दिन ठीक नहीं रहेगा। आज आपके घूमने-फिरने जाने की जो भी योजनाएं होंगी, वे किसी अन्य कार्य की वजह से रद्द हो जाएगी जिससे आपका मन थोड़ा दुखी हो जाएगा।

आज आपको आर्थिक विषय वस्तु को लेकर काफी सतर्क रहने की आवश्यकता है। अपनी तरफ से कोई भी ऐसी लापरवाही ना करें जो आपके लिए किसी भारी परेशानी का सबब बने। संभावना है कि आपके द्वारा किसी भूल की वजह से कोई बड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है, अतः चौकन्ना रहे।

घर परिवार के वरिष्ठों की ओर से आज आपको पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। उनकी मदद से आप किसी महत्वपूर्ण परेशानी को बढ़ने से बचाकर उसे सुलझा पाने में सफल होंगे। हालांकि आज आपके घर परिवार के जनों में से कुछ दिन आपके प्रति सख्त रवैया दर्शा सकते हैं। वे अपनी ओर से कड़वे शब्द का इस्तेमाल आपके लिए कर सकते हैं, किंतु ऐसे स्थान पर आप उनकी बातों और भावनाओं को समझने का प्रयास करें। वे आपके हित के लिए ही अपनी ओर से बोल रहे हैं।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के मन में आज एक अजीब सी बेचैनी बरकरार रहेगी। आपका मन व्याकुल रहेगा। आज आपको कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने की आवश्यकता पड़ेगी, किंतु आप ऐसे निर्णय को ले पाने में भी अपने आपको असमर्थ महसूस करने लगेंगे।

कारोबार से जुड़े मसलों में आप अपनी ओर से जो भी कदम उठा रहे हैं, उसको लेकर सोच-विचार लें। अगर किसी निर्णय तक ना पहुंच पा रहे हैं तो वरिष्ठ व विशेषज्ञों से सलाह मशवरा कर ले। बिना सोचे विचारे उठाया गया कदम आपके कारोबार की स्थिति को प्रभावित कर सकता है।

धार्मिक क्रियाकलापों को लेकर आज आप अधिक सक्रिय नजर आएंगे। आज आप सामाजिक क्रियाकलापों में भी बढ़-चढ़कर अपनी ओर से अग्रणी भूमिका अदा करेंगे जिससे आपके मन की परेशानियों व बोझ में कमी आएगी और आप अपने आपको बेहतर महसूस करेंगे। आप इन सब पर अपना धन भी खर्च कर सकते हैं।

आज संध्याकालीन समय में आपके पिताजी के सेहत की स्थिति में थोड़ी गिरावट आ सकती है, इसलिए उनके स्वास्थ्य को लेकर सतर्क व जागरूक रहने की आवश्यकता है। आज अपना भी ख्याल रखें।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिले जुले परिणाम दर्शाने वाला है। आज आपको टीम वर्क करने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा जिस वजह से आपके कार्यकुशलता बेहतर होगी और आप अपने आपको बेहतर महसूस करेंगे। इस दौरान आपको कई नए लोगों से बेहतर अनुभव भी प्राप्त होंगे जो आपके लिए भविष्य में काफी लाभकारी साबित होंगी।

आज आपके खर्च में बढ़ोतरी हो सकती है। यह खर्च आपकी आर्थिक स्थिति को भी धीरे-धीरे प्रभावित करने लग जाएगा। अतः कोशिश करें कि अभी से अपने खर्च पर नियंत्रण स्थापित करने लग जाए और आमदनी तथा खर्च के मध्य एक संतुलन बनाकर रखें ताकि स्थिति बिगड़ने से बच सके।

वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे लोगों के लिए दिन बढ़िया बना रहेगा। आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं घुमाने-फिराने हेतु ले जा सकते हैं जिससे आपके जीवनसाथी काफी खुश नजर आएंगे।

आज आप अपनी संतान के भविष्य के बारे में भी विचार-विमर्श कर कुछ महत्वपूर्ण योजना बना सकते हैं। आप संतान के भविष्य के बारे में सोचते हुए धन संचय के कार्य को लेकर भी अपने आपको सक्रिय कर सकते हैं।

आगे पढ़ें बाकी राशियों का राशिफल...