आज दिनांक 22 अगस्त 2020, दिन शनिवार सभी 12 राशि के जातकों के लिए क्या समय फल आया है, आइये जानते हैं आज के राशिफल द्वारा, जिसकी गणना चंद्र की स्थिति के आधार पर सटीक खगोलीय स्तिथियों, ग्रह नक्षत्रों के स्थान, दिन, तिथि आदि सभी को देखकर उनके अनुकूल की गई है। इसके माध्यम से हम आप तक आपके दैनिक भविष्य को पहुंचा कर, आपके उज्जवल दिनचर्या एवं सफल जीवन की कामना करते हैं। तो देर किस बात की है, आइये देखते हैं आज 22 अगस्त 2020 का राशिफल।
मेष राशि
आज शनिवार अर्थात भगवान शनि का दिन है। आज आपको अपने क्रियाकलापों में सकारात्मकता बरतने की आवश्यकता है। आपके द्वारा की गई छोटी सी भूल भी आपके लिए लंबा संकट उत्पन्न कर सकती है। शनि देव न्याय के देवता माने जाते हैं, अतः आपके द्वारा किए गए हर छोटे से छोटे गलत कार्यों का आपको भविष्य में बुरा परिणाम झेलना पड़ सकता है। आज आपके मन में किसी के प्रति ईर्ष्या द्वेष की भावनाएं रहेगी। आपके मन में अनेकानेक प्रकार के नकारात्मक को विचार उत्पन्न हो रहे हैं, इन सब पर आपको नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। आज आपकी मान हानि होने के आसार नजर आ रहे हैं। पारिवारिक जनों के साथ समरसता पूर्वक प्रेमवत व्यवहार बरते, अन्यथा रिश्तो में दरार बन सकती हैं। वहीं वैवाहिक जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के लिए आज का दिन कुछ ठीक नहीं है, आप के मध्य तनाव की स्थिति बनी रहेगी। जबकि प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी बढ़िया वाला है, आज आप एक दूसरे के साथ खुशी-खुशी प्रेम भरा जीवन व्यतीत करेंगे।
वृषभ राशि
कारोबार से संबंधित आपके मन में तत्काल कोई नवीन विचार उत्पन्न होगा जिस कारण आप अंतिम क्षण में अपने कारोबार से संबंधित किसी बड़े निर्णय को परिवर्तित कर देंगे। आज के दिन आपको छोटी दूरी की यात्राओं पर कई बार जाना पड़ सकता है जो आपकी व्यस्तता और थकान का कारण बनेगा। आप प्रतिबद्धताओं से स्वयं को घिरा हुआ पाएंगे। स्वयं को तनाव में ना आने दे, मानसिक रूप से स्वयं को संतुलित बनाए रखने की चेष्टा करें। आज आप सामाजिक कार्यों में अपनी सक्रियता को बरकरार रखेंगे, दूसरों के सहयोग हेतु जैसे कि विवाह संबंधित कार्यों में अपनी भूमिका अदा करना अथवा अन्य सामाजिक लोगों के हित से संबंधित कार्यों में स्वयं को लीन रखेंगे। छोटे भाई-बहनों को स्वास्थ्य संबंधित समस्या आ सकती है जिस वजह से संध्या कालीन बेला में आपका मन थोड़ा उदास एवं हताश हो सकता है। हालांकि बाद में जीवनसाथी की ओर से दी गई कोई खुशी की खबर आपके मन को प्रफुल्लित कर देगी।
आगे पढ़ें बाकी राशियों का दैनिक राशिफल...