मेष राशिफल
मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। कारोबार में सफलता मिलने के पूर्ण आसार है। कार्य में आपका मन लगेगा। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन प्रेम से भरा रहेगा, आज आप अपने जीवनसाथी के साथ घर-परिवार के मुद्दों पर चर्चा करेंगे एवं मिलकर एक-दूसरे के सहयोग से पारिवारिक माहौल को खुशहाल बनाए रखेंगे। कार्यक्षेत्र हेतु आज का दिन बढ़िया साबित होगा। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन कुछ ठीक नहीं है, किसी अन्य की वजह से आप के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न होगी। बेहतर होगा कि आप अपने प्रेम संबंधी मामलों में किसी तीसरे को अधिक हस्तक्षेप ना करने दें। सेहत की स्थिति मजबूत रहेगी जो आपकी क्षमता एवं शक्ति को बढ़ाएगी एवं दूसरों के समक्ष प्रकट कर परिचय भी बनेगी। घर-परिवार का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। इन सभी शुभ माहौल के बीच आपके घर में से किसी खास जन को स्वास्थ्य संबंधित समस्या उत्पन्न हो सकती है, उन्हें किसी प्रकार की पीड़ा से गुजारना पड़ सकता है।
वृषभ राशिफल
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन मान कुछ ठीक नहीं है। ग्रह गोचरों की स्थिति आपके लिए कमजोर वातावरण उत्पन्न कर रही है। आप स्वयं को मानसिक तनाव के बीच घिरा हुआ महसूस करेंगे। दिन-प्रतिदिन खर्च में हो रही बढ़ोतरी आपके लिए चिंता का विषय बनेगी। हालाँकि आमदनी के भी आसार हैं, अर्थात आप की आमदनी में भी वृद्धि रहेगी। इसके साथ-साथ आपका स्वास्थ्य भी बढ़िया रहेगा, आप स्वयं को चुस्त-दुरुस्त महसूस करेंगे। हालांकि कार्य क्षेत्र में आपको अत्यधिक मेहनत करने की आवश्यकता पड़ सकती है। नौकरी पेशा जातकों के स्थानांतरण के योग बन रहे हैं। घरवालों के साथ मिलकर आप किसी नए कार्य की शुरुआत करने का विचार करेंगे, संभवतः आपके द्वारा आरंभ किया जाने वाला यह कार्य आप को प्रगति दिलाएं। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन खुशनुमा रहेगा, वहीं प्रेम जीवन व्यतीत करने जातकों के जीवन में विभिन्न प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
ये भी पढ़ें: आज का दैनिक पंचांग 30 जून 2020
मिथुन राशिफल
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। आज आप अपना अधिक समय संतान के साथ व्यतीत करेंगे, अपनी संतान के साथ समय व्यतीत करने से आपको खुशी की अनुभूति होगी, साथ ही आप उनका पूरा ख्याल रखेंगे। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए खुशनुमा है। वहीं वैवाहिक जीवन में तनाव की रेखाएं उभरती हुई दिख रही है, आपके ग्रह गोचर आपकी वैवाहिक जीवन के प्रतिकूल प्रतीत हो रहे हैं। कारोबार में दिन बढ़िया रहेगा, आज आपको बेहतरीन नतीजे प्राप्त होंगे। सेहत की स्थिति में भी सुधार आ रहा है जिस वजह से आप अपने कार्यक्षेत्र में अधिक ध्यान देंगे, साथ ही मन भी प्रसन्न बना रहेगा। आज आपके कार्य की सराहना हो सकती है। कुल मिलाकर यह दिन आपके लिए बढ़िया साबित होगा, लगन से कार्य करें।
कर्क राशिफल
कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया है। आप अपनी आदत अनुसार चुनौतियों से जूझेंगे एवं हर विषम परिस्थितियों का डटकर सामना करेंगे, ऐसा करने से आपको अपार खुशी की अनुभूति होगी। घर-परिवार में प्रेम का वातावरण उत्पन्न होगा जिससे मन प्रसन्न रहेगा। घर में कुछ बेहतरीन लमहे व्यतीत करेंगे। पारिवारिक खुशहाली आपके मन की प्रसन्नता को बढ़ाने का कार्य करेगी। वहीं कारोबार के मामले में कुछ ठीक नहीं है, उतार-चढ़ाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। किसी प्रकार की समस्या से दो-चार होना पड़ सकता है। जबकि नौकरी पेशा लोगों के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन तनावपूर्ण रह सकता है। सेहत की स्थिति बढ़िया है। आज अपने आप को क्रोध में ना आने दें अन्यथा परिस्थितियां विपरीत हो सकती हैं।
सिंह राशिफल
सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। आज आपकी यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं, किंतु आपको इस यात्रा में अत्यधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। किसी ना किसी प्रकार से आपको शारीरिक पीड़ा उठाना पड़ सकती है। वाहन आदि स्वयं ना चलाएं, दुर्घटना होने के योग हैं। सेहत के मामले में दिनमान कुछ ठीक नहीं है, आप स्वयं को थका हुआ महसूस करेंगे। संभवत सिर दर्द, बुखार आदि से ग्रसित हो सकते हैं। आप के खर्च में वृद्धि होगी, अधिकाधिक फिजूल की वस्तुओं में व्यय होगा जिस वजह से आप का मन दुखी रहेगा। आमदनी के मामले में स्थिति बेहतर बनी रहेगी। घर-परिवार का माहौल शांतिपूर्ण है, एक-दूसरे के बीच प्रेम बना रहेगा। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिनमान कमजोर साबित होगा, जबकि वैवाहिक जीवन व्यतीत करने वाले जातक अपने जीवनसाथी से किसी विशेष तथ्य को साझा करने को उत्सुक नजर आएंगे, यह तथ्य आपके जीवनसाथी के लिए काम के साबित होगी।
ये भी पढ़ें: क्या करें क्या ना करें मंगलवार के दिन
कन्या राशिफल
कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया है। आर्थिक मामले में आपके लाभ के योग हैं। आज आपको भाग्य का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। आप जिस भी कार्य में हाथ लगाएंगे, आपको सफलता प्राप्त होगी। किंतु इस सफलता की प्राप्ति हेतु आपको उस योग्य लग्न एवं मेहनत करने की भी आवश्यकता है, अन्यथा भाग्य भरोसे नैया पार कर पाना संभव नहीं है। भाग्य केवल आपके कार्यक्षेत्र में आ रही अनावश्यक अड़चनों को दूर करने का कार्य करता है। इस राशि के प्रेम जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के लिए दिनमान ठीक नहीं है, आपके प्रियजन को स्वास्थ्य समस्या उत्पन्न होगी जो उनके लिए शारीरिक कष्ट तो आपके लिए मानसिक कष्ट का कारक रहेगा। वैवाहिक जीवन व्यतीत करने वाले जातको के जीवनसाथी को किसी प्रकार के बड़े लाभ की प्राप्ति हो सकती है। कारोबारियों के लिए दिन बढ़िया है, आप के लाभ के योग हैं। वहीं नौकरी पेशा जातकों के लिए भी आज का दिनमान बढ़िया साबित होगा। आज आपकी पदोन्नति के भी योग बन रहे हैं। भाग्य के सितारे की बुलंदी आपकी मेहनत को उचित परिणाम दिलाएंगे
तुला राशिफल
तुला राशि के जातकों के लिए आज का समय बढ़िया रहेगा। आपके सभी कार्य विधिवत तौर तरीके से संपन्न होंगे। कार्यक्षेत्र में आपका मन भी लगा रहेगा जिस कारण से आप अपने कार्य को सही तरीके से संपन्न करने में सफल होंगे। दिन बढ़िया है। आर्थिक मामले में आज का दिन लाभदायक है, आज आपके अचानक से धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं। आर्थिक स्थिति बेहतर होने की संभावना है। घर-परिवार में किसी बात को लेकर तनावपूर्ण वातावरण उत्पन्न होगा जिस को दूर करने हेतु आप कार्यरत दिखेंगे। नौकरी पेशा जातकों को आज बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति होगी, आपकी मेहनत रंग लाती नजर आएगी। अपने विरोधियों को लेकर अधिक चिंतित ना हो, उनकी चालबाजी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी, आप उन पर भारी पड़ेंगे। वैवाहिक जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के लिए दिन बढ़िया रहेगा, आपके बीच प्रेम में वृद्धि होगी। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन तनावपूर्ण रहेगा।
ये भी पढ़ें: मंगल के दोष को दूर करेंगे ये उपाय
वृश्चिक राशिफल
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिनमान कमजोर साबित होगा। आपकी सेहत की स्थिति में गिरावट आएगी, संभवत स्थिति नाजुक भी हो जाए। अपना अधिक से अधिक ख्याल रखें, किसी बात को लेकर आप मानसिक रूप से काफी तनावग्रस्त रहेंगे। यह तनाव आपके कार्यक्षेत्र हेतु बाधा उत्पन्न करने का कार्य करेगा। अपने मन को शांत रखने की चेष्टा करें। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के बीच प्रेम भाव विकसित होगा, आप अपने मन की दुविधा को अपने जीवनसाथी से साझा करेंगे जिससे आपका मन हल्का होगा, साथ ही जीवनसाथी की मदद से समस्याओं का समाधान भी निकल सकता है। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के पुराने कलह-क्लेश समाप्त होने की कगार पर हैं, आपके रिश्तों में में प्रेम भाव पुनः जागृत होगा। आपकी रिश्तो के संबंध में समझ विकसित होगी। घर-परिवार का माहौल सुखद रहेगा। वहीं संध्याकालीन वेला तक घर के किसी छोटे जन को भयावह स्वास्थ्य समस्या उत्पन्न हो सकती है जो घर-परिवार की मानसिक अशांति का कारण बनेगा।
