विवाह, स्वास्थ्य, नौकरी, व्यापार, धन-सम्पत्ति, मकान, वास्तु, कोर्ट-कचहरी, संतान, शिक्षा, उन्नति, पारिवारिक दिक्कतें, कुंडली मिलान, विदेश निवास या यात्रा, करियर आदि से जुड़ी सभी समस्याओं के सटीक उपाय जानें लाल किताब गुरु आचार्य पंकज धमीजा जी से।
संपर्क करें - +91 8384874114 / 9258758166

मूलांक 2 अंक ज्योतिष वार्षिक भविष्यफल 2021

Numerology Ank Jyotish Yearly 2021 Prediction for Natives with Number 2

वे जातक, जिनकी जन्म की तारीख 2, 11, 20 या 29 है, उनके लिए अंक ज्योतिष  शास्त्र के अनुसार मूल अंक 2 होता है। चंद्रमा ग्रह अंक 2 का स्वामी है।

जिस प्रकार चंद्रमा सुंदर, सौम्य तथा आकर्षण का केंद्र है, उसी प्रकार से वे व्यक्ति जिनका शुभ अंक 2 है, उनका आकर्षक, संवेदनशील तथा स्वभाव का अच्छा होता है। परंतु इनके अंदर एक कमी यह होती है कि ये बहुत ही जल्दी किसी की बातों से या भावुक हो जाते हैं और उन्हें अपने दिल से लगाकर खुद को अकेला महसूस करते हैं। इनकी सोच कभी-कभी नकारात्मक हो जाती है, जिससे ये अपने आस-पास की हर चीज को सकारात्मक न लेकर नकारात्मक ले लेते हैं और लोगों को इनका यही व्यवहार कभी-कभी खटक जाता है।

ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि मूल अंक 2 वाले व्यक्तियों की कल्पना करने या सोचने की शक्ति बहुत ही तीव्र या तेज होती है जिसके कारण ये किसी भी कार्य को हर किसी से हटकर नए तरीके से करने का निश्चय लेते हैं। इन लोगों को अकेले रहना बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है, इसलिए इनको काफी व्यक्तियों के साथ रहना, मिलना-जुलना तथा बातें करना बहुत ही अच्छा लगता है। इनको अपना कोई भी कार्य सबके साथ ही मिलकर करना पसंद होता है।

शुभ अंक 2 वाले व्यक्तियों के लिए इस साल 2021 में ये कुछ नया सीख सकते हैं, जैसे कि किस प्रकार खुद को अकेला न रखकर अपने दोस्तों व करीबियों के साथ मिलकर, रहकर, घूमकर तथा खेलकर खुश रहा जाए, एवं कैसे अपने जीवन से नकारात्मक भावों को हटाकर उन्हें सकारात्मक किया जाए। अतः इन्हीं सब बदलावों के साथ यह नया साल मूल अंक 2 वालों के लिए काफी लाभप्रद साबित होगा।

ये भी देखें: वर्ष 2021 के मुख्य हिन्दू त्योहार एवं व्रत

5 अंक के जोड़ वाला यह साल 2021 चंद्रमा जो कि मन का कारक है, तथा बुध जो कि बुद्धि का कारक है, के मिलन का योग बन रहा है। अतः इसीलिए इसके साथ मूल अंक 2 के जातकों के लिए कहा जा रहा है कि उनकी बुद्धि व मन के मिलन का भी समय आ गया है।

करियर/व्यवसाय

इस वर्ष में मूलांक 2 वाले जातकों के लिये नौकरी आदि के नए-नए साधन मिलेंगे। इसी के साथ आपको कई अच्छे मौके भी मिलेंगे, जहाँ पर आप अपनी काबिलियत को साबित कर सकेंगे। इस वर्ष आप बहुत कुछ नया भी सीखेंगे। इस वर्ष जो भी लोग अपना किसी भी प्रकार का नया व्यापार आरम्भ करना चाह रहे हैं, उनके लिए शुभ फलदायी रहेगा। आपका यह नया कार्य आपकी तरक्की में आपका साथ निभाएगा और इससे आप कामयाबी की ऊँचाइयों को छू सकेंगे।

यह साल आपको आपका कार्य आनंदित व खुश होकर करने में आपकी मदद करेगा। अपनी नौकरी से संबंधित कार्य में ही आपको यात्रा करने का अनोखा मौका भी मिल सकता है। अप्रैल-मई के महीने तक जातकों को अपनी मेहनत के अनुसार अपने सपनों अथवा मन की पसंदीदा नौकरी प्राप्त हो सकती है।

