विवाह, स्वास्थ्य, नौकरी, व्यापार, धन-सम्पत्ति, मकान, वास्तु, कोर्ट-कचहरी, संतान, शिक्षा, उन्नति, पारिवारिक दिक्कतें, कुंडली मिलान, विदेश निवास या यात्रा, करियर आदि से जुड़ी सभी समस्याओं के सटीक उपाय जानें लाल किताब गुरु आचार्य पंकज धमीजा जी से।
संपर्क करें - +91 8384874114 / 9258758166

क्या करें क्या ना करें मंगलवार के दिन जिससे बजरंग बलि रहे प्रसन्न

kya karen kya naa kare mangalvar ke din

पवन पुत्र एवं केसरी नंदन, श्री राम दूत महाबली हनुमान जी का नाम प्रतिदिन याद करने से एक मनुष्य को सभी दुःख, भय एवं दोषों से मुक्ति मिलती है। मान्यता है कि हनुमान जी का जन्म मंगलवार को हुआ था, इसीलिए मंगलवार को महाबली की आराधना करने वाले भक्त के सभी दुःख एवं कष्ट दूर हो जाते है।

कहा जाता है कि हनुमान जी को श्री राम जी ने अमरता का वरदान दिया ताकि वह इस धरती पर हर युग में धर्म की रक्षा कर सकें। चाहे त्रेतायुग में श्री राम की लंका विजय में सहायता करना हो या द्वापरयुग के महाभारत संग्राम में अर्जुन के रथ की विजयपताका में विद्यमान हो सम्पूर्ण युद्ध का सञ्चालन करना, मारुतिनंदन परम पराक्रम तथा भक्ति भाव के धनि है।

हनुमानजी को पराक्रम, बल, सेवा और भक्ति का आदर्श माना जाता है। हनुमानजी इकलौते ऐसे देवता हैं, जो हर युग में किसी न किसी रूप में जगत में संकट मोचन बन कर सदैव हमारी सहायता करेंगे। शास्त्रों के अनुसार मंगलवार को शिवांश मारुतिनंदन जी की आराधना करने से उनकी विशेष कृपा अपने भक्तों पर बनी रहती है।

हम कई बार सुनते हैं कि मंगलवार के दिन सब कुछ शुभ एवं मंगल ही होता है। मंगलवार के दिन को विशेष तौर पर हनुमान जी से भी जोड़ा जाता है, और इस दिन उनकी विशेष पूजा भी की जाती है।

सप्ताह में जितने भी दिन होते हैं, उनमें से मंगलवार को सबसे ज्यादा उग्र दिन माना जाता है। प्रकृति के हिसाब से यह दिन अनिश्चितता का एक संयोग होता है।

कहते हैं मंगलवार के दिन यदि हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना और व्रत आदि किये जाए तो मनुष्य के ऊपर आए हुए मंगल दोष कट जाते हैं और जीवन में सभी तरह की समस्याओं का समाधान मिल जाता है।

मंगलवार के दिन को हम सभी बेहद शुभ मानते हैं क्योंकि मन में ऐसी आस्था होती है कि मंगल के दिन सब मंगल ही होगा। परंतु ऐसा नहीं है, हमारे दैनिक जीवन में चलने वाली कई क्रियाएं ऐसी होती हैं जो मंगलवार के दिन करना वर्जित होता है।

मंगलवार के दिन कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए जो आपके हित में ना हो। यदि इस दिन कुछ बातों का विशेष ध्यान रखा जाए तो आपको समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।

यदि आपको इस दिन किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी नहीं है तो आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें। तो आइए जानते हैं कि मंगलवार के दिन कौन से कार्य नहीं करने चाहिए और कौन से कार्य शुभ माने जाते हैं।

ये भी पढ़ें: मंगल के दोष को दूर करेंगे ये उपाय

कौन से कार्य मंगलवार के दिन किये जा सकते हैं

मंगल ग्रह को समर्पित यह दिन कुछ विशिष्ट कार्यों के लिए बेहद शुभ माना जाता है। जैसे ज्योतिष शास्त्र इस बात की अनुमति देता है, कि इस दिन भवन भूमि निर्माण, खरीद बिक्री, प्रतियोगिता, शौर्य एवं साहस प्रदर्शन जैसे कार्य आदि करने से कार्य सिद्ध होते हैं। अतः मंगलवार वाले दिन ही यदि अस्त्र- शास्त्र का अभ्यास, चल अचल संपत्ति, वैवाहिक क्रियाएं, एवं केस- मुकदमा जैसे कार्य शुरू करने से सफलता हासिल हो सकती है।

मंगलवार वाले दिन चमेली फूल के तेल में सिंदूर मिलाकर अंजनी पुत्र हनुमान जी को लगाने से विशेष लाभ की प्राप्ति होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी को चंदन लगाने का या चढ़ावा चढ़ाने का कार्य, पुरुष ही कर सकते हैं। इसके पीछे का कारण यह है कि हनुमानजी को बाल ब्रह्मचारी कहा जाता है जिनका स्पर्श केवल पुरुषों को ही करना चाहिए। ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होकर भक्तों को आशीर्वाद देते हैं, और उनकी सभी पीड़ा का निवारण करते हैं।

इस दिन को किसी प्रकार का लिया गया ऋण चुकाना शुभ माना जाता है। यदि आपने कभी किसी व्यक्ति से कोई पैसे उधार या फिर ऋण के तौर पर लिए हो तो, यदि मंगलवार के दिन अपना ऋण चुकाएंगे तो आपका कर्ज शीघ्रता से उतर जाएगा।

