विवाह, स्वास्थ्य, नौकरी, व्यापार, धन-सम्पत्ति, मकान, वास्तु, कोर्ट-कचहरी, संतान, शिक्षा, उन्नति, पारिवारिक दिक्कतें, कुंडली मिलान, विदेश निवास या यात्रा, करियर आदि से जुड़ी सभी समस्याओं के सटीक उपाय जानें लाल किताब गुरु आचार्य पंकज धमीजा जी से।
संपर्क करें - +91 8384874114 / 9258758166

दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यफल 28 नवंबर 2020

Daily Numerology Prediction 28 November 2020 Ank Jyotish Bhavishya

आज दिनांक 28 नवंबर 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 1 है तो वही भाग्यांक 7 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।

अंक - 1

आज लंबे अरसे के बाद पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है जिससे आपका मन प्रसन्नता से खिल उठेगा। कारोबार को लेकर आज का दिन आपका थोड़ा मध्यम रहने वाला है, आपको अपनी ओर से हालात को बेहतर बनाने हेतु बहुत प्रयास करना पड़ेगा, तभी परिस्थितियां बेहतर हो पाएंगी। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को प्रियजन की ओर से कोई सुंदर उपहार प्राप्त हो सकता है। आज आपको अपने कारोबार में सहकर्मियों व सहयोगी आदि का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। लंबे समय से चली आ रही किसी समस्या का आज कोई समाधान निकल सकता है।

अंक - 2

आज आप अपने कार्यक्षेत्र में परिवर्तन हेतु विचार कर सकते हैं, संभवत आप किसी नए कार्य को लेकर क्रियाशील भी हो जाएं। आप अपनी बनाई हुई योजनाओं को लेकर काफी सकारात्मक और सक्रिय नजर आएंगे। आप अपनी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु अथक प्रयास करेंगे। वहीं आपकी निजी संबंधों व रिश्तेदारों आदि के साथ संबंध बेहतर नहीं रहेंगे, आपका आज का दिन रिश्ते-नाते को लेकर समस्याओं से भरा रहने वाला है। वहीं शेयर बाजार में निवेश करने हेतु आपका आज का दिन काफी लाभकारी साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें: जांनिये कान्हा के जीवन की संपूर्ण कथा केवल तीन रोचक तथ्यों से

अंक - 3

दिन आपका काफी लाभदायक रहने वाला है, आपकी आमदनी में बढ़ोतरी हो सकती है। आज आप खूब धन अर्जित करेंगे, हालांकि बावजूद इसके आपके मन में किसी प्रकार की आशंका व दुविधा आदि पनप सकते हैं। आर्थिक मसलों से जुड़ी समस्याओं को लेकर आपको धैर्य धरकर बौद्धिकता से कार्य लेने की आवश्यकता है, जल्दबाजी में कोई भी निर्णय ना लें। आज कुछ नौकरी-पेशा जातकों के स्थानांतरण होने के आसार नजर आ रहे हैं।

अंक - 4

प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आप अपने संबंध के विस्तार हेतु प्रयासरत रहेंगे। वहीं कारोबार में अनेकानेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण स्थापित करने की आवश्यकता है, आपकी वाणी में आई गिरावट आपके रिश्ते को बिगाड़ सकती हैं। आज आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होने के आसार नजर आ रहे हैं। आज आपको अपने जीवन अथवा कार्यक्षेत्र आदि से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ सकते हैं, ऐसे में आपको धैर्य धरकर संयम और सूझबूझ से कार्य लेने की आवश्यकता है।

अंक - 5

आर्थिक मसलों को लेकर आपका आज का दिन समस्याओं से भरा रहेगा। आपको अपने खर्च पर नियंत्रण स्थापित करने की आवश्यकता है, फिजूल के तथ्यों पर अपना धन व्यय ना करें। खर्च को लेकर नियोजित तरीके से चलना आपके लिए तत्कालीन समय में अत्यंत आवश्यक है। आज आपका मन काफी विचलित रहेगा, कई प्रकार के विचार मन में चल रहे होंगे। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन कुछ ठीक नहीं रहेगा। आपके संबंध में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। आज नए वाहन की खरीदारी हेतु आपका दिन बढ़िया रहने वाला है। कुछ जातकों की आमदनी के नई-नई स्रोत विकसित हो सकते हैं।

