मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुल मिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।
आज दिनांक 06 अक्टूबर 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 6 है तो वही भाग्यांक 2 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।
अंक- 1
व्यापारियों के लिए आज का दिन कुछ ठीक नहीं है। कारोबार में आज आपके नुकसान होने के आसार नजर आ रहे हैं, अतः आपको काफी सतर्क रहने की आवश्यकता है। आज आप अपने कार्यक्षेत्र में खूब मेहनत करेंगे, परन्तु बावजूद इसके आपको सफलता प्राप्त करने में अनेकानेक प्रकार की चुनौतियां का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में आपको डटकर टिके रहने की आवश्यकता है और स्वयं पर आत्मविश्वास बनाए रखने की भी जरूरत है। आज आपके शत्रु आपके विरुद्ध अनेकानेक प्रकार के षड्यंत्र रच सकते हैं, आपको उनसे भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। घर परिवार का माहौल कुछ विशेष ठीक नहीं रहेगा, मनमुटाव की स्थिति बनी रहेगी। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के मध्य के आज तनाव समाप्त होने के आसार नजर आ रहे हैं।
अंक - 2
नौकरी पेशा जातकों के लिए आज का दिन काफी लाभप्रद रहने वाला है।। जो लोग सरकारी नौकरी हेतु प्रयासरत है, उनके लिए आज कोई बढ़िया सुनहरा अवसर आ सकता है। गृहस्थ माहौल में पहले की अपेक्षा थोड़ा बहुत तनावग्रस्त हो सकता है, पारिवारिक सुख व खुशहाली में कमी आएगी। आज आपके व आपके पुत्र के मध्य किसी तथ्य को लेकर हो बहसबाजी हो सकती है। स्वास्थ्य की दृष्टि से आज आपको जोड़ो व घुटने में तकलीफ रह सकती है। युवाओं के लिए आज का दिन काफी बढिया रहने वाला है, आज आपके कार्य हेतु किए जा रहे प्रयास सफल होने के आसार नजर आ रहे हैं। प्रेम जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के रिश्ते आज पहले की अपेक्षा बेहतर होंगे। किसी नजदीकी की ओर से कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा जिससे मन प्रफुल्लित हो जाएगा।
ये भी देखें: आज का वृश्चिक राशिफल जानिए
अंक - 3
प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जो भी जातक प्रेम विवाह हेतु इच्छुक है, अथवा आज प्रेम विवाह से संबंधित प्रस्ताव आदि प्रस्तुत करने जा रहे हैं, तो आज आपके समक्ष समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। कोशिश करें कि ऐसे मसलों को आज के लिए टाल दिया जाए, तो ही बेहतर है। पारिवारिक वातावरण पहले की अपेक्षा कम खुशहाल नजर आएगा। गृहस्थ माहौल व स्थिति में थोड़ी बहुत नकारात्मकता आएगी। वही घर में किसी प्रकार के भौतिक सुख-सुविधाओं की वस्तु की खरीददारी हो सकती है जो पुनः पारिवारिक माहौल को खुशहाल कर देगी। सेहत की स्थिति आज कुछ खास ठीक नहीं है, आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है। आज कार्य क्षेत्र पर किये जा रहे सभी कार्यों को सुनियोजित तरीके से व्यवस्थित करने की आवश्यकता पड़ सकती है।
आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...