धनु राशिफल
धनु राशि के जातकों का आज का दिन बेहतरीन रहेगा। आपकी आर्थिक उन्नति के आसार हैं, कहीं से धन आने की उम्मीद है जो आपके अटके हुए कार्यों को पुनः आरंभ करने हेतु आपको उत्सुक करेगा। आपने अपनी आर्थिक स्थिति के कारण जिस कार्य को रोक कर रखा हैं, वह कार्य आरंभ करेंगे। मन प्रसन्नता से खिला रहेगा। पारिवारिक माहौल समझदारी एवं साझेदारी से रहेगा, आप घर-परिवार के साथ बैठकर पारिवारिक हित संबंधित वार्तालाप करेंगे। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा, आपके बीच के पुराने तनाव समाप्त होने के योग दिख रहे हैं जो आपके लिए प्रेम वर्धक सिद्ध होगा। वैवाहिक जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के लिए दिन उतार-चढ़ाव से युक्त हैं, आप पारिवारिक समस्याओं को लेकर अपने गृहस्थ जीवन को तनावग्रस्त बना लेंगे। ऐसे स्थान पर आपको समझदारी जताने की आवश्यकता है, ना कि व्याकुल होने की। सेहत की स्थिति ठीक-ठाक रहेगी, किंतु आपको अपने खान-पान पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है।
मकर राशिफल
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला असर दिखाएगा। आपकी सेहत की स्थिति बिगड़ सकती है, आप मानसिक रूप से स्वयं को तनावग्रस्त महसूस करेंगे। पेट से संबंधित समस्या उत्पन्न होने के आसार हैं, आपको अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। अधिक तला भुना हुआ पदार्थ ग्रहण न करें। स्वास्थ्य वर्धक चीजों को अपने दिनचर्या में शामिल करें। कारोबार के मामले में दिनमान बढ़िया रहेगा, आपको बेहतरीन नतीजे की प्राप्ति होगी। आप अपने कार्यों को लेकर को केंद्रित नजर आएंगे। निजी प्रयास द्वारा सफलता मिलना तय है। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन बढ़िया रहेगा, आपको अपने प्रेमीजन के साथ समय व्यतीत करने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के बीच मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। आज आपका कारोबार गति पकड़ेगा, प्रगति के पथ पर आप अग्रसर नजर आएंगे।
कुंभ राशिफल
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिनमान कमजोर रहेगा। सेहत की स्थिति में गिरावट आएगी, आप स्वयं को परेशानियों से घिरा हुआ महसूस करेंगे। भाग्य भरोसे ही आपके कार्य बन सकते हैं, चूँकि विपरीत परिस्थितियों ने आपको इस प्रकार से घेर रखा है कि आप स्वयं को इससे उभारने में अक्षम महसूस करेंगे। घर-परिवार में माहौल सुखद रहेगा, आप अपना अधिक से अधिक समय परिवार के जनों के साथ व्यतीत करना पसंद करेंगे। घर-परिवार में आप के मान-सम्मान में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन मान बढ़िया रहेगा। साथ ही वैवाहिक जीवन व्यतीत करने वाले जातक अपने जीवनसाथी के साथ घर-परिवार से जुड़ी तथा कारोबार से जुड़े किसी विशेष तथ्य को साझा करेंगे जिसमें जीवनसाथी का सुझाव आपके लिए उन्नति कारक होगा। संतान को लेकर आप विचार विमर्श की स्थिति में नजर आएंगे।
मीन राशिफल
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव से युक्त रहेगा। आपके मन में विभिन्न प्रकार के विचार आएंगे, आप एक साथ अलग-अलग तथ्यों पर स्वयं को सोचने पर विवश कर देंगे जो आपके कार्यक्षेत्र हेतु बड़ी रुकावट बनेगा। आप कार्यक्षेत्र में अपना ध्यान केंद्रित कर पाने में कठिनाइयों का अनुभव करेंगे। आपकी मानसिक चिंताओं में वृद्धि होगी। कारोबार के मामले में दिनमान ठीक-ठाक बना रहेगा। हालांकि कार्यक्षेत्र को लेकर आपके मन में किसी प्रकार की दुविधा की स्थिति बनी हुई है। आमदनी में वृद्धि होने के योग बन रहे हैं। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिनमान थोड़ा कमजोर रहेगा। वहीं वैवाहिक जीवन की स्थिति कुछ ठीक नहीं है, जीवनसाथी से किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है, आपके बीच झगड़ा हो सकता है। शत्रुओं से जरा सावधान रहें, वे आप पर हावी होने की चेष्टा कर रहे हैं।