अंक - 6

आज आपके स्वास्थ्य की स्थिति कुछ ठीक नहीं रहेगी, मौसमी प्रभाव आप पर हावी हो सकता है। सर्दी-जुकाम, बुखार आदि जैसे समस्याओं से आप ग्रसित रह सकते हैं। मौसम परिवर्तन के अनुरूप आप अपने दिनचर्या में परिवर्तन करें, गर्म कपड़े पहने और गर्म वस्तुओं का प्रयोग करें। आज आप अपनी जीवन व कार्य क्षेत्र आदि से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं जिसमें आपको अन्य जनों का हस्तक्षेप बिल्कुल पसंद नहीं आएगा। आज आपको चेष्टा करनी चाहिए कि स्वयं को विवादों से दूर रखें, साथ ही किसी से वाद-विवाद ना करें। संतान की ओर से आप को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें: राहु-केतु के दुष्प्रभाव से बचाएंगे भगवान् काल भैरव

अंक - 7

कुछ जातकों के लिए आज का दिन काफी लाभकारी व अवसर प्रदायक साबित हो सकता है। आज आपके इंटरव्यू आदि के लिए कॉल आ सकता है। कई जातकों को नई नौकरी मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में आपके उच्च अधिकारी से संबंध काफी बेहतर हो सकते हैं जिससे नई प्रोजेक्ट डील आदि के साइन होने के आसार हैं। विद्यार्थियों के लिए भी आज का दिन काफी बढ़िया रहने वाला है, आप यदि प्रतियोगिता परीक्षा दे रहे हैं तो आपको बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति हो सकती है, साथ ही आज आपको किसी विशिष्ट विशेषज्ञ आदि का मार्गदर्शन प्राप्त हो सकता है। शाम ढलते-ढलते आप स्वयं को काफी थका हुआ महसूस करने लगेंगे।

अंक - 8

आप अपने कार्य क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन देंगे। आपके द्वारा की गई गतिविधियां क्रियाकलाप प्रोजेक्ट आदि का तरीका प्रेजेंटेशन सब को बहुत पसंद आएगा।  आपके सहकर्मी आप से सीखने हेतु प्रयासरत नजर आएंगे, वे आपके तथ्यों पर सकारात्मक तौर पर अपनी नजर बनाए रखेंगे और आप से अपने संबंध बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रह जातक आज कहीं बाहर घूमने फिरने जाने हेतु योजनाओं का निर्धारण कर सकते हैं। आज कई जातकों के मान-सम्मान को लेकर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो सकता है, आपके मान सम्मान पर आंच आने के आसार दिख रहे हैं। वहीं साझेदारी के कारोबारियों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, आपको आपके साझेदार का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा।

अंक - 9

आज धार्मिक क्रियाकलापों की ओर आपका मन अग्रसारित होगा, आप किसी धार्मिक स्थल की यात्रा हेतु जा सकते हैं। किसी नई पुस्तक आदि की खरीदारी करेंगे। आपका ध्यान पढ़ाई लिखाई व ज्ञान वर्धन से जुड़े तथ्यों की ओर लगा रहेगा। वहीं कानूनी मसलों को लेकर आपका आज का दिन कुछ ठीक नहीं रहेगा। हालांकि समस्याएं दिन के ढलते-ढलते धीरे-धीरे कम होने लगेंगी। कार्यक्षेत्र को लेकर आपका आज का दिन बढ़िया रहने वाला है। आपको आपके कारोबार में कई नए बेहतरीन अवसर प्राप्त हो सकते हैं। आज आप किसी बहुमूल्य वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं।

क्या होता है मूलांक?

मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुल मिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।