किन राशियों के जातकों के आज सभी कार्य सरलतापूर्वक होंगे संपन्न, आइये जानते हैं 13 जुलाई 2021 के दैनिक राशिफल द्वारा।
मेष राशि
मेष राशि के जातकों पर आज आपका क्रोध हावी हो सकता है, कोशिश करें कि अपने स्वभाव में नरमी बरकरार रखें अन्यथा आपके रिश्ते बिगड़ सकते हैं। इससे घर परिवार का वातावरण भी बिगड़ जाएगा।
कार्यक्षेत्र में आज आपको सोच समझकर कार्य लेने की आवश्यकता है। आज आपकी किसी लापरवाही की वजह से कोई बड़ा नुकसान हो सकता है। आज अपने व्यवहार पर भी संयम रखें अन्यथा आपके उच्च अधिकारी आपके बर्ताव से काफी दुखी हो सकते हैं। वे आपको डांट फटकार भी लगा सकते हैं। आज अन्य किसी सहकर्मियों के साथ भी अनबन हो सकती है, अतः आप अपने आपको काफी संयमित व सौम्य में बनाए रखने का प्रयास करें।
आज आपका मन भी परेशान रहेगा, आप स्वयं को चिंतित महसूस करेंगे। आज सेहत की स्थिति में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
यदि आज आप यात्राओं पर जाने के बारे में विचार कर रहे हैं तो यात्राओं को टाल ही ही दे तो बेहतर रहेगा। आज आप मानसिक तनाव की स्थिति में रहेंगे, अतः संभावना है कि कोई दुर्घटना आदि घटित हो जाए।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए अचल संपत्ति से जुड़े विषय वस्तु को लेकर दिन ठीक नहीं है। ऐसे मसलों को आज टाल देना बेहतर रहेगा।
सरकारी योजनाओं से जुड़े मसलों में भी आज आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा जिस वजह से आपका मन हताश रहेगा।
आज आपके कारोबार की स्थिति भी बहुत बेहतर नहीं रहेगी, किसी ना किसी प्रकार से आपका नुकसान होता रहेगा। अतः आप अपने आपको काफी सतर्क रखे और हर गतिविधियों पर नजर रखें, साथ ही स्थितियों को अनुकूल बनाने हेतु प्रयासरत रहे।
आज आपके घर परिवार का वातावरण भी ठीक नहीं रहेगा, आपकी किसी भूल की वजह से पारिवारिक जनों को किसी बड़े नुकसान का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है, इससे परिवार में विवाद भी छिड़ सकता है जिससे आपका मन भी अशांत रहेगा और आप इन स्थितियों को देखकर काफी परेशान भी हो जाएंगे।
आज आपका दिन भी खर्चीला बना रहेगा। घर परिवार के किसी जन के सेहत की स्थिति ठीक नहीं रहेगी जिस पर काफी धन भी खर्च हो सकता है। ऐसे हालात में आप अपने मन में हौसला बना कर रखें और परिस्थितियों से जूझने का प्रयास करें, ना कि हताश हो जाए।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन शानदार रहेगा। आर्थिक विषय वस्तु को लेकर आपका दिन बेहतरीन परिणाम दर्शाने वाला है। आज आपको अचानक बेहतरीन लाभ की प्राप्ति हो सकती है जिससे आपका मन काफी खुशी से खिल उठेगा।
दोपहर के समय आपको अपने किसी पुराने मित्र से मुलाकात करने का बढ़िया अवसर प्राप्त हो सकता है जो आपके लिए कई प्रकार से सहायक साबित होंगे। आपको अपने पुराने मित्र से लंबे अरसे के बाद वार्तालाप कर काफी अच्छा अनुभव भी होगा।
आज कोशिश करें कि किसी पर आंखें मूंदकर भरोसा ना करें अन्यथा धोखाधड़ी जैसे हालात उत्पन्न हो सकते हैं और इससे आपका नुकसान हो सकता है। वहीं गृहस्थ वातावरण आज पहले की अपेक्षा बेहतर हो जाएगा। पुराने पारिवारिक, तनाव आदि के समाप्त हो जाने के योग नजर आ रहे हैं जिससे पारिवारिक जनों के मध्य सामंजस्य व स्नेह का भाव देखने को मिलेगा।
दांपत्य जीवन गुजार रहे जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा, आपको आपके जीवनसाथी की ओर से पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। विद्यार्थियों के लिए दिन ठीक नहीं रहेगा, आपको आर्थिक तंगी जैसे हालातों का सामना करना पड़ सकता है।
कर्क राशि
कर्क राशि के नौकरी-पेशा जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। आपके उच्च अधिकारी आज आपकी कार्य विधि व कार्यशैली से प्रसन्न नजर आएंगे। आज वे आपके कार्य की प्रशंसा भी कर सकते हैं, साथ ही आपके वेतन वृद्धि अथवा पदोन्नति के बारे में विचार कर सकते हैं।
शादीशुदा जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, आपके मन में खुशहाली बरकरार रहेगी। वहीं आज कुछ अविवाहित विवाह योग्य जातकों के रिश्ते निर्धारित हो सकते हैं। इस मसले में आपको कोई शुभकारी समाचार प्राप्त हो सकता है।
यदि आज आप किसी नए कार्य के आरंभ के संबंध में विचार कर रहे हैं तो ऐसे मसलों को लेकर आपका दिन अनुकूल बना हुआ है। हालांकि दस्तावेजों की जांच परख कर लें और कागजी कार्य में लापरवाही करने से बचें अन्यथा आपको किसी बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है जिससे आपको निराशा ही हाथ लगेगी।
आज आपके कुछ महत्वपूर्ण डील के बनते-बनते रह जाने के आसार हैं जिससे आपका मन परेशान हो उठेगा। हालाँकि इससे आपकी आर्थिक स्थिति प्रभावित नहीं होगी, अपितु आपके आर्थिक हालात सामान्य व बेहतर ही बने रहेंगे।
आगे पढ़ें बाकी राशियों का राशिफल...