आपके लिए इस साल का अगस्त का महीना थोड़ा कठिनाइयों भरा भी हो सकता है। लेकिन किसी भी स्थिति में आपको अपनी नौकरी से गुस्सा नहीं होना है, अर्थात किसी भी प्रकार से नौकरी को हाथ से न जाने दें।

ये भी देखें: अपना वार्षिक राशिफल 2021 जानिए

आर्थिक स्थिति

यह साल 2021 जिसका जोड़ 5 अंक है, ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से यह मूल अंक 2 के व्यक्तियों पर धन की मानो बारिश ही कर देगा। यानी इस साल आपके धन की दशा अच्छी रहेगी। परंतु यह तभी संभव हो पायेगा, जब आप अपने खर्चों को कम करेंगे और सिर्फ अपनी जरूरतों का सामान ही सबसे पहले खरीदेंगे। यह वर्ष आपको खर्चा करने पर मजबूर करेगा, परंतु आपको अपने पैसों को हिसाब से खर्च करने की ही आवश्यकता है।

ऐसे जातक जो काफी समय से अपने नए घर को खरीदने के लिए थोड़ी-थोड़ी पूंजी इकट्ठी कर रहे हैं, उनके लिए यह साल घर खरीदने के लिए बहुत ही शुभ है। लेकिन मई से लेकर सितम्बर के बीच में यह न करें। साल के अंतिम दिनों में आपको वेतन द्वारा बहुत अधिक धन मिलने की संभावना है जिससे आप अपनी जरूरतों, शौंक आदि को पूरा कर सकते हैं। यह वर्ष आपके हर छूटे हुए कार्य को पूरा करवाएगा।

प्रेम / विवाहित जीवन

यह वर्ष आपके साथी के साथ आपके संबंधो को और भी मजबूत और प्रगाढ़ बनाएगा जिससे आप अपने प्रेमी/जीवनसाथी के साथ हमेशा रहें। प्रेमियों के लिए यह साल शुभ संकेत यह दे रहा है, आपकी शादी होने के बहुत से अवसर आएंगे।

वे व्यक्ति जिनके जीवन में अभी किसी साथी की कमी है, अर्थात वे जो अपने जीवन में एक दोस्त या साथी की तलाश कर रहे हैं, तो यह साल आपको आपके उस साथी या दोस्त से अवश्य मिलायेगा। शादीशुदा लोगों के जीवन में और अधिक खुशहाली आएगी, आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रसन्न होकर कई स्थानों पर यात्रा भी करेंगे जिससे आपके वैवाहिक जीवन में और भी विश्वास, प्यार और सम्मान बढ़ेगा।

शादीशुदा लोग साल के जुलाई के महीने में सावधानी से रहें ताकि किसी छोटी सी बात को लेकर भी आपस में मतभेद न हो। इस समय आप अपने साथी की बातों पर विश्वास करें और आपके साथी आपकी बातों पर अन्यथा किसी भी बात को लेकर गलतफहमी उत्पन्न होने की आशंका है। इसलिए सतर्क रहें। यदि किसी कारणवश ऐसा होता भी है, तो साल के अंत में सब तनाव, गलतफहमी आदि दूर हो जाएंगी और आपके वैवाहिक जीवन में खुशी की फिर से लहर दौड़ पड़ेगी।

सेहत

मूलांक 2 की जातकों की सेहत के लिए यह वर्ष बहुत ही अच्छा तथा मिला-जुला रहेगा। अर्थात जैसा आप अपनी सेहत के साथ चाहेंगे, वैसा ही होगा। आपको अपने खाने को समय पर खाना आवश्यक होगा, और प्रातःकाल उठकर भगवान के ध्यान के साथ-साथ ही योग करना भी आपकी सेहत के लिए बेहतरीन रहेगा।

आपको प्रतिदिन अधिक कार्य करने की वजह से मानसिक तनाव की समस्या भी हो सकती है जिसके लिये आपका अकेले होने की बजाय आपके दोस्तों और करीबियों के साथ रहना और समय बिताना आवश्यक है। इससे आपका मानसिक तनाव बिल्कुल गायब ही हो जाएगा, साथ  साथ ही आपकी सेहत भी ठीक रहेगी।