आज दिनांक 11 अगस्त 2020, दिन मंगलवार सभी 12 राशि के जातकों के लिए क्या समय फल आया है, आइये जानते हैं आज के राशिफल द्वारा, जिसकी गणना चंद्र की स्थिति के आधार पर सटीक खगोलीय स्तिथियों, ग्रह नक्षत्रों के स्थान, दिन, तिथि आदि सभी को देखकर उनके अनुकूल की गई है। इसके माध्यम से हम आप तक आपके दैनिक भविष्य को पहुंचा कर, आपके उज्जवल दिनचर्या एवं सफल जीवन की कामना करते हैं। तो देर किस बात की है, आइये देखते हैं आज 11 अगस्त 2020 का राशिफल।
मेष राशि
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन मान बढ़िया रहने वाला है। हालांकि आज आप स्वयं को मानसिक तनाव के बीच महसूस करेंगे। दिन थोड़ा उतार-चढ़ाव से युक्त रहने वाला है, कई मामलों में आपको उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा। वहीं आर्थिक मामलों में दिनमान काफी बढ़िया रहने वाला है, आपके लाभ होने के आसार हैं। कार्य क्षेत्र में आपको बढ़िया परिणाम की प्राप्ति होगी। पुराने अटके कार्य बन जाएंगे। जो भी पुरानी समस्याएं व चुनौतियां थी, उनसे जूझ कर आप सफलता को हासिल कर पाने में सफल होंगे। भाग्य पक्ष भी आज आपका मजबूत रहने वाला है, अतः कार्यों में आपको अधिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। आमदनी में अच्छी खासी बढ़ोतरी हो सकती है। धार्मिक कार्यों में अपनी भागीदारी निभाएंगे जिससे आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। वहीं कारोबार के मामले में भी आज का दिन बढ़िया रहने वाला है, बढ़ोतरी व उन्नति के योग बन रहे हैं। वैवाहिक जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के लिए आज का दिन प्रेम भरा रहने वाला है। जबकि प्रेम जीवन व्यतीत कर रहा है, आपके मध्य कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती है।
वृषभ राशि
आज का दिन आपके लिए सामान्य बना रहेगा। हालांकि आपके खर्च में बढ़ोतरी होने के योग्य है जिस वजह से आपको मानसिक तनाव का भी सामना करना पड़ सकता है। किंतु वहीं दूसरी तरफ आपकी आमदनी में भी बढ़ोतरी हो जाने की वजह से आप कुछ स्थानों पर अपने खर्च को नजरअंदाज भी कर देंगे, अतः बढ़ती हुई आमदनी आपके तनाव को हटाने का कार्य करेगी। घर-परिवार का वातावरण खुशियों से भरा पूरा रहने वाला है, आप लोग साथ बैठकर आपस में बातचीत कर समय बिताएंगे एवं एक दूसरे के मध्य आ रही दूरियों को दूर कर पारिवारिक रिश्तों में मजबूती लाएंगे। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा कमजोर रहने वाला है। इसके अतिरिक्त वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के दांपत्य जीवन में भी कई प्रकार की परेशानियां आ सकती हैं, एक दूसरे के साथ स्वयं को परिपूर्ण महसूस करेंगे। वहीं कारोबार में आज आपको अच्छे नतीजे प्राप्त होंगे, व्यापार उन्नति के मार्ग पर आगे बढ़ेगें।
आगे पढ़ें बाकी राशियों का दैनिक राशिफल...