आज दिनांक 14 दिसंबर 2020 मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि और दिन सोमवार का है। 2077 प्रमादी विक्रम सम्वत है। सूर्य दक्षिणायण की स्थिति में उत्तर गोलार्द्ध में मौजूद है। शरद ऋतु है। अमावस्या तिथि रात 09 बजकर 48 मिनट तक चलायमान रहेगी, तत्पश्चात शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि का आरम्भ होगा।
आज सूर्य ज्येष्ठा नक्षत्र में रहते हुए वृश्चिक राशि मे संचार करेगा, वहीं चंद्रमा रात्रि 11 बजकर 30 मिनट तक वृश्चिक, तत्पश्चात धनु राशि में संचार करेगा।
सूर्योदय: सुबह 07 बजकर 05 मिनट पर।
सूर्यास्त: शाम 05 बजकर 24 मिनट पर।
चंद्रोदय: नहीं है।
चन्द्रास्त: शाम 05 बजकर 13 मिनट पर।
ये भी पढ़ें: सोमवार के मंत्र एवं उपाय, जानें कैसे करें भोले भंडारी की आराधना
नक्षत्र: ज्येष्ठा नक्षत्र देर रात्रि 11 बजकर 30 मिनट तक चलायमान रहेगा, फिर मूल नक्षत्र आरम्भ होगा।
योग: शूल योग अर्धरात्रि 12 बजकर 55 मिनट तक बना रहेगा, जिसके बाद गण्ड योग शुरू होगा।
करण: चतुष्पाद करण सुबह 11 बजकर 15 मिनट तक, फिर नाग रात 09 बजकर 48 मिनट (14 दिसंबर 00:46 am) तक बना रहेगा, जिसके बाद किंस्तुघ्न की शुरुआत होगी।
ये भी पढ़ें: मोती रत्न के लाभ और इसकी धारण विधि
आज के शुभ मुहूर्त
आज के अशुभ मुहूर्त