मंगलवार के दिन पूर्व, दक्षिण या फिर आग्नेय दिशा में की गई यात्रा मंगलकारी और सफल मानी जाती है। किसी भी तरह के बिजली उपकरणों या धातु या अग्नि से बने वस्तु की खरीद बिक्री करना सही माना जाता है।

उपरोक्त के अतिरिक्त निम्नलिखित बातों का रखें विशेष ध्यान

  1. प्रत्येक दिन की शुरुआत हमे हनुमान चालीसा के पाठ के साथ करना चाहिए, इससे हमे संकटों से मुक्ति मिलती है तथा हमारे मन मस्तिक्ष्य में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। परन्तु हो सके तो मंगलवार को 1 से अधिक बार हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
  2. हनुमान जी को प्रत्येक मंगलवार बेसन या बूंदी के लड्डू का भोग अवश्य लगाएं।
  3. सांयकाल रामचरित मानस के सुन्दरकाण्ड का पाठ करें। इससे आप पर तथा आपके परिवारजनों पर सदैव महाबली हनुमान जी की कृपा रहेगी।
  4. प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी पर सिंदूर तथा चमेली के तेल से बने चोले को अर्पण करें, इससे आपको समस्त दुखों से मुक्ति मिलती है।
  5. हनुमान जी के मंदिर में जा कर रामरक्षास्त्रोत का पाठ करने से सारे बिगड़े काम संवर जाते हैं, तथा अटके कामों की बाधा दूर होती है।
  6. कोई भी नया काम करने से पूर्व हनुमान जी के द्वादश नामों का स्मरण करें जो इस प्रकार हैः

’हनुमान, अंजनीसुत, वायुपुत्र,
महाबल, रामेष्ट, फाल्गुनसखा,
पिंगाक्ष, अमितविक्रम, उदधिक्रमण,
सीताशोकविनाशन, लक्ष्मणप्राणदाता, दशग्रीवदर्पहा।।’

क्या नहीं करें मंगलवार के दिन?

मंगलवार का दिन बाल ब्रह्मचारी हनुमान जी को समर्पित होता है, जिसे हम हिंदू मान्यता के अनुसार विशेष रूप से शुभ मानते हैं। इसीलिए कहा जाता है कि इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए किसी भी प्रकार का शारीरिक या प्रणय संबंध नहीं बनाना चाहिए। जितना अधिक हो सके इस तरह के कार्यों से इस दिन बचकर ही रहना चाहिए।

जाने अनजाने में या फिर जानबूझकर भी मंगलवार के दिन किसी भी प्रकार के मांसाहारी पदार्थ या मदीना जैसे नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से मन कलुषित होता है।

यदि आपके लिए संभव हो तो मंगलवार को नमक खाना छोड़ सकते हैं, इस दिन नमक ग्रहण करना स्वास्थ्य के दृष्टि से लाभकारी नहीं माना जाता है, अर्थात आपके स्वास्थ्य पर गलत असर पड़ता है। अपने कार्य में विघ्न ना आए इसके लिए इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तभी आपके सभी कार्य सिद्ध होंगे, इसीलिए स्वास्थ्य पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें। और यदि आप नमक खाना भी चाहते हैं तो सामान्य नमक की जगह पर सेंधा नमक का इस्तेमाल करना ज्यादा अच्छा रहेगा क्योंकि सेंधा नमक के खुद में ही कई सारे आयुर्वेदिक लाभ भी हैं। किसी व्रत में लगने वाला नमक भी सेंधा नमक की होता है, विशेष कार्य पर कभी भी सादे नमक का या फिर आयोडीन युक्त नमक का इस्तेमाल नहीं किया जाता।

मंगलवार का दिन शुभ होता है इसीलिए इस दिन किसी भी प्रकार के अपशब्द का उपयोग ना करें, और ना ही किसी ऐसी वाणी का प्रयोग करें जो दूसरों के हित में ना हो या दूसरों को कष्ट पहुंचाती हो।

इस दिन सब कुछ मंगल एवं मधुरता के साथ बोला जाए तो आपके लिए भी लाभकारी होगा। बुरे वचन बोलने से तो वैसे भी किसी का भला नहीं होता है, और ऊपर से मन में अशांति रहती है सो अलग। यदि मानसिक शांति चाहते हैं और अपना स्वास्थ्य अच्छा रखना चाहते हैं तो किसी भी प्रकार के कटु वचन का इस्तेमाल नहीं करें, और ना ही किसी से गाली गलौज करें। यदि क्रोध आ भी रहा है तो उस पर नियंत्रण करने की आवश्यकता है। अपने अत्यधिक क्रोध पर यदि लगाम लगा कर रखी जाए, तो मन में मधुरता का भाव रहता है और जीवन सुखद बना रहता है। यदि आप अत्यधिक क्रोध का कोई इलाज या उपाय नहीं ढूंढ पा रहे हैं, तो आपको बहुत तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है, या हो सके कोई विशिष्ट कार्य आपसे छूट जाए।

यदि आप इस दिन किसी व्यक्ति को कर्ज या उधार में पैसे देने जा रहे हैं, तो थोड़ा सावधान हो जाइए। इससे पहले कि आप अपने पैसे कहीं लगाएं, इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि मंगलवार का दिन तो नहीं हो क्योंकि इस दिन कर्ज में दिए गए पैसे वापस आपको मिलने में बहुत मुश्किल भी आ सकती है, या हो सकता है वह पैसे आपको कभी मिले ही नहीं। तो इस तरह के लेन-देन करने से पहले जांच परख अवश्य कर ले।